Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Coronavirus
Claim
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कोरोना वायरस की मदद के लिए अपने सभी होटलों को अस्पतालों में बदल दिया है।
क्या है वायरल दावा?
भारत में आज कोरोना वायरस के 22 नए मामले सामने आए हैं। इससे कुल संक्रमितों की संख्या 258 तक पहुंच गई। ऐसे में सोशल मीडिया पर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं। Instagram पर दावा किया जा रहा है कि फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो, कोरोनावायरस के कारण अपने सभी होटलों की चैन को अस्पताल में बदलने जा रहे हैं।
Verification
फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो को लेकर सोशल मीडिया पर एक दावा वायरल हुआ है, जिसमें कहा जा रहा है कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कोरोनावायरस पीड़ितों की मदद के लिए अपने सभी होटलों को अस्पतालों में बदल दिया है, डॉक्टरों और कर्मचारियों का भुगतान भी खुद कर रहे हैं। इंस्टाग्राम पेज क्रॉनिकल की यह पोस्ट वायरल हो रही है।
‘Cristiano Ronaldo’s Hotel Calls Transforming into Hospital’
देखा जा सकता है कि ट्विटर पर वायरल दावे को कई यूजर्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।
Christiano ronaldo transforms his pestana cr7 hotels to hospitals where patints will be treated for free!
Cr7 the man! pic.twitter.com/keY9Ndl4Nr— нєямαη νι¢тσя ☆ (@HermanVicta) March 15, 2020
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने कुछ कीवर्ड्स की मदद ली, जिसके बाद हमें कुछ परिणाम मिले। कई पश्चिमी मीडिया ने इस वायरल दावे के बारे में रिपोर्ट लिखी है। इस वायरल दावे पर पहली खबर स्पेनिश अखबार MARCA द्वारा प्रकाशित की गई थी। इसके बाद, कई समाचार संगठनों ने इस मुद्दे पर अपनी रिपोर्ट प्रकाशित की। इस वायरल दावे को फैलाने वाली रिपोर्ट दिव्यभास्कर, India Today, MARCA आदि जैसे समाचार संगठनों द्वारा प्रकाशित की गई थी।
हमने वायरल दावे को जांचना शुरू किया तो हमने पाया कि पत्रकार Kristof Terreur जो कि (डच) Dutch अखबार में संवाददाता, Het Laatste Nieuws, Filipe Caetano पुर्तगाल स्थित चैनल TVI में विदेशी मामलों के संपादक (foreign affairs editor at Portugal based channel) हैं, उन्होंने कई मीडिया आउटलेट्स द्वारा किए गए दावों को गलत बताया।
Reported as fake in Portugal, in the meantime deleted by Marca (who made it a viral story). https://t.co/Iq7QAkDImD
— Kristof Terreur (@HLNinEngeland) March 15, 2020
Mais uma fake news. Isto não é verdade. Mas porque é que os jornalistas não fazem o trabalho da forma como aprenderam (confirmar as informações, o que dá trabalho) e só seguem o que surge em fontes não fidedignas? https://t.co/YzUGAoBw1x
— Filipe Caetano (@filicaetano) March 15, 2020
न्यूज़ ऐजेंसी Republic World, ESPN Sports, Insider आदि ने इस मुद्दे को समझाते हुए एक समाचार रिपोर्ट प्रकाशित की है। जिसमें पुर्तगाल (Portugal) स्थित क्रिस्टियानो रोनाल्डो के सलाहकार ने खुलासा किया है कि वायरल दावा भ्रामक है। वायरल दावे में रोनाल्डो की जिस कंपनी के साथ बात चल रही है उसका क्रिस्टियानो रोनाल्डो से कोई लेना-देना नहीं है। इसके अलावा, कोरोनावायरस के कारण किसी भी होटल को अस्पताल में नहीं बदला जाएगा जैसा कि वायरल पोस्ट द्वारा दावा किया जा रहा है।
वायरल पोस्ट में किए गए दावे पर मिले सभी नतीजे साबित करते हैं कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने होटलों को अस्पताल में बदलने का आदेश नहीं दिया है। इस बात का खुलासा रोनाल्डो के एडवाइज़र द्वारा किया गया है।
Tools Used
Result: False
(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)
Neha Verma
April 18, 2020
Neha Verma
June 9, 2020
Neha Verma
June 5, 2020