Authors
Claim:
लॉक डाउन का सही ढंग से पालन नहीं करने पर मध्य प्रदेश सरकार 1 अप्रैल, 2020 से सभी घरों में ताला लगाएगी।
जानिए क्या है वायरल दावा:
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लागू किया है। ऐसे में हमारे आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर पर मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जारी एक शासकीय पत्र की सत्यता जानने के लिए अनुरोध किया गया था। वायरल स्क्रीनशॉट में दावा किया जा रहा है कि मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार ने लॉकडाउन का पालन न होने की वजह से सभी घरों को 1 अप्रैल, 2020 से ताला लगाने का आदेश दिया है। साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि सरकार द्वारा जरूरतमंदों को जरूरी सामान भी मुहैया कराया जाएगा और अगर इसके बावजूद भी कोई व्यक्ति बाहर देखा गया, तो उसे तत्काल गोली मार दी जाएगी।
Verification:
वैश्विक महामारी (COVID-19) के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन लागू कर दिया है। हालांकि कुछ रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि लॉकडाउन की सीमा बढ़ सकती है। लेकिन कैबिनेट सचिव राजीव गौबा का कहना है कि लॉकडाउन को बढ़ाने की सरकार की कोई योजना नहीं है। वहीं देश में कोरोना वायरस के अभी तक कुल 1071 मामले सामने आए हैं जिनमें से 100 लोग ठीक हो चुके हैं। इस घातक वायरस की चपेट में आने से अभी तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है।
I’m surprised to see such reports, there is no such plan of extending the lockdown: Cabinet Secretary Rajiv Gauba on reports of extending #CoronavirusLockdown (file pic) pic.twitter.com/xYuoZkgM5e
— ANI (@ANI) March 30, 2020
देखा जा सकता है कि वायरल दावे को फेसबुक पर कई यूजर्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।
व्हाट्सएप और फेसबुक पर वायरल हो रहे दावे को हमने कुछ कीवर्ड्स की मदद से खंगाला। नीचे देखा जा सकता है कि हमें वायरल दावे से संबंधित कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली।
अधिक जानकारी के लिए हमने ट्विटर खंगाला। जांच के दौरान हमें Jansampark MP द्वारा किया गया एक ट्वीट मिला। जिसमें हमने जाना कि मध्य प्रदेश सरकार ने ऐसा कोई निर्देश जारी नहीं किया है। इस बात का खंडन मध्य प्रदेश सरकार ने अपने जनसंपर्क विभाग ट्विटर हैंडल से किया है।
#COVID19 संक्रमण से उत्पन्न संकट के हालात में सोशल मीडिया पर झूठी खबर और अफवाह फैलाकर लोगों में तनाव बढ़ाने की कोशिश की जा रही है।
आप ऐसी अफवाहों से बचें। तथ्यपूर्ण और वास्तविक सूचना @JansamparkMP और वेरिफाइड शासकीय सोशल मीडिया अकाउंट से ही प्राप्त करें।#IndiaFightsCorona pic.twitter.com/eMZes6kdo6
— Jansampark MP (@JansamparkMP) March 28, 2020
वायरल तथ्यों का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने व्हाट्सएप और फेसबुक पर वायरल हो रहे दावे को गलत पाया है। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लॉकडाउन से संबंधित कोई ऑर्डर नहीं दिया गया है। लोगों को भ्रमित करने के लिए फर्ज़ी ऑर्डर शेयर किया जा रहा है।
Tools Used:
Google Keywords Search
Twitter Search
Facebook Search
Result: False
(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)