Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Coronavirus
कोरोना वायरस की वैक्सीन (corona vaccine) को लेकर रोजाना नई-नई अफवाहें सोशल मीडिया पर फैल रही हैं। अब वैक्सीन को बनाने वाले बायोएनटेक के सह-संस्थापक प्रो. उगुर साहिन को लेकर भी कई दावे किए जा रहे हैं। इस समय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक अप्रवासी तुर्की के परिवार की फोटो खूब वायरल हो रही है। इस फोटो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि ये फोटो प्रो. उगुर साहिन के बचपन की फोटो है।
इस फोटो को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग दावों के साथ शेयर किया जा रहा है। इस फोटो को शेयर करते हुए यह भी कहा जा रहा है कि ये फोटो उस समय ली गई थी, जब प्रो. उगुर साहिन अपने परिवार के साथ तुर्की से जर्मनी आये थे (corona vaccine)।
सोशल मीडिया पर वायरल दावे का आर्काइव यहां देखें।
वायरल फोटो की सच्चाई जानने के लिए हमने अपनी पड़ताल शुरू की। सच जानने के लिए हमने सबसे पहले इस फोटो को यांडेक्स इमेज सर्च पर डाला। जिसके बाद हमें पता चला कि ये फोटो तुर्की के एक परिवार की ही है, जो जर्मनी में शरणार्थी के तौर पर रहने गया था।
इस तस्वीर को 1970 में फोटोग्राफर कैंडिडा होफर ने क्लिक किया है। ये फोटो तुर्किश इन ड्यूचलैंड 1979 की एक श्रृंखला का एक हिस्सा है। ये तस्वीर हावर्ड आर्ट म्यूजियम में भी मौजूद है। लेकिन फोटो में बच्चे को लेकर जो दावा किया जा रहा है, वो गलत है। पीली शर्ट पहने ये बच्चा प्रो. उगुर साहिन नहीं हैं। डायस्पोरा तुर्क के ट्वीट के अनुसार, पीले रंग की शर्ट पहने ये खराद लेवलिंग का मैकेनिक है। जो कि जर्मनी में 10 साल तक रहने के बाद तुर्की वापस लौट गया था।
द न्यू यॉर्क टाइम्स के अनुसार प्रो. उगुर साहिन का जन्म 1965 में तुर्की के इस्केंडरन में हुआ था। कुछ समय बाद वो अपने माता-पिता के साथ जर्मनी में बस गए थे। अपने माता-पिता से प्रेरित होकर ही उन्होंने डॉक्टर बनने का फैसला किया। जब वो जर्मनी आये थे। उस समय की असल तस्वीरें कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये तस्वीर प्रो. उगुर साहिन की नहीं है। ना ही कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) को बनाने में इस पीली शर्ट वाले बच्चे का हाथ है। ये तस्वीर गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं।
Yandex
The new york times – https://www.nytimes.com/2020/11/10/business/biontech-covid-vaccine.html
Twitter https://twitter.com/diaspora_turk/status/1336355504679956480
Twitter – https://twitter.com/IsilAcehan/status/1336353763976753156
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Neha Verma
April 18, 2020
Neha Verma
June 9, 2020
Neha Verma
June 5, 2020