Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Coronavirus
Claim:
कोरोनावायरस जो चीन में तेजी से फैलता जा रहा है, जो भारत में भी आने का खतरा है, जो विश्व स्वास्थय संगठन ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लोगों से कुछ सावधानियां बरतने को कहा है।
Verification:
चीन के वुहान में फैल रहे कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते अब तक करीब 132 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोनावायरस के कई मामले चीन से बाहर देखने को भी मिल रहे हैं। हमारे व्हाट्सएप नंबर पर एक शख्स ने हमें कोरोनावायरस (CoronaVirus) से संबंधित एक मैसेज का सच जानने के लिए सन्देश भेजा। वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि एक कंपनी ने कोरोनावायरस के संक्रमण से बचने के लिए लोगों से कुछ सावधानियां बरतने को कहा है।
कोरोनावायरल जो चीन में तेजी से फैलता जा रहा है, भारत में भी आने का खतरा है, जो विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लोगों से कुछ सावधानियां बरतने को कहा है-
1.किसी भी प्रकार का पेय पदार्थ (कोल ड्रिंक्स) आइसक्रीम, कुल्फी आदि खाने से बचें।
इन सभी चीज़ों का इस्तेमाल आज दिनाक 28/1/2020 से कम से कम 90 दिनों तक न करें। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक कोरोना वायरस से बचने के लिए अपने हाथों को साबुन या गर्म पानी से धोएं। खांसते, छींकते वक्त नाक और मुंह को किसी टिशू पेपर या रूमाल से ढकें क्योंकि ये वायरस छींक से भी फैलता है।
कोरोनावायरस से संबंधित वायरल मैसेज को फेसबुक और ट्विटर पर कई यूजर्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।
Korona virus, very new deadly form of virus, china is suffering needs avoiding: avoid any form of cold drinks, ice creams, koolfee, etc, any type of preserved foods, milkshake, rough ice, ice colas, milk sweets older then 48 hours, for atleast 90 days from today.
— Yasmeen Ali (@yasmeen_9) January 28, 2020
फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप पर कोरोनावायरस को लेकर वायरल हो रहे मैसेज को खंगालने के लिए हमने World Health Organization की वेबसाइट पर खोजा। खोज के दौरान हमें विश्व स्वास्थ्य संगठन की ऑफिशियल वेबसाइट पर वायरल दावे से संबंधित कोई जानाकारी नहीं मिली।
वायरल दावे की तह तक जाने के लिए हमने World Health Organization का आधिकारिक ट्विटर हैंडल खंगाला। पड़ताल के दौरान हमें WHO द्वारा किया गया ट्वीट मिला जो कि 28 जनवरी, 2020 को किया गया था। देखा जा सकता है कि WHO द्वारा इस तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई है जिसमें यह लिखा हो कि कोल ड्रिंक्स, आइसक्रीम, कुल्फी आदि खाने से बचें।
In outbreaks of other #coronaviruses (MERS & SARS), person-to-person transmission occurred through droplets, contact and fomites, suggesting that the transmission mode of the 2019-nCoV can be similar
WHO Situation Report 27 January 2020 https://t.co/l1vODXEyD3 pic.twitter.com/vuNl64gZnm
— World Health Organization (WHO) (@WHO) January 27, 2020
World Health Organization द्वारा किए गए ट्वीट में बताया गया है कि इस वायरस से बचने के लिए किन-किन सावधानियों को बरतें।
हमारी पड़ताल में हमने सोशल मीडिया माध्यमों पर Hindustan zink limited की तरफ से वायरल हो रहे दावे को गलत पाया है। कोरोनावायरस (Coronavirus) क्या है और यह किन-किन देशों में पाया गया है। इसके बारे में जानने के लिए हमारी टीम द्वारा लिखे गए लेख पढ़े जा सकते हैं।
Tools Used:
Twitter Search
Result: False
(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)
Neha Verma
April 18, 2020
Neha Verma
June 9, 2020
Neha Verma
June 5, 2020