Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Coronavirus
पूरी दुनिया में कोरोना ने एक बार फिर से कोहराम मचाया हुआ है। अब तक पूरे विश्व में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या का आंकड़ा 15 करोड़ के पार पहुंच गया है। भारत में भी कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है। देश में कोरोना के कुल मामले 1,87,62,976 हो गए जबकि 2,08,330 मरीज वायरस की वजह से अब तक जान गंवा चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले 24 घंटे में दुनिया भारत में कुल 4 लाख कोरोना के मामले आए हैं।
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश के कई मेडिकल एक्सपर्ट और रणनीतिकार भारत में एक बार फिर से संपूर्ण लॉकडाउन लगाने की बात पर जोर दे रहे हैं, हालांकि केंद्र सरकार ने अभी इस पर कोई फैसला नहीं लिया। लेकिन कई राज्य सरकारों ने अपने-अपने राज्य की स्थिति के मद्देनजर कई जिलों में नाईट कर्फ्यू, वीकेंड लॉकडाउन तो कहीं कुछ दिनों के लिए संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया है।
इसी बीच सोशल मीडिया पर केंद्रीय गृह मंत्रालय के लेटर हेड पर लिखा हुआ एक पत्र तेजी से शेयर किया जा रहा है। पत्र को गृह सचिव द्वारा हस्ताक्षरित किया गया है। पत्र के साथ दावा किया जा रहा है कि गृह मंत्रालय ने दिल्ली में 31 मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का आदेश दिया है। बता दें पत्र में छपी दिनांक के मुताबिक इसे हाल ही में 29 अप्रैल साल 2021 को जारी किया गया था।
इस वायरल दावे को WhatsApp, Twitter और Facebook पर शेयर किया गया है।
पोस्ट का लिंक
पोस्ट का लिंक
इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस पत्र के साथ दावा किया जा रहा है कि दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए गृह मंत्रालय ने 31 मई तक लॉकडाउन को बढ़ाने का आदेश दिया है। वायरल दावे का सच जानने के लिए हमने कुछ संबंधित कीवर्ड्स के साथ गूगल पर खोजना शुरू किया। लेकिन गूगल पर प्राप्त परिणामों में हमें 29 अप्रैल को जारी हुए किसी भी पत्र की कोई जानकारी नहीं मिली।
पत्र के बारे में सटीक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमने पत्र पर छपी संख्या No. 40-3/2020-DM-I(A)के साथ गूगल पर खोजना शुरू किया। जिसके बाद हमें इसी संख्या वाला एक दूसरा पत्र मिला। जिसे 29 अप्रैल साल 2020 को जारी किया गया था। प्राप्त पत्र से हमें लगा कि वायरल हो रहा पत्र फर्जी है जिसे फोटोशॉप्ड कर वायरल किया जा रहा है।
प्राप्त दूसरे पत्र को यहाँ देखें।
लेकिन पुष्टि के लिए हमने एक बार फिर वायरल पत्र में दिख रही संख्या {No. 40-3/2020-DM-I(A)} तथा पत्र में छपी दिनांक(29 अप्रैल 2021) के माध्यम से गूगल पर सर्च किया। जिसके बाद हमें वायरल पत्र का पूरा आदेश भारत सरकार की वेबसाइट पर प्राप्त हुआ। बता दें कि इस आदेश को 29 अप्रैल को ही जारी किया गया था।
प्राप्त पत्र को पूरी तरह पढ़ने पर हमें इस आदेश में लॉकडाउन जैसे शब्द का ही कोई जिक्र नहीं मिला। यानि यह आदेश लॉकडाउन के संबंध में नहीं है। यह आदेश सभी राज्यों तथा केंद्र शासित राज्यों के लिए है। यहाँ जानकारी दी गयी है कि 31 मई तक सभी राज्यों में कोरोना को काबू करने के लिए Necessary Containment Measures (आवश्यक कंटेनमेंट उपाय) का पालन किया जायेगा।
पत्र में बताये उपाय निम्नलिखित हैं :-
वायरल पत्र की पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमें पता चला कि केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी हुए इस आदेश में लॉकडाउन का कोई जिक्र नहीं किया गया है। आदेश में कोरोना को लेकर Necessary containment Measures लेने की बात कही गयी है।
https://www.mha.gov.in/sites/default/files/MHAOrder_29042021.pdf
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Nupendra Singh
November 21, 2020
Pragya Shukla
March 25, 2021
Nupendra Singh
March 27, 2021