सोशल मीडिया पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की एक तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर में केजरीवाल को प्रधानमंत्री मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि दिल्ली में 26-27 नवंबर को किसान बिल के खिलाफ होने वाले किसान आंदोलन से पहले सीएम केजरीवाल ने भाजपा से मिलकर आंदोलन को फेल करने के लिए दिल्ली में दोबारा लॉकडाउन लगाने की योजना बनाई है।
वायरल पोस्ट का आर्काइव लिंक यहाँ देखें।
Fact check / Verification
दिल्ली में दिन प्रतिदिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम केजरीवाल ने कुछ दिन पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसपर चिंता जाहिर कर शादी के कार्यक्रमों में 50 से ज्यादा लोगों की भीड़ पर फिर से रोक लगाई थी। इसके साथ ही बाजारों में दोबारा लॉकडाउन लगाने पर भी चर्चा की गई थी।

इसी बीच दिल्ली में केंद्र सरकार द्वारा पारित किसान बिल के खिलाफ हरियाणा पंजाब के किसानों ने 26-27 नवंबर को आंदोलन करने की घोषणा भी कर दी थी। लेकिन प्रदेश में दोबारा लॉकडाउन लागू करने वाली बात, आंदोलन में हिस्सा लेने वाले किसानों के लिए चिंता का सबब बन गई।
ऐसे में सोशल मीडिया पर सीएम केजरीवाल की पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ की एक तस्वीर शेयर कर कहा जा रहा है कि दिल्ली में किसान आंदोलन को फेल करने के लिए भाजपा ने सीएम केजरीवाल के साथ मिलकर दोबारा लॉकडाउन की यह योजना बनाई है।
वायरल तस्वीर के साथ शेयर हो रहे दावे की सत्यता जानने के लिए हमने अपनी पड़ताल आरम्भ की। पड़ताल के दौरान हमने सबसे पहले इस बात को खोजना शुरू किया कि क्या सीएम केजरीवाल ने दिल्ली में लॉकडाउन लगाया है? खोज के दौरान हमें ABP न्यूज़ की वेबसाइट पर 21 नवंबर साल 2020 को प्रकाशित एक लेख मिला।

लेख के मुताबिक सीएम केजरीवाल ने आज यानि 21 नवंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी बातों से यह संकेत दिया है कि अभी दिल्ली में लॉकडाउन लागू करने की कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन से कोरोना खत्म नहीं होगा और इससे हज़ारों लोग बेरोजगार हो चुकें है, किसी तरह लोग अपना घर चला रहे हैं। इसलिए लोगों की रोजी-रोटी का ख्याल रखते हुए अभी दिल्ली में लॉकडाउन लगाने की जरूरत नहीं है।
इसके साथ ही हमें ट्विटर पर सीएम केजरीवाल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर उनके द्वारा किया गया एक ट्वीट भी मिला जहां उन्होंने बताया कि दिल्ली के किसी भी बाजार को बंद करने का उनका कोई इरादा नहीं है। इसके साथ ही सीएम ने बाजार असोसिएशन से अनुरोध किया है कि यदि बाजार में कोई बिना मास्क के मिले तो उन्हें मुफ्त में मास्क उपलब्ध कराए।
उपरोक्त मिले लेख को पढ़ने से यह साफ़ हो गया कि दिल्ली में अभी लॉकडाउन लागू नहीं हुआ है।
इसके बाद हमने ट्विटर पर वायरल हो रही सीएम केजरीवाल की तस्वीर की जानकारी प्राप्त करने के लिए पड़ताल शुरू की। इस दौरान हमें वायरल तस्वीर deccan chronical नाम की वेबसाइट पर 05 मार्च साल 2015 को छपे एक लेख में मिली।

हालांकि लेख में तस्वीर की ज्यादा जानकारी नहीं थी। इसमें बताया गया है कि पीएम मोदी ने सीएम केजरीवाल को खांसी ठीक करने के लिए Dr H.R. Nagendra से मिलने की सलाह दी है।
इसके बाद तस्वीर की सटीक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमने गूगल पर और बारीकी से खोजा। जिसके बाद हमें वायरल तस्वीर indiatv के यूट्यूब चैनल पर 19 फरवरी साल 2015 को अपलोड हुए एक वीडियो में मिली।
तस्वीर की जानकारी देते हुए वीडियो में बताया गया है कि यह दिल्ली पुलिस के तत्कालीन कमिश्नर बीएस बस्सी के घर की है। जहां कमिश्नर बस्सी ने दिल्ली पुलिस के स्थापना दिवस पर अनौपचारिक चाय पार्टी रखी थी।
इस पार्टी में पीएम मोदी तत्कालीन गृह मंत्री राजनाथ सिंह सीएम केजरीवाल और कई अन्य लोग आये थे। इसी पार्टी में पीएम मोदी ने सीएम केजरीवाल से बातचीत के दौरान उनकी खांसी को लेकर Dr H.R. Nagendra से मिलने की सलाह दी थी।
Conclusion
वायरल दावे और तस्वीर की पड़ताल के दौरान हमें उपरोक्त मिले लेखों से पता चला कि सीएम केजरीवाल ने दिल्ली में अभी तक लॉकडाउन नहीं लगाया है। साथ ही पोस्ट में वायरल हो रही उनकी तस्वीर हाल के दिनों की नहीं बल्कि साल 2015 की है। जब दिल्ली के तत्कालीन कमिश्नर ने दिल्ली पुलिस के स्थापना दिवस पर अपने आवास में एक अनौपचारिक चाय पार्टी का आयोजन किया था।
Result- Misleading
Our sources
https://www.youtube.com/watch?v=SOZXS4JAX18
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें:checkthis@newschecker.in