Claim-
अमेरिका ने कोरोना वायरस का वैक्सीन तैयार कर लिया है।
जानिए क्या है वायरल दावा-
कोरोना वायरस के चलते पूरे विश्व से कुल 716,101 लोगों के संक्रमित होने की खबर है। जिसमे करीब 1 लाख 42 हज़ार लोग सिर्फ अमेरिका में संक्रमित है। अमेरिका में निरंतर कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या में बढ़ोत्तरी के मद्देनज़र सोशल मीडिया पर तरह-तरह के संदेश शेयर हो रहे हैं। इसी दौरान व्हाट्सअप पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा की गयी एक सभा का वीडियो शेयर किया जा रहा है। वीडियो में दावा किया जा रहा है कि अमेरिका ने कोरोना वायरस का वैक्सीन तैयार कर लिया है। वैक्सीन एक इंजेक्शन के रूप में देने की बात कही गई है। इंजेक्शन लगाने के 3 घंटे बाद से इसका असर दिखना शुरू हो जायेगा।
Verification-
अमेरिका में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित पीड़ितों की संख्या में इजाफ़ा होने अथवा संक्रमण से लोगों की मृत्यु होने के कारण राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोशल डिस्टेंसिंग की सीमा को बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दिया है। मीडिया
रिपोर्ट के मुताबिक अब तक अमेरिका में 2,489 मौतें हो चुकी हैं।
इसी दौरान व्हाट्सप्प पर डोनाल्ड ट्रंप की एक सभा का वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि अमेरिका ने कोरोना वायरस की वैक्सीन तैयार कर ली है।
वायरल दावे वाले वीडियो को ट्विटर पर कई यूजर्स द्वारा शेयर किया गया है।
वायरल दावे की सत्यता जानने के लिए हमने अपनी पड़ताल आरम्भ की। इस दौरान Roche.com नामक वेबसाइट पर 13 मार्च 2020 को प्रकाशित एक लेख प्राप्त हुआ। लेख के मुताबिक Roche नामक कंपनी को US के खाद्य एवं औषधि विभाग द्वारा कोरोना वायरस पर परीक्षण के लिए प्रमाणित कर दिया गया है और SARS-CoV-2 के लिए यह पहला कमर्शियल परीक्षण है।
पड़ताल में आगे हमें 13 मार्च 2020 को ही यूट्यूब के The white House नामक पेज पर वायरल क्लिप का पूरा 1 घंटे 12 मिनट 14 सेकंड का
वीडियो अपलोड प्राप्त हुआ। प्राप्त वीडियो के 19 मिनट 10 सेकंड पर हमें वायरल क्लिप प्राप्त हुई। वीडियो को सुनने पर हमने पाया कि सभा में बताया जा रहा है कि Roche नामक कंपनी को कोरोना वायरस के वैक्सीन के लिए तेजी से परीक्षण करने के लिए अमेरिका के खाद्य एवं औषधि विभाग द्वारा प्रमाणित कर दिया गया है और प्रयास किया जा रहा है कि जल्द से जल्द वायरस की वैक्सीन को बाजार में लाया जायेगा।
जनसत्ता नामक वेबसाइट की एक रिपोर्ट के मुताबिक 35 कंपनियाँ वायरस के संक्रमण की वैक्सीन तैयार करने में लगी हुई हैं।
दुनिया के तमाम देशों के वैज्ञानिक कोरोना वायरस की वैक्सीन को इजाद करने में लगे हुए हैं। WHO के मुताबिक पहली कोरोना वायरस की वैक्सीन को तैयार करने में करीब 18 महीने लगेंगे ।
खोज के दौरान हमें ट्विटर पर WHO के डायरेक्टर जनरल द्वारा किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ जहां उन्होंने बताया है कि 18 महीने में कोरोना वायरस की पहली वैक्सीन बन पायेगी।
पड़ताल के दौरान कई टूल्स और कीवर्ड्स का उपयोग करते हुए तथ्यों का बारीकी से अध्ययन करने पर पता चला कि वायरल हो रही वीडियो क्लिप भ्रामक है।
Tools Used
Google Search
Youtube Search
Result -Misleading
(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)