अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प की जीत के बाद एक वीडियो को शेयर कर दावा किया गया कि ट्रम्प के विजयी भाषण के दौरान मोदी-मोदी के नारे लगे। एक वीडियो के जरिए दावा किया गया कि लन्दन में मुस्लिम समुदाय ने प्रदर्शन करते हुए ब्रिटेन को मुस्लिम राष्ट्र बनाने की मांग की है। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस भी इस हफ्ते सोशल मीडिया पर छाये रहे। यूजर्स ने एक पत्र को शेयर कर दावा किया कि यूनुस ने डोनाल्ड ट्रम्प की जीत के बाद उन्हें मसीहा कहा है। दूध से भरे टब में नहाते हुए एक व्यक्ति का वीडियो यह कहकर शेयर किया जाने लगा कि, दूध में नहा रहा व्यक्ति केरल का एक मुस्लिम है और यही दूध बाद में पैक होकर बाजारों में बेचा जाएगा। हालांकि, हमारी पड़ताल में ये दावे फर्जी साबित हुए। कई अन्य मामलों को लेकर वायरल हुई फर्जी ख़बरों का सच इस रिपोर्ट में पढ़ा जा सकता है।

क्या डोनाल्ड ट्रंप के विजयी भाषण के दौरान लगे मोदी-मोदी के नारे?
सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भाषण में नरेंद्र मोदी का नाम लिया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए। हमारी जाँच में यह दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

क्या लन्दन में प्रदर्शन कर मुस्लिमों ने ब्रिटेन को इस्लामिक देश बनाने की मांग की?
एक वीडियो को शेयर कर सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि लन्दन में मुसलमानों ने प्रदर्शन करके ब्रिटेन को मुस्लिम राष्ट्र बनाने की मांग की है। हमारी पड़ताल में यह दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

क्या बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस ने डोनाल्ड ट्रंप को कहा मसीहा?
सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस ने डोनाल्ड ट्रंप को मसीहा कहा है। हमारी पड़ताल में यह दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

तुर्की में दूध के टब में नहाते व्यक्ति का वीडियो केरल का बताकर सांप्रदायिक दावे से वायरल
दूध से भरे टब में नहाते एक व्यक्ति का वीडियो वायरल हो गया। दावा किया गया कि यह केरल का वीडियो है, जहां एक मुस्लिम व्यक्ति टब में नहा रहा है और बाद में यही दूध पैकेटों में भरकर बाजार में बेचा जायेगा। हमारी जांच में ये दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

क्या उत्तर प्रदेश में बुलडोज़र से ध्वस्त किये गए सभी मकान मालिकों को मिलेगा 25 लाख मुआवजा?
सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि यूपी में योगी सरकार के फैसले पर जिसका भी घर बुलडोजर से टूटा है, उसे सरकार द्वारा 25 लाख रुपये का मुआवजा दिया जायेगा। हमारी जाँच में ये दावा भ्रामक साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z