Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Coronavirus
महीने भर में कोरोना से मुक्त हो जाएगी दुनिया- पीएम मोदी
देश में हिंदी के अग्रणी अख़बार दैनिक जागरण की एक कटिंग वायरल हो रही है। सोशल मीडिया एप्प शेयरचैट पर शेयर की गई इस कटिंग में लिखा गया है कि एक महीने के अंदर कोरोना वायरस समाप्त हो जाएगा। अखबार में ‘मन की बात’ के हवाले से देश के पीएम द्वारा यह बात कही गई है ऐसा दावा किया गया है। अख़बार की इस कटिंग की असलियत जानने के लिए हमारे एक यूजर ने हमें व्हाट्सएप्प भी किया था।
फैक्ट चेक:
कोरोना संकट काल के इस दौर में आये दिन दुनियाभर की हजारों जिंदगियां असमय काल के गाल में समा रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ समूचा विश्व इससे निजात पाने का उपाय ढूंढ रहा है। इन विषम परिस्थितियों के बीच कई भ्रामक दावे भी लोगों के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। देश के पीएम मोदी द्वारा रेडियो पर मन की बात कार्यक्रम में क्या यह दावा किया गया कि कोरोना का संक्रमण अगले एक महीने में पूरी दुनिया से समाप्त हो जायेगा, इसकी पड़ताल आरम्भ की। सबसे पहले कुछ कीवर्ड्स के माध्यम से गूगल खंगाला जहाँ कुछ समाचार माध्यमों द्वारा प्रकाशित ख़बरों के लिंक सामने आये।
ABP द्वारा प्रकाशित लेख के मुताबिक मोदी ने कहा था कि रमजान के मौके पर लोग इतनी इबादत करें कि ईद से पहले कोरोना का संक्रमण समाप्त हो जाये। पूरा लेख पढ़ने पर भी कहीं भी ऐसा लिखा प्राप्त नहीं हुआ जैसा अख़बार की कटिंग में दावा किया गया है।
इस रेडियो कार्यक्रम के दौरान देश की जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने मुस्लिमों से रमजान के महीने में घर में रहकर इबादत करने की अपील की है. नई दिल्ली: रमजान का पाक महीना चल रहा है और इसी बीच आज पीएम मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए देश को संबोधित किया। आजतक द्वारा प्रकाशित लेख में भी इस बात का कहीं भी जिक्र नहीं किया गया है कि पीएम मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में यह दावा किया था कि अगले एक महीने में कोरोना का संकट पूरी दुनिया से समाप्त हो जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग पर चर्चा करते हुए कहा कि ताली, थाली, दीया, मोमबत्ती, इन सारी चीज़ों ने जिन भावनाओं को जन्म दिया. इस जज्बे से देशवासियों ने कुछ-न-कुछ करने की ठान ली, हर किसी को इन बातों ने प्रेरित किया है. दावे की तह तक जाने के लिए 26 अप्रैल को मोदी द्वारा रेडियो पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम को पूरा सुनने का फैसला किया। इस दौरान यूट्यूब पर DD National चैनल पर मौजूद मन की बात कार्यक्रम का पूरा ऑडियो बारीकी से सुना। लेकिन कहीं भी मोदी ने यह बात नहीं कही कि अगले एक महीने में पूरी दुनिया से कोरोना का संक्रमण समाप्त हो जाएगा।
दैनिक जागरण ने क्या सच में इस खबर को प्रकाशित किया था इसकी पड़ताल के लिए कटिंग को बारीकी से देखा। कटिंग के बायीं तरफ 27 अप्रैल 2020 के साथ ही गोरखपुर संस्करण लिखा हुआ प्राप्त हुआ।
दावे का सच जानने के लिए दैनिक जागरण, गोरखपुर द्वारा 27 अप्रैल को प्रकाशित संस्करण को खोजना आरम्भ किया। इस दौरान गोरखपुर से प्रकाशित समाचार पत्र का E-Paper PDF के रूप में प्राप्त हुआ। अख़बार को पढ़ने के बाद पता चला कि जो कटिंग वायरल हो रही है असल में उसको दैनिक जागरण ने प्रमुखता से प्रकाशित किया है।
पड़ताल के दौरान कई समाचार माध्यमों द्वारा प्रकाशित लेख पढ़ा। इसके अलावा मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को भी बारीकी से सुना। इस दौरान पता चला कि पीएम मोदी ने लोगों से कहा था कि संयम और सतर्कता बरतने पर ‘उम्मीद’ है कि दुनिया ईद से पहले कोरोना के खतरे से बाहर निकल आएगी। मोदी ने यह कहीं नहीं कहा कि महीने भर में कोरोना से दुनिया मुक्त हो जायेगी। हमारी पड़ताल में साफ हो गया कि दैनिक जागरण ने भ्रामक शीर्षक के माध्यम से खबर प्रकाशित की है।
Tools Used
Google Search
YouTube
Result:
False Connection/ Incorrect Tittle
(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)
Neha Verma
April 18, 2020
Neha Verma
June 9, 2020
Neha Verma
June 5, 2020