Crime
भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिकारी के साथ मारपीट का पुराना वीडियो भ्रामक दावे के साथ किया जा रहा है शेयर
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने एक अधिकारी से लोनी क्षेत्र में मुस्लिमों द्वारा संचालित सभी होटलों को बंद करने को कहा। लेकिन अधिकारी ने ऐसा करने से मना कर दिया। इसके बाद भाजपा विधायक ने उक्त अधिकारी को अपने ऑफिस में बुलाकर उसके साथ मारपीट की.
वर्षों से भारत में धार्मिक कारणों या मान्यताओं की वजह से किसी समुदाय विशेष के लोगों पर हमले या बुरे बर्ताव की तमाम खबरें मीडिया के माध्यम से हमारे सामने आती रहती हैं. इस तरह की खबरें या दावे अक्सर समाज पर बेहद गंभीर प्रभाव डालते हैं. ऐसे ही एक मामले को लेकर अपने आप को सामाजिक कार्यकर्ता बताने वाली संतोष कौर नामक एक ट्विटर यूजर ने एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया कि भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने एक अधिकारी से लोनी क्षेत्र में मुस्लिमों द्वारा संचालित सभी होटलों को बंद करने को कहा। लेकिन अधिकारी ने ऐसा करने से मना कर दिया। इसके बाद भाजपा विधायक ने उक्त अधिकारी को अपने ऑफिस में बुलाकर उसके साथ मारपीट की. बात अगर वायरल वीडियो की करें तो इसमें एक व्यक्ति द्वारा अपने साथ दुर्व्यवहार की बात कही जा रही है.
यह दावा फेसबुक पर भी तेजी से शेयर किया जा रहा है जिसे यहां देखा जा सकता है.

वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले कुछ कीवर्ड्स की सहायता से यूट्यूब सर्च किया. जहां हमें Punjab Kesari TV नामक यूट्यूब चैनल द्वारा अपलोड हुआ एक वीडियो मिला। वीडियो में वही व्यक्ति दिखा जिसे भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर द्वारा प्रताड़ित किया गया बताया जा रहा है.

उक्त यूट्यूब वीडियो को देखने के बाद हमें यह जानकारी मिली कि जिस घटना को हाल फिलहाल का बताकर शेयर किया जा रहा है दरअसल वह घटना साल 2019 के नवंबर महीने में घटित हुई थी. दरअसल साल 2019 के नवंबर महीने में खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष सिंह अपने कार्यक्षेत्र के प्रतिष्ठानों के निरिक्षण के लिए निकले थे। जहां उन्हें भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर की कॉल आई और विधायक ने आशुतोष को सलमा होटल नामक एक प्रतिष्ठान को बंद करने को कहा। जिसे आशुतोष ने मानने से इंकार कर दिया। उसके बाद आशुतोष ने विधायक से उनके कार्यालय पर मिलने की बात कही. आशुतोष के मुताबिक जब वह विधायक से मिलने पहुंचे तो वहां उनके साथ विधायक और उनके समर्थकों ने मारपीट की. गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा 1 मिनट 58 सेकंड का वीडियो भी इस यूट्यूब वीडियो का हिस्सा है.
इसके बाद हमें इस विषय पर पत्रिका में प्रकाशित एक लेख भी मिला। जिसमें घटना के बाद विधायक द्वारा विधानसभा में प्रदर्शन की जानकारी दी गई है.

इसके बाद हमें Hindustan Times में प्रकाशित एक लेख भी प्राप्त हुआ। जहां उपरोक्त जानकारी का समर्थन करती जानकारी प्रकाशित की गई है.

Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिकारी के साथ मारपीट तथा बदसलूकी का यह मामला 2019 का है, जिसे भ्रामक दावे के साथ मौजूदा घटना का बताकर शेयर किया जा रहा है.
Result: Misleading
Sources
YouTube video published by Punjab Kesari TV
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in