Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरे भाजपा नेता शहजाद पूनावाला का वीडियो.
यह दावा भ्रामक है. शहजाद पूनावाला का यह वीडियो एक साल पुराना है.
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरे भाजपा नेता शहजाद पूनावाला।

वायरल दावे की पड़ताल के दौरान हमने शहजाद पूनावाला के इस वीडियो को ध्यान से देखा और सुना। वीडियो में वह दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और यमुना नदी के जल प्रदूषण के लिए आम आदमी पार्टी को जिम्मेदार बता रहे हैं. इसके अलावा, वह दिल्ली सरकार पर कई अन्य आरोप भी लगा रहे हैं, जबकि वर्तमान में दिल्ली में भाजपा की सरकार है. इससे हमें यह शक हुआ कि ये वीडियो पुराना हो सकता है.
पड़ताल के दौरान हमने वायरल वीडियो के एक कीफ्रेम को गूगल लेंस की मदद से सर्च किया. इस दौरान हमें The Economic Times, Republic Media Network, Indiatimes और India TV News द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट्स मिलीं. इन सभी रिपोर्ट्स में ये वीडियो मौजूद है. रिपोर्ट्स के अनुसार, शहजाद पूनावाला का ये वीडियो 13 नवंबर 2024 का है, जब उन्होंने दिल्ली में प्रदूषण के लिए तत्कालीन आम आदमी पार्टी की सरकार को जिम्मेदार ठहराया था.
पढ़ें- बिहार चुनाव के बीच कुशवाहा जाति के घर पर भूमिहारों ने किया हमला?

समाचार एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार, शहजाद पूनावाला ने कहा था कि “दिल्ली में प्रदूषण की सारी हदें पार हो गई हैं… दिल्ली एक गैस चैंबर बन गई है… पहले आम आदमी पार्टी इसके लिए पंजाब की पराली को जिम्मेदार ठहराती थी, लेकिन अब वो इस पर बिल्कुल चुप है. वह वायु प्रदूषण में वृद्धि के लिए दिवाली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा को जिम्मेदार ठहराते हैं. लेकिन वे इस स्थिति के लिए दिल्ली के आंतरिक कारणों पर चुप रहते हैं. चाहे वह यमुना नदी में प्रदूषण हो या दिल्ली में वायु प्रदूषण, इन सबके लिए AAP जिम्मेदार है…”
इस तरह हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट होता है कि भाजपा नेता शहजाद पूनावाला का अपनी ही सरकार के खिलाफ विरोध जताने का दावा भ्रामक है. असल में यह वीडियो एक वर्ष पुराना है, जब वह तत्कालीन आम आदमी पार्टी की सरकार को दि्ल्ली के प्रदूषण के लिए जिम्मेदार बता रहे थे.
Sources
Media Report by The Economic Times on 13 Nov, 2024
Media Report by Republic Media Network on 13 Nov, 2024
Media Report by Indiatimes on 13 Nov, 2024
Media Report by India TV News on 14 Nov, 2024
Media Report by ANI 13 Nov, 2024
Runjay Kumar
November 15, 2025
Runjay Kumar
October 29, 2025
JP Tripathi
October 28, 2025