Bihar Assembly Election 2025
क्या बिहार विधानसभा चुनाव में हार मिलने के बाद राजद के बाहुबली नेता ने रसगुल्ले को मिट्टी में दबा दिया? जानें वायरल तस्वीर की सच्चाई
Claim
बिहार विधानसभा चुनाव में हार मिलने के बाद राजद के बाहुबली नेता ने रसगुल्ले को मिट्टी में दबा दिया.
Fact
नहीं, यह तस्वीर हरियाणा के सिरसा की है, जहाँ एक छापे के बाद खराब गुणवत्ता की वजह से मिठाइयों को नष्ट करवाया गया था.
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद सोशल मीडिया पर एक तस्वीर इस दावे से शेयर की जा रही है कि राजद के बाहुबली नेता चुनाव हार गए तो उन्होंने रसगुल्ले को मिट्टी में दबा दिया लेकिन गरीबों को नहीं खिलाया.
हालांकि हमने अपनी जांच में पाया कि यह तस्वीर साल 2020 की हरियाणा के सिरसा की है, जहां सीएम फ्लाइंग की टीम ने मिठाई की क्वालिटी सही नहीं होने पर उसे नष्ट करा दिया था.
गौरतलब है कि 14 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आए. 243 सीटों पर हुए इस चुनाव में बीजेपी ने 89 सीटें जीती और नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड को 85 सीटें मिली. इसके अलावा बीजेपी-जदयू के गठबंधन में शामिल चिराग पासवान की पार्टी लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास ) को 19 सीटें, जीतनराम मांझी की हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) को 5 सीटें, उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा को 4 सीटें मिली. वहीं राजद को सिर्फ 25 सीटें और कांग्रेस को 6 सीटें और सीपीआई एमएल को 2 सीटें और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को 5 सीटें मिली.
वायरल तस्वीर में दो लोग एक गड्ढे में रसगुल्ला फेंकते हुए दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर को X पर जिस कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, उसमे लिखा हुआ है कि, “रसगुल्ले को दफ़न कर दिया लेकिन गरीबों को नहीं खिलाया क्योंकि RJD के बाहुबली नेता चुनाव हार गए”.

यह तस्वीर फेसबुक पर भी उपरोक्त कैप्शन के साथ शेयर किया गया है.

Fact Check/Verification
बिहार चुनाव में हार मिलने के बाद राजद के बाहुबली नेता द्वारा रसगुल्ले को मिट्टी में दबा दिए जाने के दावे से वायरल इस तस्वीर की पड़ताल में हमें अमर उजाला की वेबसाइट पर 10 नवंबर 2020 को प्रकाशित की गई रिपोर्ट मिली, जिसमें यह तस्वीर मौजूद थी.

रिपोर्ट में बताया गया है कि त्योहारी सीजन के चलते 10 नवंबर, 2020 को मुख्यमंत्री उड़नदस्ता व फूड एंड सेफ्टी विभाग ने सिरसा शहर के कंगनपुर रोड़ स्थित राम गली में चल रही श्री राधे रसगुल्ला फैक्टरी में छापा मारा था और यहां से टीम को तीन क्विंटल रसगुल्ला, दो क्विंटल गुलाब जामुन व एक क्विंटल मावा मिला था. करीब एक क्विंटल मिठाई में कीड़े, मक्खी व मच्छर मरे हुए मिले थे, जिसके बाद टीम ने करीब एक क्विंटल रसगुल्ले और गुलाब जामुन को जमीन में दबाकर नष्ट कर दिया था. इस रिपोर्ट में मुख्यमंत्री उड़नदस्ते के तत्कालीन एएसआई राजेश कुमार और स्वास्थ्य विभाग के तत्कालीन खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ अरविंदजीत सिंह का बयान भी मौजूद है.
इसके अलावा हमें एक यूट्यूब अकाउंट से 10 नवंबर 2020 को अपलोड की गई वीडियो रिपोर्ट मिली. इस वीडियो रिपोर्ट में भी वायरल तस्वीर से जुड़े कई दृश्य मौजूद थे. रिपोर्ट में बताया गया था कि सीएम फ्लाइंग की टीम ने सिरसा के राधे रसगुल्ला प्लांट पर छापा मारा था, जिसके बाद रसगुल्लों और गुलाब जामुन में मक्खी-मच्छर मिलने पर कुछ सामान को नष्ट करा दिया गया था.

जांच में हमें दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर भी 11 नवंबर 2020 को प्रकाशित की गई रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में भी वायरल तस्वीर से मिलती जुलती तस्वीर मौजूद है. इस रिपोर्ट में भी बताया गया है कि सीएम फ्लाइंग की हिसार की टीम ने सिरसा सीआईडी और फूड सेफ्टी विभाग की टीम के साथ मिलकर दो जगह पर छापा मारा था. इस दौरान बिना लाइसेंस के चल रहे मिठाई प्लांट से सही गुणवत्ते वाली मिठाई नहीं मिलने पर करीब एक क्विंटल मिठाई को नष्ट करवा दिया गया था.

Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि बिहार चुनाव में हार मिलने के बाद राजद के बाहुबली नेता द्वारा रसगुल्ले को मिट्टी में दबा दिए जाने के दावे से वायरल यह तस्वीर असल में पांच साल पहले सिरसा में छापेमारी के दौरान खराब गुणवत्ता की वजह से नष्ट की गई मिठाइयों की है.
Our Sources
Article published by AMAR UJALA on 10th Nov 2025
Article published by Dainik Bhaskar on 11th Nov 2025
Video report published by a YouTube account on 10th Nov 2025
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z