Crime
फैक्ट चेक: क्या भोपाल में पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने वालों की पुलिस ने निकाली परेड?
Claim
भोपाल में पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने वालों की पुलिस ने निकाली परेड.
Fact
भोपाल पुलिस ने इस दावे का खंडन किया है.
सोशल मीडिया पर पुलिस की मौजूदगी में लंगड़ा लंगड़ा कर चल रहे चार लोगों का एक वीडियो इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि भोपाल में पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने वालों की पुलिस ने परेड निकाली.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो भोपाल का है, जहां बीते दिनों भोपाल पुलिस ने 6 महीने से फरार गैंगस्टर जुबैर मौलाना और उसके तीन गुर्गों को गिरफ्तार करने के बाद शहर में उसकी परेड निकाली थी.
वायरल वीडियो 37 सेकेंड का है, जिसमें चार लोग पुलिस की मौजूदगी में लंगड़ा कर चलते नजर आ रहे हैं और इस दौरान वे कुछ नारे भी लगा रहे हैं. इनमें से दो के कपड़े भी फटे हुए हैं.
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “भोपाल क़े ये गद्दार पाकिस्तान जिंदाबाद क़े नारे लगा रहे थे. उसके बाद भोपाल पुलिस ने इनके साथ जो किया वो आप खुद वीडियो में देखिये”.

Fact Check/Verification
भोपाल में पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने वालों की पुलिस परेड निकाले जाने के दावे से वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए, कीफ्रेम की मदद से रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें 9 मई, 2025 को दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट मिली. जिसमें वायरल वीडियो से जुड़े दृश्य मौजूद थे.

इस रिपोर्ट में बताया गया था कि 8 मई की रात को भोपाल की मंगलवारा, टीला जमालपुरा, क्राइम ब्रांच और हनुमानगंज पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कुख्यात गैंगस्टर जुबैर मौलाना को गिरफ्तार कर लिया था. इस दौरान उसके तीन गुर्गों की भी गिरफ़्तारी की गई थी. गिरफ़्तारी से कुछ ही दिन पहले इस गैंग ने भोपाल के मंगलवारा और जमालपुर इलाकों में फायरिंग की थी.
रिपोर्ट में यह भी बताया गया था कि उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए अपने बाल भी मुंडवा लिए थे. बीते दिन हुए गोलीकांड में उसके साथ फरार चल रहे शकील, फैसल खान और जहीर खान को भी गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार किए जाने के बाद पुलिस ने उनका जुलूस निकाला था.
इसके अलावा, हमें अपनी जांच में पत्रिका की वेबसाइट पर भी 10 मई 2025 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में भी वायरल वीडियो वाले दृश्य मौजूद थे. रिपोर्ट में बताया गया था कि भोपाल पुलिस ने 50 से ज्यादा मामलों के आरोपी जुबैर मौलाना को गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा उसके तीन साथियों को भी गिरफ्तार किया गया था. गिरफ़्तारी के बाद पुलिस ने भोपाल के टीलाजमालपुरा, मंगलवारा और काजी कैंप क्षेत्र में बदमाशों का जुलूस निकाला था.

हमने अपनी जांच में मंगलवारा पुलिस स्टेशन के एसएचओ अजय कुमार सोनी और हनुमानगंज के एसीपी राकेश सिंह बघेल से भी संपर्क किया. दोनों ने ही पाकिस्तान जिंदाबाद वाले वायरल दावे का खंडन करते हुए साफ़ कहा कि जुबैर मौलाना 6 महीने से फरार था और उसके ऊपर कई मामले दर्ज थे.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि भोपाल में पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने वालों का परेड निकाले जाने का वायरल दावा फर्जी है. जुबैर मौलाना को अलग-अलग मामलों में नामजद होने की वजह से गिरफ्तार किया गया था.
Our Sources
Conversation with Ajay Kumar Soni, SHO, Mangalwara police station
Conversation with Rakesh Singh Baghel, ACP, Hanumanganj police station
Article Published by Dainik Bhaskar on 9th May 2025
Article Published by Dainik Bhaskar on 10th May 2025
(Additional Inputs from Kushel Madhusoodan)
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z