पिछले दिनों राजस्थान के जोधपुर में हुई सांप्रदायिक हिंसा से संबंधित एक वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है। वीडियो के जरिये दावा किया जा रहा है कि जोधपुर में एक पुलिसकर्मी अपने सिर पर लगी चोट को लेकर झूठ बोल रहा है। वीडियो में एक पुलिसकर्मी अपने सिर पर खून से सनी हुई रुमाल बांधता दिख रहा है। कई सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि उस पुलिसकर्मी को चोट नहीं लगी है और वो सिर पर चोट लगे होने का नाटक कर रहा है।
एक फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘जोधपुर में जिस पुलिस वाले को चोट लगी उसको गौर से देखना। अखबार में फ़ोटो आया। अब वीडियो देखो इस पुलिस वाले की ओरिजिनल असलियत क्या है।”
ट्विटर पर भी कुछ यूजर्स ने इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया कि जोधपुर में पुलिसकर्मी ने अपने सिर पर लगी चोट को लेकर झूठ बोला है।
ट्वीट के आर्काइव लिंक को यहां देखा जा सकता है।
बीते दिनों राजस्थान के जोधुपर में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी। जोधपुर के जालोरी गेट पर भगवा झंडा उतारकर इस्लामिक झंडा लगाने को लेकर विवाद शुरू हुआ। इस दौरान दोनों तरफ से पत्थरबाजी होने की ख़बरें भी आयीं। इस दौरान स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज का प्रयोग करना पड़ा। राजस्थान पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था और जोधपुर जिला प्रशासन ने तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए एहतियात के तौर पर इंटरनेट सेवाओं को भी बंद कर दिया। सीएम अशोक गहलोत ने पुलिस को असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं।
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया है कि राजस्थान के एक पुलिसकर्मी ने अपने सिर पर चोट लगे होने का नाटक किया था।
Fact Check/Verification
वायरल दावे की सत्यता जानने के लिए हमने ‘जोधपुर पुलिस सिर पर चोट’ कीवर्ड की मदद से गूगल पर खोजा। इस दौरान हमें दैनिक भास्कर द्वारा 04 मई 2022 को प्रकाशित एक रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट के मुताबिक, जोधपुर के जालौरी में बीते मंगलवार की सुबह ईद की नमाज सड़क पर पढ़ने को लेकर विवाद शुरू हुआ जिसके बाद मामला बिगड़ता चला गया। इस दौरान मौके पर नियंत्रण करने के लिए मौजूद पुलिस भी घटनास्थल पर चल रही पत्थरबाजी का शिकार हो गई। बतौर रिपोर्ट, उपद्रवियों ने पुलिस के साथ बदसलूकी करते हुए धक्कामुक्की की।

इसके अलावा हमें ईटीवी भारत द्वारा 06 मई 2022 को प्रकाशित एक रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट के मुताबिक, जोधपुर के जालौरी में बीते दिनों हुई घटना में एसआई धन्नाराम के सिर पर चोट लगी थी। बतौर रिपोर्ट, इस मामले में इसके जोधपुर के सरदारपुरा थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है।
पड़ताल के दौरान हमने जोधपुर पुलिस का ट्विटर हैंडल भी खंगालना शुरू किया। इस दौरान हमें जोधपुर पुलिस द्वारा 6 मई 2022 को किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ। ट्वीट के अनुसार, जोधपुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों का खंडन करते हुए एएसआई धन्नाराम के सिर में चोट लगे होने की पुष्टि की है। बतौर ट्वीट, घटना के बाद चोटिल एएसआई धन्नाराम का मेडिकल भी कराया गया और थाना सरदारपुरा में एफआईआर भी दर्ज हुई है।
Newschecker ने जोधपुर के कुड़ी थाने में एसआई धन्नाराम से भी संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया, “ये घटना तीन मई की है और उस वक्त मेरी तैनाती जालौरी गेट पर थी। इस दौरान दो समुदायों के बीच झंडे लगाने को लेकर झड़प हो रही थी। इसी बीच एक पत्थर मेरे सिर पर आकर लगा और पत्थर की चोट से खून बहने लगा, जिससे मेरी बाईं आँख व चश्मा ख़ून से भर गया। तभी मेरे एक सहकर्मी ने मुझे अपना रुमाल दिया, जिससे मैंने सबसे पहले सिर से बहते खून को पोछा। फिर वही रुमाल सिर पर बांधकर अपनी ड्यूटी पर लग गया।”

बातचीत के दौरान धन्नाराम ने हमें बताया, “इस मामले में मेरे खिलाफ सोशल मीडिया पर कुछ लोग दुष्प्रचार कर रहे हैं जो कि पूरी तरह से गलत है। अस्पताल में मेरा मेडिकल (चेकअप) भी कराया गया है और पत्थर मारने वाले अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध एफआईआर दर्ज़ की गई है।
एसआई धन्नाराम ने हमें बताया कि उनके इलाके में इंटरनेट सेवा बाधित है। उन्होंने हमें वहां के एक स्थानीय पत्रकार और जेके 24*7 के ब्यूरो हेड सुभाष के जरिए अपने सिर पर लगी चोट की तस्वीरें भेजी हैं।
Conclusion
इस तरह यह साबित हो जाता है कि एसआई धन्नाराम के सर में लगी चोट को लेकर गलत दावा वायरल हो रहा है। जोधपुर में बीते दिनों हुई झड़प में एसआई धन्नाराम को सिर पर चोट लगी थी।
Result: Misleading/Partly False
Our Sources
Report Published by Dainik Bhaskar on 4 May 2022
Report Published by ETV on 6 May 2022
Tweet by Jodhpur Police on 6 May 2022
Telephonic Conversation with SI Dhannaram
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in