Fact Check
यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के साथ मारपीट के दावे से वायरल हुआ बांग्लादेश का वीडियो
Claim
जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हुई ज्योति मल्होत्रा के साथ मारपीट का वीडियो।
Fact
यह वीडियो बांग्लादेश का है।
पिछले दिनों हरियाणा के हिसार की रहने वाली यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक महिला के साथ मारपीट का वीडियो ज्योति मल्होत्रा का बताते हुए शेयर किया जा रहा है। वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि पेशी के दौरान ज्योति मल्होत्रा के साथ मारपीट हुई थी। हालाँकि, जांच में हमने पाया कि यह दावा फ़र्ज़ी है। वायरल हो रहा वीडियो फरवरी 2025 में बांग्लादेश में हुई एक घटना का है।
22 मई 2022 के एक फेसबुक पोस्ट (आर्काइव) में एक महिला के साथ भीड़ मारपीट करती नजर आ रही है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, “सुना है कि यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, देश की गद्दार को लोगों ने पेशी पर तबीयत से कूटा…”
ऐसे अन्य पोस्ट्स का आर्काइव यहाँ और यहाँ देखें।

पढ़ें: क्या यह वीडियो ऋषिकेश में बंजी जंपिंग के दौरान हुई दुर्घटना का है? यहां जानें सच
Fact Check/Verification
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने ‘पेशी पर आई ज्योति मल्होत्रा के साथ मारपीट’ की-वर्ड्स को गूगल सर्च किया। जांच के दौरान हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली जो इस बात की पुष्टि करती हो कि ज्योति मल्होत्रा के साथ मारपीट हुई थी। ज्ञात हो कि ज्योति मल्होत्रा को 22 मई 2025 को हिसार कोर्ट में पेश किया गया था। पेशी के बाद ज्योति मल्होत्रा की पुलिस रिमांड 4 दिन और बढ़ा दी गयी थी।

दावे का सच जानने के लिए हमने वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल वीडियो का लंबा वर्जन बांग्लादेशी न्यूज चैनल Protidiner Bangladesh के यू-ट्यूब चैनल पर मिला। 6 फरवरी 2025 की इस वीडियो रिपोर्ट में बताया गया है कि यह घटना बांग्लादेश की है। बताया गया है कि वीडियो में नजर आ रही महिला, ‘धानमंडी 32’ तोड़े जाने का विरोध कर रही थी।

जांच में आगे हमने संबंधित की-वर्ड्स को गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें बांग्लादेश की इस घटना से जुड़ी कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि यह घटना फरवरी 2025 में बांग्लादेश के ढाका में हुई थी। उस दौरान लोगों ने बांग्लादेश की राष्ट्रीय धरोहर ‘धानमंडी 32’ को तोड़ दिया था। ज्ञात हो कि ‘धानमंडी 32’ बांग्लादेश की नींव रखने वाले शेख मुजीबुर रहमान का घर था। वीडियो में नजर आ रही महिला, शेख मुजीबुर रहमान के घर को तोड़ने का विरोध कर रही थी। जिससे नाराज होकर शेख हसीना की पार्टी के विरोधियों ने महिला को आवामी लीग का एजेंट बताते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी थी। इस मामले पर अजकेर पत्रिका और कलबेला न्यूज़ ने खबर प्रकाशित की थी।

पढ़ें: कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल
Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि ज्योति मल्होत्रा की पिटाई का दावा फ़र्ज़ी है। यह वीडियो बांग्लादेश में एक महिला के साथ हुई मारपीट से जुड़ा है।
Sources
Report Published by Protidiner Bangladesh on 6th February 2025.
Report Published by Kalbela News on 6th February 2025.
Report Published by ajkerpatrika on 6th February 2025.