सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, वीडियो में एक युवती का दिन-दहाड़े एक सड़क के किनारे से अपहरण होते हुए देखा जा सकता है। वीडियो शेयर करने वाले यूज़र का दावा है कि उत्तर प्रदेश में दिन-दहाड़े युवतियों का अपहरण हो रहा है, लेकिन योगी सरकार इन अपराधों पर मौन है।
ट्वीट का आर्काइव लिंक यहाँ देखें।
सोशल मीडिया पर वायरल इस क्लेम को कई अन्य यूज़र्स ने भी शेयर किया है।
Fact check / Verification
उत्तर प्रदेश के हाथरस में कथित तौर पर हुए बलात्कार के बाद प्रदेश के कई जिलों जैसे बलरामपुर और भदोही से युवतियों के साथ हुई बर्बरता की ख़बरें आई हैं। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने योगी सरकार के लॉ एंड आर्डर पर कई सवाल उठाये।
इस दौरान उत्तर प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रही हैवानियत पर योगी सरकार को घेरने के लिए सोशल मीडिया पर लोगों ने हाथरस प्रशासन को भी खूब ट्रोल किया। इसी बीच सोशल मीडिया पर योगी सरकार की निंदा करते हुए एक युवती के अपहरण का वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि योगी सरकार में दिन-दहाड़े बेटियों का अपहरण हो रहा है।
वायरल वीडियो की सत्यता जानने के लिए पड़ताल आरम्भ की। पड़ताल के बाद हमने वायरल वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़कर रिवर्स इमेज टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें mangloretoday नाम की वेबसाइट पर 16 अगस्त साल 2020 को छपी एक रिपोर्ट मिली।

रिपोर्ट में वायरल वीडियो को अपलोड करते हुए यह जानकारी दी गयी है कि यह घटना कोलर जिले की है। लेख के मुताबिक एक युवती ने जब एक युवक के साथ शादी का प्रस्ताव ठुकरा दिया तो उसने युवती का अपहरण कर लिया। बता दें कि लेख में आगे यह बताया गया है कि पुलिस ने युवती को युवक के चंगुल से छुड़ा लिया है।
उपरोक्त मिले लेख के मुताबिक यह घटना कोलर शहर की है, जिसके बाद हमने गूगल पर कोलर जिले की जानकारी प्राप्त करने के लिए खोजना शुरू किया। इस दौरान गूगल पर मिले परिणामों से पता चला कि कोलर जिला कर्नाटक प्रदेश में है।

हमने वायरल वीडियो की पुष्टि के लिए गूगल पर और बारीकी से खोजना शुरू किया। जिसकी बाद हमें वायरल वीडियो The times of India की वेबसाइट पर मिला। वायरल वीडियो को वेबसाइट पर 15 अगस्त साल 2020 को अपलोड किया गया था।

यहाँ भी वायरल वीडियो की जानकारी देते हुए बताया जा रहा है कि उक्त अपहरण की घटना कर्नाटक के कोलर जिले से है। लेख में बताया गया है कि जब युवती ने युवक के साथ शादी का प्रस्ताव ठुकराया, तो उसके बाद युवक ने सोची-समझी साजिश के तहत हाल ही में 13 अगस्त को इस घटना को अंजाम दिया।
Conclusion
पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से पता चला कि दिन दहाड़े युवती के अपहरण का वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश का नहीं बल्कि कर्नाटक के कोलर जिले का है, जहां एक युवक ने युवती द्वारा उसके शादी प्रस्ताव को ठुकराए जाने के बाद इस अपहरण की घटना को अंजाम दिया।
Result:Misleading
Our Sources
(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)