Crime
राजस्थान में रंगदारी के आरोपियों की गिरफ़्तारी का वीडियो प्रयागराज का बताकर फर्जी दावे से वायरल
Claim
प्रयागराज में पुलिस ने भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की.
Fact
नहीं, यह वीडियो राजस्थान का है.
सोशल मीडिया पर पुलिस की मौजूदगी में कुछ लोगों के लंगड़ाकर चलने का एक वीडियो इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि प्रयागराज में पुलिस ने भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की है.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो राजस्थान के श्रीगंगानगर का है, जहां पुलिस ने रंगदारी मांगने के आरोप में चार बदमाशों को पिछले महीने पकड़ा था.
बीते रविवार को आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर कौशांबी के लोहंदा गांव में एक दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों से मिलने जा रहे थे. इससे पहले उन्हें प्रयागराज के इसौटा गांव में एक अन्य व्यक्ति, जिसको कथित तौर पर जिंदा जलाकर मार डाला गया था, उसके परिजनों से मिलना था. हालांकि, प्रयागराज पुलिस ने उन्हें सर्किट हाउस के पास ही रोक दिया. इसकी जानकारी जब करछना तहसील में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं को मिली, तो उन्होंने सड़क पर जाम लगा दिया. जाम हटाने के दौरान भीड़ ने पथराव किया और इसके बाद पुलिस ने भी बलप्रयोग किया. इस बवाल के बाद पुलिस ने भीम आर्मी के कई कार्यकर्ताओं और अज्ञात लोगों पर मुक़दमा दर्ज किया है.
वायरल वीडियो 21 सेकेंड का है, जिसमें 4 लोग हॉफ शर्ट पहनकर पुलिस की मौजूदगी में चलते नजर आ रहे हैं. इनमें से कुछ लोगों के हाथ पर पट्टी भी लगी हुई है और ये लंगड़ाकर भी चलते दिख रहे हैं.
वीडियो को X पर वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “प्रयागराज में चंद्रशेखर रावण के समर्थन में दंगा करने वालों का हाल देख लो. रावण समर्थक को यूपी पुलिस रेल बना रही है”.

Fact Check/Verification
प्रयागराज में पुलिस द्वारा भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई के दावे से वायरल हुए इस वीडियो की पड़ताल के लिए, वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें राजस्थान के एक पत्रकार के X अकाउंट से 5 जून 2025 को अपलोड किया गया वीडियो मिला. यह वीडियो, वायरल वीडियो का लंबा वर्जन था.

करीब 1 मिनट 16 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि चारों लोग पुलिस की मौजूदगी में लंगड़ाकर चल रहे होते हैं. इन चारों के शरीर पर पट्टी भी लगी होती है. इसके बाद इन लोगों को राजस्थान पुलिस की एम्बुलेंस में बिठा दिया जाता है.
वीडियो के साथ मौजूद कैप्शन में लिखा हुआ था कि श्रीगंगानगर में रंगदारी गैंग को रंगे हाथ पकड़ा गया था और 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया था. इन बदमाशों ने एक व्यापारी से पैसे मांगे थे और पैसे लेने के दौरान ही पुलिस ने इन बदमाशों को दबोच लिया था.
इसके बाद हमें इससे जुड़ी रिपोर्ट पत्रिका की वेबसाइट पर 5 जून 2025 को प्रकाशित ई-पेपर में भी मिली. इस रिपोर्ट में मौजूद तस्वीर में उक्त चारों लोगों को देखा जा सकता है, जो वायरल वीडियो में भी मौजूद हैं.

पत्रिका की इस रिपोर्ट में बताया गया था कि 4 जून को राजस्थान के श्रीगंगानगर में सदर पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यापारी को उसकी दुकान पर काम करने वाले मुनीम के माध्यम से जान मारने की धमकी देकर रंगदारी मांगी जा रही है. जिसके बाद पुलिस ने सदर थाने में मामला दर्ज किया और एएसपी, सीओ सिटी और सदर थाने के एसएचओ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. रंगदारी वसूलने वाली गैंग जैसे ही व्यापारी से रंगदारी लेने आई तो पुलिस ने कार सवार तीनों बदमाशों को दबोच लिया. पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई में तीन बदमाशों राजकुमार, कुलदीप कुमार,नीरज स्वामी के साथ मुनीम श्याम सुंदर को भी गिरफ्तार किया गया था.
हमने अपनी जांच में सदर थाने के एसएचओ सुभाष चन्द्र से भी संपर्क किया. उन्होंने बताया कि “यह वीडियो श्रीगंगानगर का ही है. हमने एक व्यापारी से रंगदारी मांगने के आरोप में इन चारों को पकड़ा था. व्यापारी से 2 करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी. बदमाश जब उनसे रंगदारी के पैसे लेने आए तो हमने बदमाशों को पांच लाख रुपए लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया था”.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि प्रयागराज में पुलिस द्वारा भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई किए जाने के दावे से वायरल हुआ यह वीडियो, असल में राजस्थान के श्रीगंगानगर का है.
Our Sources
X Post by a journalist on 5th June 2025
E-paper published on patrika website on 5th June 2025
Telephonic Conversation with Sadar Police station SHO Shubhash Chandra
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z