सोशल मीडिया पर एक वीडियो को ब्राह्मण पितृसत्ता के उदाहरण के तौर पर शेयर किया गया है, जिसमें एक युवक और युवती को जूते की माला पहनाकर घुमाया जा रहा है.
भारत में खाप पंचायतों और उनके गैर कानूनी फरमानों के आज भी कई उदाहरण सामने आते हैं. ऐसे ही एक मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. वायरल वीडियो में भीड़ के बीच में जूते की माला पहने एक युवक और उसके बाद उसी तरह की माला पहने एक युवती निकलती है. वीडियो को देखकर यह आसानी से समझ में आता है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है. अब हमने वीडियो के सोर्स तक पहुंचने के इरादे से ‘Ajitesh Kumar’ नामक एक यूजर की प्रोफाइल पर ऑरिजिनल वीडियो देखा. गौरतलब है कि यूजर ने वीडियो के स्थान का जिक्र तो किया है लेकिन इस घटना में किसी भी जातिगत एंगल का कोई जिक्र नहीं किया है.
वायरल ट्वीट को मिले जवाबों को देखने पर हमें कुशीनगर पुलिस द्वारा किया गया एक ट्वीट भी मिला जिसमें यह बताया गया है कि पीड़ित और अभियुक्त दोनों ही एक समुदाय से हैं.
इसके बाद मामले की पूरी जानकारी के लिए हमने कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक से बात की जहां उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है और अभियुक्त और पीड़ित दोनों एक ही समुदाय के हैं. फिर कुशीनगर के मीडिया सेल ने हमें इस मामले में पुलिस द्वारा जारी किया गया प्रेस नेट भेजा. जिसमे यह जानकारी दी गई है कि इस प्रताड़ना में संलिप्त सभी 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.
स्थानीय पुलिस ने हमें अभियुक्तों के नाम बताते हुए यह जानकारी दी कि स्थानीय सभासद प्रतिनिधि हामिद अंसारी इस मामले का मुख्य आरोपी है.
इस मामले में हमें कई सारी मीडिया रिपोर्ट्स भी मिली जो पुलिस द्वारा घटना के विवरण से मेल खाती हैं. दैनिक भास्कर में छपे एक लेख के अनुसार घटना कुशीनगर जनपद के अंतर्गत आने वाले हाटा कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 की है जहां युवक को युवती के घर पकड़े जाने के बाद पहले युवक की पिटाई की गई. बाद में युवक और युवती को अनेक तरह से प्रताड़ित किया गया. दोनों के बाल काट दिए गए और उनके मुंह पर कालिख पोत दी गई फिर उन्हें जूते की माला पहनाकर घुमाया गया.
इस मामले में प्रकाशित अन्य मीडिया रिपोर्ट्स नीचे देखी जा सकती हैं.
https://hindi.business-standard.com/storypage_hin.php?autono=1968504
हमारी पड़ताल में यह साबित होता है कि इस पूरे घटनाक्रम में कोई जातिगत एंगल नहीं है क्योंकि अभियुक्त और पीड़ित दोनों ही एक ही समुदाय से आते हैं.
Result: Misleading
Sources: Kushinagar Police
Media Reports: Dainik Bhaskar: https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/news/up-kushinagar-couple-caught-in-objectionable-condition-black-faced-paraded-with-shoe-garland-in-village-127701610.html
Navbharat Times: https://navbharattimes.indiatimes.com/state/uttar-pradesh/others/brutality-with-lovers-in-kushinagar-video-goes-viral/articleshow/78023259.cms