Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
जेएनयू में बीते दिनों जातिसूचक टिप्पणी का मामला सुर्खियों में रहा। इसी बीच एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। एक व्यक्ति की फोटो शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि जेएनयू के इन जैसे लोगों को, ब्राह्मण और बनियों से दिक्कत है।


दरअसल, बीते 30 नवंबर को नयी दिल्ली के जवाहर लाल यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज की दीवारों पर लाल रंग से जातिसूचक नारे लिखे गए थे। इन नारों में ब्राह्मण और बनिया समुदाय के खिलाफ टिप्पणी की गई थी, जिसका व्यापक विरोध भी देखने को मिला। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हिंदू रक्षा दल संगठन के सदस्यों ने वामपंथी विचारधारा के खिलाफ नारे लिख दिए। इस विवाद के बीच सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत जिंदल ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स सर्च किया। हमें Republic World की वेबसाइट पर जुलाई 2022 को छपी एक रिपोर्ट मिली। बतौर रिपोर्ट, यह तस्वीर जून 2022 में एक महीने चले प्राइड मंथ में पुरुष मॉडलों की है, जिन्होंने रुढ़िवादियों को चुनौती देते हुए साड़ी पहना था। रिपोर्ट में वायरल तस्वीर मौजूद है। तस्वीर मॉडल पुष्पक सेन की बताई गई है। इस रिपोर्ट में उनका इंस्टाग्राम हैंडल भी सलंग्न है।

मॉडल पुष्पक सेन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर 22 मई 2022 को ये तस्वीर अपलोड की थी। तस्वीर की लोकेशन कोलकाता के The Lalit Great Eastern होटल की है।

पड़ताल के दौरान हमें Pushpak Sen की फेसबुक प्रोफाइल मिली। वहां उपलब्ध जानकारी के अनुसार, उन्होंने जेएनयू से कोई कोर्स नहीं किया है।

पुष्पक सेन ने कोलकता के आशुतोष कॉलेज और कलकत्ता यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करने के बाद इटली के Polimoda Institute से डिप्लोमा किया है।

अधिक जानकारी के लिए Newschecker ने पुष्पक सेन से फेसबुक पर संपर्क किया। उन्होंने बताया, “मैंने जेएनयू में कभी कदम नहीं रखा है। मुझे यह भी नहीं पता कि वह जगह कैसी दिखती है। मैंने कोलकाता के आशुतोष कॉलेज और कलकत्ता विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है। इसके बाद इटली के फ्लोरेंस में पोलिमोडा का एक गौरवान्वित पूर्व छात्र हूं, जो कि दुनिया के सबसे अच्छे फैशन स्कूलों में से एक है।”
इस तरह हमारी पड़ताल में यह बात साबित हो जाती है कि मॉडल पुष्पक सेन की तस्वीर को जेएनयू विवाद से जोड़कर भ्रामक दावा शेयर किया जा रहा है।
Our Sources
Article Published in Republic World
Pushpak Sen Facebook & Instagram Handle
Conversation with Pushpak sen
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Saurabh Pandey
March 7, 2024
Saurabh Pandey
December 22, 2022
Saurabh Pandey
September 30, 2022