शुक्रवार, मार्च 29, 2024
शुक्रवार, मार्च 29, 2024

होमFact Checkतस्वीर में दिख रहे मॉडल का जेएनयू में हुए हालिया विवाद से...

तस्वीर में दिख रहे मॉडल का जेएनयू में हुए हालिया विवाद से नहीं है कोई वास्ता, भ्रामक दावा वायरल

Authors

An enthusiastic journalist, researcher and fact-checker, Shubham believes in maintaining the sanctity of facts and wants to create awareness about misinformation and its perils. Shubham has studied Mathematics at the Banaras Hindu University and holds a diploma in Hindi Journalism from the Indian Institute of Mass Communication. He has worked in The Print, UNI and Inshorts before joining Newschecker.

जेएनयू में बीते दिनों जातिसूचक टिप्पणी का मामला सुर्खियों में रहा। इसी बीच एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। एक व्यक्ति की फोटो शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि जेएनयू के इन जैसे लोगों को, ब्राह्मण और बनियों से दिक्कत है।

Courtesy: Facebook/Ad Birendra Kumar Tiwari
Courtesy: Facebook/Atin1993/

दरअसल, बीते 30 नवंबर को नयी दिल्ली के जवाहर लाल यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज की दीवारों पर लाल रंग से जातिसूचक नारे लिखे गए थे। इन नारों में ब्राह्मण और बनिया समुदाय के खिलाफ टिप्पणी की गई थी, जिसका व्यापक विरोध भी देखने को मिला। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हिंदू रक्षा दल संगठन के सदस्यों ने वामपंथी विचारधारा के खिलाफ नारे लिख दिए। इस विवाद के बीच सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत जिंदल ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। 

Fact Check/Verification

दावे की सत्यता जानने के लिए हमने वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स सर्च किया। हमें Republic World की वेबसाइट पर जुलाई 2022 को छपी एक रिपोर्ट मिली। बतौर रिपोर्ट, यह तस्वीर जून 2022 में एक महीने चले प्राइड मंथ में पुरुष मॉडलों की है, जिन्होंने रुढ़िवादियों को चुनौती देते हुए साड़ी पहना था। रिपोर्ट में वायरल तस्वीर मौजूद है। तस्वीर मॉडल पुष्पक सेन की बताई गई है। इस रिपोर्ट में उनका इंस्टाग्राम हैंडल भी सलंग्न है।

Courtesy: Facebook/Republic World

मॉडल पुष्पक सेन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर 22 मई 2022 को ये तस्वीर अपलोड की थी। तस्वीर की लोकेशन कोलकाता के The Lalit Great Eastern होटल की है। 

Courtesy: Instagram/thebongmunda

पड़ताल के दौरान हमें Pushpak Sen की फेसबुक प्रोफाइल मिली। वहां उपलब्ध जानकारी के अनुसार, उन्होंने जेएनयू से कोई कोर्स नहीं किया है।

Courtesy: Facebook/puspak.sen.5

पुष्पक सेन ने कोलकता के आशुतोष कॉलेज और कलकत्ता यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करने के बाद इटली के Polimoda Institute से डिप्लोमा किया है। 

Courtesy: Facebook/puspak.sen.5

अधिक जानकारी के लिए Newschecker ने पुष्पक सेन से फेसबुक पर संपर्क किया। उन्होंने बताया, “मैंने जेएनयू में कभी कदम नहीं रखा है। मुझे यह भी नहीं पता कि वह जगह कैसी दिखती है। मैंने कोलकाता के आशुतोष कॉलेज और कलकत्ता विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है। इसके बाद इटली के फ्लोरेंस में पोलिमोडा का एक गौरवान्वित पूर्व छात्र हूं, जो कि दुनिया के सबसे अच्छे फैशन स्कूलों में से एक है।”

Conclusion

इस तरह हमारी पड़ताल में यह बात साबित हो जाती है कि मॉडल पुष्पक सेन की तस्वीर को जेएनयू विवाद से जोड़कर भ्रामक दावा शेयर किया जा रहा है।

Result: Missing Context

Our Sources

Article Published in Republic World

Pushpak Sen Facebook & Instagram Handle

Conversation with Pushpak sen

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Authors

An enthusiastic journalist, researcher and fact-checker, Shubham believes in maintaining the sanctity of facts and wants to create awareness about misinformation and its perils. Shubham has studied Mathematics at the Banaras Hindu University and holds a diploma in Hindi Journalism from the Indian Institute of Mass Communication. He has worked in The Print, UNI and Inshorts before joining Newschecker.

Shubham Singh
Shubham Singh
An enthusiastic journalist, researcher and fact-checker, Shubham believes in maintaining the sanctity of facts and wants to create awareness about misinformation and its perils. Shubham has studied Mathematics at the Banaras Hindu University and holds a diploma in Hindi Journalism from the Indian Institute of Mass Communication. He has worked in The Print, UNI and Inshorts before joining Newschecker.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular