Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Daily Reads
बीते दिनों मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस पर एक अश्लील सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ था. वीडियो वायरल होने के बाद मंदसौर पुलिस ने वीडियो में दिख रहे व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान मंदसौर के ही बनी गांव के रहने वाले मनोहर लाल धाकड़ के रूप में हुई थी. कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मनोहरलाल धाकड़ का जुड़ाव भारतीय जनता पार्टी से है और उसकी पत्नी जिला पंचायत सदस्य भी है.
मंदसौर पुलिस ने मनोहरलाल धाकड़ पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 296 (सार्वजनिक अश्लीलता), 286 (लापरवाही से खतरा पैदा करना) और कई अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया. हालांकि, गिरफ्तारी के दूसरे ही दिन धाकड़ को जमानत मिल गई. जमनात मिलने के बाद धाकड़ ने यह दावा किया कि यह वीडियो फर्जी है और उसे AI की मदद से बनाया गया है.
सोशल मीडिया यूजर्स ने इजरायल-हमास युद्ध और अन्य राजनीतिक-गैर राजनीतिक घटनाक्रम की तरह इस घटना का भी इस्तेमाल फर्जी सूचनाओं को फैलाने और महिलाओं को बदनाम करने के मकसद से किया. यूजर्स ने अलग-अलग महिलाओं की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर इस दावे से शेयर किए, कि ये महिलाएं वायरल वीडियो में मनोहरलाल धाकड़ के साथ अश्लीलता फैलाते दिख रही हैं.
यूजर्स ने न सिर्फ असंबंधित महिलाओं की तस्वीरें और वीडियो को इस घटना से जोड़कर शेयर किया, बल्कि इसके पीछे सांप्रदायिक नफरत वाली मंशा भी दिखाई. एक पक्ष ने इनमें से कुछ दृश्यों में मौजूद महिलाओं को हिंदू बताया, तो वहीं दूसरे पक्ष ने कुछ तस्वीरों को इस दावे से शेयर किया कि यह मुस्लिम महिला लुबना कुरैशी है.


हालांकि, जब हमने इन तस्वीरों और वीडियो की पड़ताल की तो कहानी कुछ और ही निकली. इनमें से कोई भी तस्वीर मनोहरलाल धाकड़ के अश्लील प्रकरण से जुड़ी नहीं थी. कई दृश्य पुराने और एकदम अलग घटनाओं के थे, तो कुछ दृश्य भारत के ही नहीं थे. एक तस्वीर विदेश में रहने वाली महिला की थी, तो एक तस्वीर एआई से तैयार की गई थी.
ऐसे ही दो दृश्य मनोज सिंह नाम के एक X यूजर ने 27 मई 2025 को पोस्ट किया, इनमें एक वीडियो और एक तस्वीर है. वीडियो में चेहरा ढकी एक महिला का था जो इतनी अश्लील बातें कह रही थी कि इस वीडियो को प्रसारित करने के लिए इसमें बीप का इस्तेमाल किया गया था. वहीं, तस्वीर एक अन्य महिला की थी. इन दोनों दृश्यों को संबंधित बताते हुए इस दावे से शेयर किया गया कि इनमें दिख रही महिला का नाम लुबना कुरैशी है और यही लुबना कुरैशी मनोहर लाल धाकड़ के साथ अश्लील वीडियो में मौजूद है.

हालांकि, जब हमने इस X पोस्ट में मौजूद वीडियो की पड़ताल की तो हमें एक पाकिस्तानी यूट्यूब अकाउंट से 13 जून 2023 को अपलोड किया गया वीडियो मिला, यह वायरल वीडियो का लंबा वर्जन था. यह वीडियो हमें ऊपर X पोस्ट में मौजूद वीडियो में दिख रहे दृश्यों की मदद से यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च करने पर मिला, जिसमें उर्दू वायरल नाम के एक यूट्यूब चैनल का एक एंकर सड़क किनारे जिस्मफरोशी करने वाली कुछ ट्रांसजेंडर और महिलाओं को रोकने की कोशिश करता है, इसी दौरान एक महिला से उसकी भिड़ंत हो जाती है.

वहीं, ऊपर मिले X पोस्ट में मौजूद महिला की तस्वीर देखने से यह प्रतीत हो रहा था कि इसे डिजिटली तैयार किया गया है. हालांकि, जब हमने इसे रिवर्स इमेज सर्च और कीवर्ड सर्च से जांचा तो कोई ख़ास जानकारी नहीं मिली. इसलिए हमने इस तस्वीर को एआई डिटेक्शन टूल से जांचा, तो हमें कई टूल्स ने इसके 95 प्रतिशत से ज्यादा एआई निर्मित होने के सबूत दिए.


इसके अलावा, एक अन्य महिला की तस्वीर भी X पर इस दावे से शेयर की गई कि यह तस्वीर लुबना कुरैशी नामक महिला की है.

इस तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें एक लिंक्डइन अकाउंट मिला, जो अमेरिका में रहने वाली एक महिला का था. लिंक्डइन अकाउंट के अनुसार, यह तस्वीर अमेरिका में स्टेनफोर्ड हेल्थकेयर में में डिजिटल हेल्थ डाटा एनालिटिक्स की मैनेजर लुबना कुरैशी की है.

इसी तरह हमें इस दौरान एक फेसबुक पोस्ट मिला, जिसमें एक महिला रोती हुई दिखाई दे रही है और इस दौरान वह यह कहती हुई भी सुनाई दे रही है कि “मुझे परेशान किया जा रहा है और मेरे परिवार के ऊपर भी खतरा है”. इस वीडियो को भी इसी दावे के साथ शेयर किया गया है कि यह महिला वही है, जो वायरल वीडियो में मनोहरलाल धाकड़ के साथ अश्लील हरकत कर रही थी.

जब हमने इस वीडियो की पड़ताल की तो हमें बीकानेर की शेरनी नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट से 22 अगस्त 2024 को अपलोड किया गया यह वीडियो मिला. जिसमें वह युवती लोगों से खुद को और अपने परिवार वाले को बचाने की गुहार लगाती नजर आ रही है.

इसके अलावा, जांच में हमें जी राजस्थान की वेबसाइट पर 22 अगस्त 2024 को प्रकाशित रिपोर्ट भी मिली, जिसमें ऊपर मिले वीडियो से जुड़े दृश्य मौजूद थे. रिपोर्ट में बताया गया था कि वीडियो में दिख रही लड़की का असली नाम मोनिका राजपुरोहित है और वह बीकानेर में रहती है. मोनिका ने कथित तौर पर अफीम खाते हुए एक वीडियो बनाया था, जिसके बाद पुलिस ने उसके ऊपर मामला दर्ज किया था.

बीकानेर पुलिस ने भी इस मामले में 21 अगस्त 2024 को एक X पोस्ट भी किया था, जिसे नीचे देखा जा सकता है.

इस दौरान हमने अश्लील वीडियो में मौजूद महिला के बारे में भी पड़ताल की. इस दौरान हमें अमर उजाला और दैनिक भास्कर पर प्रकाशित अलग-अलग रिपोर्ट्स मिलीं.

अमर उजाला की रिपोर्ट में एक स्थानीय कांग्रेस नेता ने यह दावा किया कि वीडियो में दिखने वाली महिला मंदसौर जिले के एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका है, और अपने तबादले के मामले में मनोहरलाल धाकड़ के संपर्क में आई थी. वहीं, दैनिक भास्कर की रिपोर्ट में मनोहरलाल धाकड़ के गांव की एक महिला ने उक्त महिला को स्थानीय ही बताया था. हालांकि, किसी भी रिपोर्ट में महिला के नाम या किसी भी तरह की पहचान जारी नहीं की गई है. वहीं, पुलिस ने भी इस मामले में कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की है.

पड़ताल के दौरान हमने मंदसौर के कुछ स्थानीय पत्रकारों से भी संपर्क किया. कई पत्रकारों ने कहा कि उक्त महिला के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी तो मौजूद नहीं है, लेकिन अलग-अलग सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार, महिला स्थानीय ही है. जो भी अलग-अलग तस्वीरें और दृश्य वायरल हो रहे हैं, वे उक्त महिला के नहीं हैं.
इसके अलावा, यह मामला जिस भानपुरा थाने के अंतर्गत का है, वहां के टीआई रमेशचंद्र से हमने सीधे पूछा कि क्या वीडियो में दिख रही महिला की पहचान लुबना कुरैशी के रूप में हुई है, तो उन्होंने साफ़ कहा कि इसमें कोई तथ्य नहीं है. हालांकि, इस दौरान उन्होंने महिला की पहचान से जुड़ी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी.
Our Sources
Videos available on Urdu Viral Youtube account
Ananlysis by AI image detector Websites
Image available on Lubna Qureshi Linkedin account
Video available on Bikaner ki sherni Instagram account
Telephonic Conversation with Bhanpura TI Rameshchandra Dangi
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z