Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Daily Reads
बीते 7 अगस्त को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर लोकसभा चुनाव में हेरफेर और “वोट चोरी” का दावा किया. इस पूरे प्रेस कांफ्रेंस के केंद्र में बेंगलुरू सेन्ट्रल की लोकसभा सीट रही, जहां से बीजेपी के पीसी मोहन वर्तमान में सांसद हैं. उन्होंने बीते चुनाव में कांग्रेस के मंसूर अली खान को हराया था.
राहुल गांधी ने अपने प्रेस कांफ्रेंस में यह दावा किया कि अगर बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा के अंतर्गत आने वाली किसी विधानसभा में सबसे ज्यादा वोटों की गड़बड़ी हुई तो वह महादेवपुरा विधानसभा सीट है. उन्होंने यह भी दावा किया कि इनमें एक लाख से ज़्यादा डुप्लिकेट वोटर, फ़र्जी पते और बल्क वोटर थे.
राहुल गांधी का दावा, बीजेपी को सिर्फ महादेवपुरा में मिली थी बढ़त:
प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने यह भी कहा कि बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट पर चुनाव के दौरान भाजपा सभी विधानसभा सीटों पर कांग्रेस से पीछे थी और सिर्फ एक ही सीट पर उसे काफी बढ़त मिली, जो महादेवपुरा विधानसभा सीट है और वहीं सबसे ज्यादा गड़बड़ी हुई है.

महादेवपुरा विधानसभा में ही बीजेपी को सिर्फ लीड मिलने वाला दावा राहुल गांधी ने अपने प्रेस कांफ्रेंस के पूरे वीडियो में 14 मिनट से 15 मिनट के बीच किया है. 14:35 मिनट से लेकर 15 मिनट के बीच कांगेस नेता राहुल गांधी ने अंग्रेजी में कहा, जिसका हिंदी अनुवाद है, “कांग्रेस ने इसके (महादेवपुरा) अलावा सभी विधानसभा जीती थी और बीजेपी इस विधानसभा को स्वीप कर गई”.
इसके बाद उन्होंने यह दावा हिंदी में दिए गए प्रेजेंटेशन के दौरान भी किया और 38:30 मिनट से लेकर 39 मिनट के बीच कहा कि “बीजेपी इस लोकसभा को जीतती है. मगर 7 में 6 असेंबली हारती है और एक असेंबली में धड़ाके से स्वीप करती है” .
नहीं, बीजेपी को महादेवपुरा के अलावा तीन और विधानसभाओं में भी मिली थी बढ़त
हमने जब राहुल गांधी के इस दावे की जांच की तो पाया कि बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट में कुल 8 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें से 4 पर बीजेपी को लीड मिली थी और 4 पर कांग्रेस को. इनमें से महादेवपुरा सीट पर बढ़त सबसे ज्यादा थी, जिससे बीजेपी की जीत की राह आसान हुई.
अब इस तहकीकात को आकंड़ों के साथ समझें. सबसे पहले हमने यह जांच की कि बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा में कितनी विधानसभा की सीटें हैं. इस दौरान हमने पाया कि इस लोकसभा सीट में कुल 8 विधानसभा सीटें है, जो क्रमशः सर्वज्ञनगर, सी.वी. रमन नगर (SC), शिवाजीनगर, शांतिनगर, गांधीनगर, राजाजीनगर, चमराजपेट, महादेवपुरा (SC) हैं.

इसके बाद हमने लोकसभा चुनाव 2024 में इन सभी विधानसभा सीटों पर जारी किए गए Form 20 को जांचा. दरअसल फॉर्म-20 वह आधिकारिक रिपोर्ट है जो बताती है कि किसे कहां, कितने वोट मिले. इसमें हर विधानसभा सीट का मतदान परिणाम केंद्रवार मौजूद रहता है और यह मतगणना के बाद रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा जारी किया जाता है.
हमने सबसे पहले सर्वज्ञनगर विधानसभा सीट के Form 20 को देखा तो पाया कि इस सीट पर कुल ईवीएम वोटों में से कांग्रेस उम्मीदवार मंसूर अली खान को 140794 वोट और भाजपा उम्मीदवार पीसी मोहन को 66550 वोट मिले. यहां कांग्रेस उम्मीदवार मंसूर अली खान को 74244 वोटों के साथ बढ़त मिली.

इसी तरह सी वी रमन नगर में कांग्रेस उम्मीदवार मंसूर अली खान को 53346 वोट और भाजपा उम्मीदवार पीसी मोहन को 73460 वोट मिले. इस सीट पर भाजपा उम्मीदवार पीसी मोहन को 20114 वोटों की बढ़त मिली.

वहीं, शिवाजीनगर में कांग्रेस उम्मीदवार मंसूर अली खान को 70731 वोट और भाजपा उम्मीदवार पीसी मोहन को 43221 वोट मिले. इस विधानसभा में कांग्रेस उम्मीदवार मंसूर अली खान को 27510 ज्यादा वोट प्राप्त हुए.

शांतिनगर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार मंसूर अली खान को 70184 वोट और भाजपा उम्मीदवार पीसी मोहन को 49846 वोट मिले. इस सीट पर भी कांग्रेस उम्मीदवार मंसूर अली खान को 20338 वोट ज्यादा मिले.

वहीं गांधीनगर में कांग्रेस उम्मीदवार मंसूर अली खान को 51123 वोट और भाजपा उम्मीदवार पीसी मोहन को 74447 वोट मिले. यहां भाजपा उम्मीदवार पीसी मोहन ने बढ़त हासिल की और यह आंकड़ा 23324 वोटों का रहा.

इसी तरह राजाजीनगर में कांग्रेस उम्मीदवार मंसूर अली खान को 36488 वोट और भाजपा उम्मीदवार पीसी मोहन को 75917 वोट मिले. यहां भाजपा उम्मीदवार 39429 वोटों से आगे रहे.

इसके अलावा चमराजपेट में कांग्रेस उम्मीदवार मंसूर अली खान को 87116 वोट और भाजपा उम्मीदवार पीसी मोहन को 44163 वोट मिले. इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार 42953 मतों के साथ आगे रहे.

जबकि, महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार मंसूर अली खान को 115586 वोट और भाजपा उम्मीदवार पीसी मोहन को 229632 वोट मिले. इस सीट पर भाजपा को सबसे ज्यादा बढ़त मिली और वह 114046 मतों के साथ आगे रही.

इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार को कुल ईवीएम वोट 625368 और भाजपा उम्मीदवार पीसी मोहन को कुल 657236 ईवीएम वोट मिले. भाजपा उम्मीदवार ने 31868 वोटों के साथ जीत हासिल की.

इसलिए हमारी जांच से यह स्पष्ट है कि भाजपा को सिर्फ महादेवपुरा ही नहीं, बल्कि तीन अन्य सीटों पर सी.वी. रमन नगर, गांधी नगर, राजाजी नगर में भी बढ़त हासिल थी. हालांकि, इन तीनों सीटों पर मिली बढ़त महादेवपुरा सीट की तरह चौंकाने वाली नहीं थी.
भाजपा को सिर्फ महादेवपुरा में बढ़त मिलने पर राहुल गांधी का यह दावा भले ही भ्रामक हो, लेकिन हमने डुप्लिकेट वोटर को लेकर किए उनके दो और दावों की भी जांच की. जिसमें उन्होंने महादेवपुरा विधानसभा की वोटर लिस्ट में गुरकीरत सिंह डांग और शकुन रानी नाम के दो वोटरों के कई बार दर्ज होने का दावा किया था. ये दोनों ही दावे हमारी जांच में काफी-हदतक सही साबित हुए.
राहुल गांधी का एक और दावा, गुरकीरत सिंह डांग नाम के शख्स के महादेवपुरा में चार वोट
राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस में एक और दावा किया कि गुरकीरत सिंह डांग नाम के एक शख्स का महादेवपुरा विधानसभा में अलग-अलग चार बूथों 116, 124, 125 और 126 की वोटर लिस्ट में नाम है. इस दौरान उन्होंने इन सभी बूथों पर दर्ज गुरकीरत सिंह डांग के EPIC नंबर भी दिखाए. राहुल गांधी ने इस दौरान साफ़ किया कि उनके सभी आंकड़े 2024 के हैं.

महादेवपुरा के चार अलग-अलग बूथों पर दर्ज है गुरकीरत सिंह डांग का नाम
हमने इस दावे की जांच के दौरान महादेवपुरा विधानसभा की वोटर-लिस्ट Draft Roll-2025 को देखा, तो पाया कि बूथ नंबर 116 के 965 नंबर पर गुरकीरत सिंह डांग का नाम मौजूद है. यहां के वोटर लिस्ट में उसके पिता के नाम के तौर पर रणबीर सिंह डांग लिखा हुआ है.

इसके बाद जब हमने उक्त बूथ पर मौजूद EPIC नंबर को इलेक्टोरल सर्च वाली वेबसाइट पर जांचा तो पाया कि यहां भी गुरकीरत सिंह डांग के नाम को बूथ नंबर 116 के 965 नंबर पर दर्शाया गया है.
इसी तरह हमें वोटर लिस्ट में बूथ नंबर 124 के क्रमांक 608 पर भी गुरकीरत सिंह का नाम मिला और यहां पिता के नाम के तौर पर रणबीर सिंह लिखा हुआ था. (कृपया नीचे मौजूद तस्वीर को देखें.)

हमने बूथ नंबर 124 के वोटर लिस्ट में मौजूद गुरकीरत सिंह डांग के EPIC नंबर को भी इलेक्टोरल सर्च वाली वेबसाइट पर देखा, तो हमें इसी बूथ के क्रमांक 608 पर गुरकीरत सिंह का नाम मिला.
इसी तरह हमें 125 नंबर बूथ के 948 क्रमांक पर भी गुरकीरत सिंह डांग का नाम वोटर लिस्ट में मिला.

हमें यही जानकारी इलेक्टोरल सर्च वाली वेबसाइट पर भी मिली.
ऊपर मौजूद मिले तीनों साक्ष्यों की तरह हमें बूथ नंबर 126 के सीरियल नंबर 400 पर भी गुरकीरत सिंह डांग का नाम मिला. हालांकि, यहां उनके पिता का नाम नहीं, बल्कि मां का नाम गुरजीत कौर डांग लिखा हुआ था.

यही जानकारी हमें बूथ नंबर 126 में मौजूद EPIC नंबर को इलेक्टोरल सर्च वाली वेबसाइट पर चेक करने पर भी मिली, जिसे आप नीचे देख सकते हैं.
हालांकि, जब हमने ऊपर मौजूद मिले साक्ष्यों का अध्ययन किया तो पाया कि चारों जगहों पर गुरकीरत सिंह डांग का नाम तो उसी तरह मौजूद है, लेकिन किसी बूथ पर उनके पिता के पहले नाम के तौर पर रणबीर सिंह तो किसी पर सिर्फ रणबीर लिखा है. एक बूथ पर उनकी मां का नाम लिखा हुआ है. इसके अलावा, चार में से तीन जगहों पर एक ही पता मौजूद है, और वहीं एक जगह पर आधा पता लिखा गया है. आप इसे आसानी से नीचे मौजूद डाटा से समझ सकते हैं.
| EPIC | Part No | Serial No | First Name | Last Name | Father/Mother First Name | Father/Mother Last Name | House No | |
| SVF1125525 | 116 | 965 | Gurkirat Singh | Dang | Ranbir Singh | Dang | A413 | |
| SVF1124312 | 124 | 608 | Gurkirat Singh | Dang | Ranbir | Singh | A413, Purab Manor | |
| SVF1124627 | 125 | 948 | Gurkirat Singh | Dang | Ranbir Singh | Dang | A413 Purab Manor | |
| SVF1123017 | 126 | 400 | Gurkirat Singh | Dang | Gurjit Kaur | Dang | A413 Purab Manor | |
हमने अपनी जांच में यह पाया कि राहुल गांधी का यह दावा कि महादेवपुरा विधानसभा में ही गुरकीरत सिंह डांग नाम के शख्स का चार अलग-अलग बूथों पर वोटर लिस्ट में नाम अंकित है, यह दावा सही है.
राहुल गांधी का एक और दावा, शकुन रानी नाम की महिला ने महादेवपुरा में दो बार डाला था वोट
इसके अलावा, अपने प्रेस कांफ्रेंस में राहुल गांधी ने यह भी दावा किया कि 70 वर्षीय एक महिला शकुन रानी ने नए वोटर पंजीकरण वाले Form 6 की मदद से महादेवपुरा विधानसभा के बूथ नंबर 341 में दो बार अपना नाम दर्ज कराया था. इस दौरान उन्होंने उनके दो अलग EPIC नंबर दिखाते हुए कहा था कि उन्होंने दो बार वोट भी डाला.

शकुन रानी ने दो बार वोट डालने की बात से किया इंकार
राहुल गांधी के इस दावे की जांच के दौरान जब हमने महादेवपुरा के बूथ नंबर 341 की वोटर लिस्ट खंगाला, तो हमें वहां 71 वर्षीय शकुन रानी, पत्नी वीरेंद्र कुमार के दो नहीं, बल्कि तीन अलग-अलग EPIC नंबर मिले. बूथ संख्या 341 में क्रम संख्या 1024 पर EPIC नंबर SVF9918723, क्रम संख्या 1347 पर EPIC नंबर SVF9891102, और क्रम संख्या 1349 पर EPIC नंबर SVF9928896 के साथ उनका नाम मिला.

हमने जब इन तीनों EPIC नंबरों को इलेक्टोरल सर्च वाली वेबसाइट पर चेक किया तो हमें वही जानकारी मिली, जो ऊपर मौजूद है, जिसे आप नीचे मौजूद तस्वीर में भी देख सकते हैं.

हालांकि, कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने शकुन रानी द्वारा दो बार वोट डालने वाले दावे पर राहुल गांधी को नोटिस जारी किया है और कहा है कि हमारी जांच में शकुन रानी ने यह बताया है कि उन्होंने केवल एक बार वोट दिया है ना कि दो बार. साथ ही नोटिस में यह भी लिखा गया है कि हमारी जांच में यह भी पता चला है कि आपने जिस टिक वाले डॉक्यूमेंट को दिखाया है, वो पोलिंग ऑफिसर ने जारी नहीं किया है. इसलिए आपसे अनुरोध है कि वह संबंधित डॉक्यूमेंट आप हमें उपलब्ध कराएं, ताकि हम इसकी जांच कर सकें.

इसके अलावा, टीवी कन्नड़ से बातचीत में शकुन रानी ने भी यह दावा किया कि उन्होंने एक ही बार वोट किया है, अगर दो बार वोट हुआ है, तो पोलिंग बूथ पर कोई समस्या होगी.

राहुल गांधी के इस दावे की जांच में यह साफ़ है कि शकुन रानी का नाम महादेवपुरा की वोटर लिस्ट में तीन बार दर्ज तो है, लेकिन शकुन रानी और चुनाव आयोग दोनों ने एक ही बार वोट डालने का दावा किया है.
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z
Runjay Kumar
September 19, 2025
Runjay Kumar
May 29, 2025
Prashant Sharma
February 9, 2023