Claim
एक ग्राफिक प्लेट शेयर कर दावा किया गया कि कई अंतरराष्ट्रीय मीडिया संस्थानों ने एग्जिट पोल जारी कर यूपी चुनाव में बसपा को पूर्ण बहुमत मिलने की उम्मीद जताई है।

Fact
वायरल ग्राफिक प्लेट में ‘बीबीसी’, ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’, ‘सीएनएन’, ‘ग्लोबल न्यूज’, और ‘अल जजीरा’ द्वारा एग्जिट पोल दिखाए जाने का दावा किया गया है। पड़ताल में इन अंतरराष्ट्रीय मीडिया संस्थानों द्वारा जारी किया गया कोई एग्जिट पोल प्राप्त नहीं हुआ, जिसमें यूपी विधनासभा चुनाव में बसपा को पूर्ण बहुमत मिलने की बात कही गई हो।
पड़ताल के दौरान हमें अमर उजाला द्वारा 08 मार्च 2022 को प्रकाशित एक रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें कई भारतीय मीडिया संस्थानों द्वारा जारी किए गए एग्जिट पोल को प्रकाशित किया गया है। हमने दोनों एग्जिट पोल का तुलनात्मक विश्लेषण किया।

इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया संस्थानों द्वारा ऐसा कोई एग्जिट पोल जारी नहीं किया गया है, जिसमें बसपा को पूर्ण बहुमत मिलने की बात कही गई हो। अमर उजाला द्वारा प्रकाशित किए गए भारतीय मीडिया समूह के एग्जिट पोल के ग्राफिक को एडिट कर वायरल किया जा रहा है। इससे पहले भी बसपा की जीत का अनुमान लगाता एक फर्जी स्क्रीनशॉट वायरल हुआ था, जिसका फैक्ट चेक यहाँ पढ़ा जा सकता है।
Result- Manipulated/Altered Media
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in