एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद से सोशल मीडिया पर इससे जुड़े तमाम सही-गलत स्क्रीनशॉट्स वायरल हो रहे हैं. इसी कड़ी में ‘आजतक’ और ‘जी न्यूज’ चैनल के दो कथित स्क्रीनशॉट्स भी खूब शेयर किए जा रहे हैं.
आजतक के स्क्रीनशॉट में दावा किया गया है कि चैनल द्वारा दिखाए गए एग्जिट पोल में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को यूपी में 11 सीटें मिलने का अनुमान है. स्क्रीनशॉट में बीजेपी को 180, समाजवादी पार्टी को 190 और बसपा को 20 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है।

इस स्क्रीनशॉट के जरिए कहा जा रहा है कि एआईएमआईएम यूपी में इस बार अपना खाता खोलने वाली है. यह स्क्रीनशॉट फेसबुक और ट्विटर पर काफी वायरल है.
वहीं, जी न्यूज के एग्जिट पोल के कथित स्क्रीनशॉट में बहुजन समाज पार्टी को जीत मिलती दिख रही है. इस स्क्रीनशॉट के अनुसार, यूपी में समाजवादी पार्टी को 60-70, बीजेपी को 120-125, बसपा को 210-220 और कांग्रेस 0-1 सीटें मिल सकती हैं. स्क्रीनशॉट में लिखा है कि यूपी में बसपा की धमाकेदार वापसी होने वाली है.

7 मार्च को उत्तर प्रदेश में आखिरी चरण के मतदान के बाद कई एग्जिट पोल सर्वे सामने आए. ज्यादातर सर्वे में यूपी में बीजेपी को ही जीत मिलती हुई दिख रही है. हालांकि, स्थिति तभी साफ होगी जब 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे. इस बीच यह स्क्रीनशॉट्स वायरल हो रहे हैं, जिनमें एआईएमआईएम का यूपी में खाता खुलने और बसपा की जीत का दावा किया गया है.
Fact Check/Verification
आजतक का स्क्रीनशॉट
आजतक के स्क्रीनशॉट का सच पता लगाने के लिए हम चैनल के यूट्यूब पेज पर गए. वहां हमें 7 मार्च का एक वीडियो मिला, जिसमें आजतक द्वारा किए गए एग्जिट पोल के बारे में बताया जा रहा था.
वायरल स्क्रीनशॉट में आजतक के लोगो के नीचे 20:07 समय नजर आ रहा है. इसकी मदद से हम आजतक के यूट्यूब वीडियो में इसी टाइम फ्रेम पर पहुंचे. यह वही फ्रेम है जहां से वायरल स्क्रीनशॉट को लिया गया है.
इस फ्रेम में कहीं पर भी एआईएमआईएम का नाम नहीं दिख रहा है. यहां यूपी के एग्जिट पोल प्लेट में राज्य की 403 में से 58 सीटों के नतीजे दिखाए गए हैं. सर्वे में इन 58 सीटों पर बीजेपी को 49, सपा को 8, बसपा को 1, और कांग्रेस व अन्य को 0 सीटें मिलने की बात कही गई है.

आजतक के वीडियो की तुलना वायरल स्क्रीनशॉट से करने पर ये साफ हो जाता है कि यह स्क्रीनशॉट फर्जी है. बता दें कि आजतक/इंडिया टुडे के एग्जिट पोल में बीजेपी को यूपी में 288 से 326 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं, सपा को 71-101 बसपा को 3-9 और कांग्रेस को 1-3 सीटें मिलने का लगाया गया है.
जी न्यूज का स्क्रीनशॉट
इसी जैसे एक स्क्रीनशॉट को लेकर न्यूजचेकर कुछ दिनों पहले भी एक फैक्ट चेक कर चुका है. उस स्क्रीनशॉट में जी न्यूज के एग्जिट पोल का हवाला देकर सपा की जीत की बात कही गई थी. लेकिन हमारी पड़ताल में यह स्क्रीनशॉट फर्जी निकला था.
अब उसी स्क्रीनशॉट के साथ दोबारा छेड़छाड़ करके बसपा की जीत का दावा किया जा रहा है. दरअसल, जांच में सामने आया था कि यह जी न्यूज का कोई एग्जिट पोल नहीं बल्कि एक ओपिनियन पोल था, जो चैनल द्वारा जनवरी 2022 में रिलीज किया गया था.
इसके एक स्क्रीनशॉट के जरिए पहले सपा और अब बसपा की जीत का दावा किया जा रहा है. लेकिन दोनों ही स्क्रीनशॉट्स फर्जी हैं. उस समय किए गए ओपिनियन पोल और हाल ही में आए जी न्यूज के एग्जिट पोल में बीजेपी की ही जीत का अनुमान लगाया गया है.
Conclusion
इस तरह हमारी जांच में यह दोनों स्क्रीनशॉट्स फर्जी पाए गए. ना ही आजतक के एग्जिट पोल में एआईएमआईएम को यूपी में 11 सीटें मिलने का दावा किया गया है और ना ही जी न्यूज के एग्जिट पोल में बसपा की जीत का अनुमान लगाया गया है.
Result: Manipulate/Altered Media
Sources
YouTube video of AajTak
YouTube video of Zee News
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in