Authors
Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि ABP News के ताजा सर्वे के अनुसार, मध्य प्रदेश में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिल रहा है तथा बीएसपी समेत अन्य दलों का सरकार बनाने में अहम योगदान होगा.
Fact
ABP News के ताजा सर्वे के अनुसार, मध्य प्रदेश में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिलने तथा बीएसपी समेत अन्य दलों का सरकार बनाने में अहम योगदान होने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस दावे की पड़ताल के लिए हमने ’17 हजार 113 लोगों की राय’ कीवर्ड्स को फेसबुक पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि ABP News के जिस सर्वे को वायरल दावे में हाल-फिलहाल का बताया गया है, वह असल में 27 जून 2023 को शेयर किया गया था.
बता दें कि वायरल वीडियो में ABP News द्वारा शेयर किए गए इस पोस्ट के केवल उसी हिस्से का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें बसपा समेत अन्य दलों की महत्ता बताई गई है. इसके साथ ही वायरल वीडियो में पोस्ट को शेयर किए जाने का समय 1 घंटा पहले दिखाया गया है, जबकि यह पोस्ट 27 जून 2023 को शेयर किया गया था.
गौरतलब है कि ABP News द्वारा 13 नवंबर 2023 को प्रकाशित ओपिनियन पोल में बसपा समेत अन्य दलों को 0 से 2 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि ABP News के ताजा सर्वे के अनुसार, मध्य प्रदेश में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिलने तथा बीएसपी समेत अन्य दलों का सरकार बनाने में अहम योगदान होने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में ABP News ने यह सर्वे 27 जून 2023 को प्रकाशित किया था. संस्था द्वारा प्रकाशित हालिया सर्वे में बसपा समेत अन्य दलों को 0 से 2 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.
Result: Missing Context
Our Sources
Facebook post shared by ABP News on 27 June 2023
YouTube video shared by ABP News on 13 November 2023
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z