सोशल मीडिया पर मार पिटाई के एक वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यूपी की मेरठ दक्षिण विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी मोहम्मद आदिल चौधरी की हिंदुओं ने पिटाई की. दावा किया गया है कि आदिल चौधरी ने हिंदुओं को मारने की धमकी दी थी, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा.
वायरल वीडियो में सड़क पर कुछ लोग एक व्यक्ति को बुरी तरह पीटते नजर आ रहे हैं. इस दौरान वहां एक पुलिसकर्मी भी मौजूद है.
ट्वीट्स के आर्काइव यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं.
दरअसल, कुछ दिनों पहले दक्षिण मेरठ से सपा उम्मीदवार आदिल चौधरी का एक वीडियो वायरल हो गया, जिसमें वह सरकार बनने के बाद बदला लेने की बात कह रहे थे. आदिल के इस बयान को लेकर उन पर पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया था. इसी के मद्देनजर सोशल मीडिया पर इस वीडियो के साथ कहा जा रहा है कि लोगों ने आदिल चौधरी की पिटाई कर दी.
Fact Check/Verification
वायरल वीडियो का सच जानने के लिए सबसे पहले गूगल पर कुछ कीवर्ड्स की मदद से खोजने की कोशिश की. इस प्रक्रिया में हमें ‘दैनिक भास्कर’ की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें वायरल वीडियो को देखा जा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो में जिस व्यक्ति की पिटाई हो रही है, वह एक सपा नेता विपिन मनोठिया हैं. विपिन मेरठ दक्षिण सीट से सपा प्रत्याशी आदिल चौधरी के ही एक समर्थक हैं.
खबर में बताया गया है कि मेरठ में 10 फरवरी को पहले चरण के मतदान के दौरान विपिन के साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मारपीट की. मतदान के दिन विपिन, आदिल चौधरी के साथ मेरठ दक्षिण के शास्त्री नगर स्थित एक मतदान केंद्र पर पहुंचे थे. वहां पर सपा और बीजेपी कार्यकर्ताओं में बहस हो गई. इसके बाद लगभग एक दर्जन बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विपिन को सड़क पर गिराकर बुरी तरह से पीटा.
विपिन का कहना है कि वो आदिल चौधरी के साथ मतदान केंद्र पर मतदान का प्रतिशत पता करने गए थे. विपिन के अनुसार, केंद्र पर बीजेपी विधायक सोमेंद्र तोमर के लोगों ने उन पर हमला कर दिया और वहां मौजूद पुलिस ने उन्हें बचाने की कोशिश भी नहीं की.
पुलिस ने इस मामले में कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं सहित 50-60 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. मामले को लेकर ‘दैनिक जागरण’ की खबर में बताया गया है कि आदिल चौधरी अपने कार्यकर्ताओं के साथ पोलिंग सेंटर के अंदर प्रवेश करने लगे थे. इसका पुलिस ने विरोध किया, लेकिन आदिल नहीं माने.
इस बीच आदिल के अंदर घुसने का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी विरोध किया और दोनों दल आमने-सामने आ गए. बात बढ़ गई और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सपा के लोगों को घेर लिया, जिसके बाद आदिल चौधरी को वहां से भागना पड़ा, लेकिन एक सपा कार्यकर्ता (विपिन मनोठिया) की भाजपाइयों ने पिटाई कर दी.
इस वीडियो को लेकर ‘न्यूज 18’ की रिपोर्ट में भी यही बताया गया है कि भीड़ ने आदिल चौधरी पर भी हमले की कोशिश की थी, लेकिन वह किसी तरह बचकर निकल गए.
घटना के बाद आदिल चौधरी और विपिन मनोठिया दोनों ने अपने बयान जारी किए थे. दोनों के बयानों को इस यूट्यूब वीडियो में सुना जा सकता है.
Conclusion
यहां निष्कर्ष यह निकलता है कि मारपीट का यह वायरल वीडियो मेरठ दक्षिण से सपा प्रत्याशी के एक साथी का है. अब इस वीडियो को आदिल चौधरी की पिटाई के नाम से वायरल किया जा रहा है।
Result: Misleading/Partly False
Sources
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in