सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का एक वीडियो इस दावे से वायरल हो रहा है कि नवरात्रि के दौरान राहुल गांधी ने वैष्णो देवी की पैदल यात्रा की है.
हालांकि हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो हालिया नहीं, बल्कि चार साल पुराना है. जब राहुल गांधी सितंबर 2021 में वैष्णो देवी की यात्रा पर गए थे.
वायरल वीडियो में राहुल गांधी मास्क लगाकर सुरक्षाकर्मियों और अन्य नेताओं के साथ चलते नजर आ रहे हैं. इस दौरान राहुल गांधी वहां मौजूद लोगों से मिलते भी दिख रहे हैं. वीडियो में भक्ति गीत वाला एक ऑडियो ट्रैक भी मौजूद है.
वीडियो को वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ X पर शेयर किया गया है, जिसमें लिखा है “कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी चैत्र नवरात्रि के दूसरे दिन माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए पहुंचे. इससे पहले भी पिछले साल राहुल गांधी माता वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंचे थे.

इसके अलावा यह वीडियो कई अन्य वेरिफाईड X अकाउंट से भी इसी तरह के दावों से शेयर किया गया है.

Fact Check/Verification
नवरात्रि के दौरान राहुल गांधी द्वारा वैष्णो देवी की पैदल यात्रा किए जाने के दावे से वायरल वीडियो की पड़ताल में रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें 10 सितंबर 2021 को राहुल गांधी के यूट्यूब अकाउंट से अपलोड किया गया एक वीडियो मिला. इस वीडियो में वायरल वाले लगभग सभी दृश्य मौजूद थे.

वीडियो के साथ मौजूद डिस्क्रिप्शन और टाइटल के अनुसार, यह दृश्य राहुल गांधी के जम्मू में मौजूद माता वैष्णो देवी के तीर्थयात्रा के दौरान के हैं.
इसी दौरान हमें कांग्रेस के आधिकारिक फेसबुक अकाउंट से 9 सितंबर 2021 को भी अपलोड किए गए कुछ वीडियो मिले, जिसमें इसी तरह के दृश्य मौजूद थे. इन सब वीडियो के कैप्शन में बताया गया था कि राहुल गांधी वैष्णो देवी की यात्रा पर गए थे.

इसके अलावा हमें इंडिया टुडे के यूट्यूब अकाउंट से भी 9 सितंबर 2021 को अपलोड किया गया वीडियो मिला. इस वीडियो रिपोर्ट में भी वायरल वीडियो वाले दृश्य मौजूद थे. यह वीडियो राहुल गांधी की वैष्णो देवी यात्रा के दौरान पत्रकार मौसमी सिंह द्वारा की गई ग्राउंड रिपोर्ट का था.

अपनी जांच में हमने यह भी पता करने की कोशिश की क्या हाल में भी राहुल गांधी वैष्णो देवी की यात्रा पर गए थे? तो हमें इससे जुड़ी कोई तस्वीर या वीडियो ना तो राहुल गांधी के सोशल मीडिया हैंडल पर और ना ही किसी विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट में मिली.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि नवरात्रि के दौरान राहुल गांधी द्वारा वैष्णो देवी की पैदल यात्रा किए जाने के दावे से वायरल हो रहा यह वीडियो करीब चार साल पुराना है.
Our Sources
Video uploaded by Rahul Gandhi YT account on 10th Sep 2021
Video uploaded by INC FB account on 9th Sep 2021
Video uploaded by India Today X account on 9th Sep 2021
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z