चुनाव आयोग द्वारा यूपी में धांधली की बात स्वीकारते हुए 142 सीटों पर दोबारा चुनाव कराने का आदेश दिया गया है.
Fact Check/Verification
चुनाव आयोग द्वारा यूपी में धांधली की बात स्वीकारते हुए 142 सीटों पर दोबारा चुनाव कराने का आदेश देने के नाम पर शेयर की जा रही इस तस्वीर की पड़ताल के लिए, हमने सबसे पहले यह जानने का प्रयास किया कि क्या सच में News24 के लिए कार्यरत पत्रकार संदीप चौधरी ने इस तरह की कोई खबर प्रसारित की है. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि वायरल तस्वीर असल में NationTv नामक एक यूट्यूब चैनल द्वारा प्रकाशित एक वीडियो का थंबनेल है.

बता दें कि NationTv द्वारा प्रकाशित वीडियो में एक ऑडियो क्लिप के हवाले से चुनावों में धांधली तथा चुनाव आयोग द्वारा 142 सीटों पर दोबारा चुनाव कराने का दावा किया गया है.
कुछ कीवर्ड्स की सहायता से गूगल सर्च करने पर हमें यह जानकारी मिली कि News24 ने NationTv द्वारा शेयर की गई वायरल ऑडियो क्लिप की पड़ताल कर इसे फर्जी बताया है.
हमने भारत निर्वाचन आयोग और राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट्स पर भी इस तरह के किसी आदेश के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया, लेकिन हमें दोनों ही वेबसाइट्स पर दोबारा चुनाव कराये जाने संबंधित कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ.

सरकारी फैक्ट चेकिंग संस्था PIB Fact Check ने भी अपनी पड़ताल में इस दावे को फर्जी बताया है.
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि चुनाव आयोग द्वारा यूपी में धांधली की बात स्वीकारते हुए 142 सीटों पर दोबारा चुनाव कराने का आदेश देने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. News24 या पत्रकार संदीप चौधरी ने ना तो इस तरह की कोई खबर चलाई है और ना ही राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तर प्रदेश ने इस तरह का कोई आदेश दिया है.
Result: Fabricated News
Our Sources
Video published by News24
Tweet shared by PIB Fact Check
Official website of Election Commission of India
Official website of State Election Commission, Uttar Prsadesh
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in