सोशल मीडिया पर ABP News की एक ग्राफिक प्लेट शेयर कर यह दावा किया गया कि यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने कहा कि भाजपा को जाटों के वोट नही चाहिए.
10 फरवरी, 2022 को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के पहले चरण का मतदान होना है. पहले चरण के मतदान की तारीख नजदीक आते ही सूबे में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. विकास की बात करने वाले राजनैतिक दल जातीय समीकरणों के सहारे सत्ता हासिल करने की जुगत में हैं.
पहले चरण में जिन सीटों पर चुनाव होने हैं उनमे से कई सीटों पर जाट मतदाताओं की संख्या ज्यादा है. ऐसे में जाट वोटरों को लुभाने के लिए राजनैतिक दल नए-नए पैतरे अपना रहे हैं. मथुरा जिले की पाँचों विधानसभा सीटों पर भी 10 फरवरी को ही मतदान होना है. मथुरा (वृन्दावन) सीट से भाजपा ने मौजूदा विधायक एवं यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है.
इसी क्रम में, सोशल मीडिया यूजर्स ने ABP News की एक ग्राफिक प्लेट शेयर कर यह दावा किया कि यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने कहा कि भाजपा को जाटों के वोट नही चाहिए.

Fact Check/Verification
सोशल मीडिया पर ‘यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने कहा कि भाजपा को जाटों के वोट नही चाहिए’ दावे के साथ शेयर की जा रही इस तस्वीर की पड़ताल के लिए, हमने तस्वीर को गूगल पर ढूंढा. हालांकि, इस प्रक्रिया में वायरल तस्वीर को लेकर कुछ अन्य दावों के अतिरिक्त हमें कोई ठोस जानकारी नहीं मिली.

चूंकि वायरल इमेज ABP News के लोगो के साथ शेयर की गई है इसलिए हमने संस्था के सोशल मीडिया चैनल्स को खंगाला, लेकिन संस्था के किसी भी पेज पर हमें वायरल तस्वीर प्राप्त नहीं हुई.
‘यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने कहा कि भाजपा को जाटों के वोट नही चाहिए’ दावे के साथ वायरल हुई एडिटेड ग्राफिक प्लेट
वायरल ग्राफिक प्लेट के बारे में अधिक जानकारी के लिए ABP News के संपादकीय वीपी सुमित अवस्थी से संपर्क किया. सुमित अवस्थी ने ईमेल के जरिये हमें यह बताया कि ABP News के लोगो के साथ शेयर की जा रही यह ग्राफिक प्लेट फर्जी है. ABP News ने यह खबर नहीं चलाई है. उन्होंने हमें यह भी जानकारी दी कि ग्राफिक प्लेट में जिस लोगो का इस्तेमाल किया गया है वह ABP News का पुराना लोगो है.
‘यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने कहा कि भाजपा को जाटों के वोट नही चाहिए’ दावे के साथ शेयर की जा रही इस तस्वीर के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमने उत्तर प्रदेश के ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री श्रीकान्त शर्मा से संपर्क किया. श्रीकान्त शर्मा ने Newschecker को बताया कि यह खबर पूरी तरह से फर्जी है तथा उन्होंने इस तरह का कोई बयान नहीं दिया है.
वायरल तस्वीर को लेकर किये गए विश्लेषण में हमने पाया कि तस्वीर में व्याकरणीय और वर्तनी से संबंधित गलतियों के इतर फॉर्मेटिंग से संबंधित भी कई गलतियां हैं. मसलन शब्दों और पूर्ण विराम के बीच का स्पेस हर जगह एक समान नहीं है. शब्दों के बीच का स्पेस भी हर जगह एक समान नहीं है. ‘नहीं’ शब्द में शब्द और अनुस्वार के बीच इतना कम स्पेस है कि अनुस्वार (बिंदु) दिख नहीं रही है. इसके अतिरिक्त हमने यह भी पाया कि वायरल ग्राफिक प्लेट में इस्तेमाल किया गया फॉन्ट ABP News द्वारा प्रयोग किये जाने वाले फॉन्ट से काफी अलग है.

Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि सोशल मीडिया पर ‘यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने कहा कि भाजपा को जाटों के वोट नही चाहिए’ दावे के साथ शेयर की जा रही यह ग्राफिक प्लेट एडिटेड है. असल में ABP News ने इस तरह की कोई खबर नहीं चलाई है.
Result: False/Manipulated Media
Our Sources
Sumit Awasthi, VP, News and Production, ABP News
Shrikant Sharma, Energy Minister, Uttar Pradesh
Newschecker Analysis
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in