सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर ABP News के ओपिनियन पोल में हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को बहुमत मिलने का दावा किया जा रहा है.
चुनाव आयोग की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर, 2022 को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. 8 दिसंबर, 2022 को चुनावों के परिणाम घोषित किए जाएंगे, जिसके बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि सूबे में किसकी सरकार बनेगी. पिछले 5 सालों तक सत्ता में रहने के बाद भाजपा जहां सत्ता में बने रहने के लिए प्रयासरत है तो वहीं, कांग्रेस सत्ता में वापसी की पुरजोर कोशिश कर रही है.
इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स एक वीडियो शेयर कर यह दावा कर रहे हैं कि ABP News के ओपिनियन पोल में हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को बहुमत मिलने वाला है.
Fact Check/Verification
ABP News के ओपिनियन पोल में हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को बहुमत मिलने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के लिए, हमने वीडियो में मौजूद जानकारी के आधार पर ‘हिमाचल प्रदेश में किसको कितनी सीटें ABP News’ कीवर्ड को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि वायरल वीडियो ना सिर्फ पुराना, बल्कि एडिटेड भी है.

ABP News द्वारा 30 अक्टूबर, 2017 को प्रकाशित इस ओपिनियन पोल के अनुसार, संस्था ने बीजेपी को तब 39-45 सीटें तथा कांग्रेस को 22-28 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था. बता दें कि वीडियो के इसी हिस्से के दृश्यों तथा ऑडियो को एडिट कर 2022 हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत का दावा किया जा रहा है.
वायरल वीडियो का असल वीडियो से मिलान करने पर हमने पाया कि ABP News द्वारा भाजपा तथा कांग्रेस को मिलने वाली सीटों को एक दूसरे से बदल दिया गया है. उदाहरण के लिए, ABP News ने 2017 में यह अनुमान लगाया था कि बीजेपी को 39-45 सीटें तथा कांग्रेस को 22-28 सीटें हासिल होंगी, जबकि वायरल वीडियो में कांग्रेस को 39-45 सीटें तथा भाजपा को 22-28 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.


मौजूदा विधानसभा चुनावों की बात करें तो ABP News के हिमाचल प्रदेश को लेकर जारी किए गए हालिया ओपिनियन पोल के अनुसार, भाजपा को 31-39 तथा कांग्रेस को 29-37 सीटें मिलने की संभावना है.
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि ABP News के ओपिनियन पोल में हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को बहुमत मिलने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में ABP News ने यह ओपिनियन पोल साल 2017 में हुए विधानसभा चुनावों के लिए जारी किया था, इसी वीडियो के एक हिस्से को एडिट कर भ्रम फैलाया जा रहा है.
Result: Altered Photo/Video
Our Sources
YouTube video published by ABP News on 30 October, 2017
YouTube video published by ABP News on 9 November, 2022
Newschecker analysis
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in