सोशल मीडिया पर जयंत चौधरी और मायावती की एक तस्वीर शेयर कर दावा किया गया कि जयंत चौधरी ने हाल ही में मायावती से मुलाकात की है।
एक फेसबुक यूजर ने वायरल तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “बहुजन समाज पार्टी कि नेता बहन मायावती जी को मिलने ऊनके आवास पर पहुचे राष्ट्रीय लोकदल के नेता मा जयंत चौधरी।”
(उपरोक्त पोस्ट अक्षरश: लिखा गया है।)
वहीं, एक अन्य फेसबुक यूजर ने वायरल तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “पश्चिम में बसपा की ताकत देखकर RLD नेता जयंत चौधरी मिलने पहुंचे बहन मायावती जी से.”
(उपरोक्त पोस्ट को अक्षरश: लिखा गया है।)
दरअसल, यूपी में विधानसभा चुनाव की शुरुआत हो चुकी है। दो चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं। तीसरे चरण के लिए यूपी की 16 जिलों की 59 सीटों पर 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। इस दौरान पश्चिमी यूपी, बुंदेलखंड और अवध क्षेत्र में वोट डाले जाएंगे। अमर उजाला की एक रिपोर्ट के अनुसार, पहले दो चरण में मुस्लिम आबादी और किसान आंदोलन से संबंधित मुद्दे सभी दलों के पास थे, लेकिन पहले दो चरणों के मुद्दे का अगले आने वाले चरणों में प्रभावी रहने की उम्मीद कम है। बीजेपी जहां विपक्ष पर परिवारवाद का आरोप लगा रही है, वहीं सपा और उसके सहयोगी दल बीजेपी पर विकास कार्य नहीं करने का आरोप लगा रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर दावा किया गया है कि जयंत चौधरी, मायावती से मिलने पहुंचे।
Fact Check/Verification
‘यूपी विधानसभा चुनाव के बीच जयंत चौधरी ने मायावती से मुलाक़ात की’ दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर की सत्यता जानने के लिए, हमने वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स की मदद से खोजना शुरू किया। इस दौरान हमें Live Hindustan द्वारा 16 मार्च 2019 को प्रकाशित एक रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट के मुताबिक, रालोद के तत्कालीन उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने बसपा सुप्रीमो मायावती से मुलाकात की। यह मुलाकात लखनऊ में मॉल एवेन्यू स्थित मायावती के आवास पर हुई। बैठक में बसपा के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा के साथ ही रालोद के वरिष्ठ नेता अनिल दुबे, शिव करन सिंह व विक्रम सिंह भी मौजूद थे। रिपोर्ट में सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर मौजूद है।
पड़ताल के दौरान कुछ कीवर्ड की मदद से गूगल पर खंगालना शुरू किया। इस दौरान अमर उजाला द्वारा 16 मार्च 2019 को प्रकाशित एक रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट के मुताबिक, लोकसभा चुनाव 2019 के लिए हुए सपा-बसपा और रालोद गठबंधन के बाद जयंत की मायावती से यह पहली मुलाकात थी। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच प्रदेश की चुनावी रणनीति, खासकर पश्चिमी यूपी के जिलों में चुनाव पर चर्चा हुई।
हमारी पड़ताल में मायावती और जयंत चौधरी के हालिया मुलाकात की कोई मीडिया रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई। मौजूदा यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में सपा और रालोद के बीच गठबंधन है। वहीं, मायावती ने इस बार अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में यह साफ़ हो गया कि ‘जयंत चौधरी मायावती से मिलने पहुंचे’, दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर 16 मार्च, 2019 की है। इसका हालिया विधानसभा चुनाव से कोई संबंध नहीं है।
Result: Misleading/Partly False
Our Sources
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in