Thursday, March 13, 2025
हिन्दी

Elections 2022

अभिनेता सोनू सूद कांग्रेस पार्टी में नहीं हुए शामिल, भ्रामक दावा हुआ वायरल

banner_image

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं। 

एक फेसबुक यूजर ने सोनू सूद की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि ‘सोनू सूद पंजाब कांग्रेस में शामिल हुए।’

अभिनेता सोनू सूद कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं। 
FB Screenshot

उपरोक्त पोस्ट को यहां देखा जा सकता है। 

अभिनेता सोनू सूद कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं। 
FB Screenshot

उपरोक्त पोस्ट को यहां देखा जा सकता है। 

अभिनेता सोनू सूद कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं। 
FB Screenshot

उपरोक्त पोस्ट को यहां देखा जा सकता है। 

अभिनेता सोनू सूद कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं। 
FB Screenshot

उपरोक्त पोस्ट को यहां देखा जा सकता है। 

उपरोक्त दावे को ट्विटर पर भी शेयर किया गया है। 

कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा ने सोनू सूद के साथ अपनी तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा कि कांग्रेस परिवार में आपका स्वागत है।

 

https://twitter.com/LambaAlka/status/1480499542227243009
Tweet Post

उपरोक्त ट्वीट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है। 

Tweet Post
https://twitter.com/PAWANBHARDWAJji/status/1480582255827292160
Tweet Post

उपरोक्त ट्वीट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है।

8 जनवरी 2022 को livehindustan.com द्वारा प्रकाशित एक लेख के मुताबिक, पंजाब में सभी विधानसभा सीटों के लिए चुनाव एक ही चरण में पूरा हो जाएगा। पंजाब में मतदान 14 फरवरी को होगा और वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी। इसी बीच दावा किया जा रहा है कि अभिनेता सोनू सूद कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं। 

Fact Check/Verification 

क्या अभिनेता सोनू सूद कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं? इस दावे का सच जानने के लिए हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड्स की मदद से खोजना शुरू किया। इस दौरान हमें ऐसी कोई भी रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें ‘अभिनेता सोनू सूद कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं’ ऐसा लिखा गया हो। 

अभिनेता सोनू सूद कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं। 
Screenshot

गूगल सर्च के दौरान प्राप्त Zee news हिंदी के एक लेख के मुताबिक, 10 जनवरी 2022 को सोनू सूद की बहन मालविका सूद पंजाब कांग्रेस में शामिल हुई हैं। इस मौके पर पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी मौजूद थे। 

इसके बाद हमने पंजाब कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को खंगालना शुरू किया। इस दौरान हमें ऐसा कोई ट्वीट नहीं मिला, जिसमें सोनू सूद के कांग्रेस में शामिल होने की जानकारी दी गई हो। 

हालांकि, इस दौरान हमें पंजाब कांग्रेस द्वारा किया गया एक ट्वीट जरूर मिला। प्राप्त ट्वीट के कैप्शन में लिखा है, ‘मालविका सूद सचर का कांग्रेस परिवार में स्वागत है, जिन्होंने आज कांग्रेस पार्टी जॉइन किया है।’ ट्वीट पोस्ट में कहीं भी सोनू सूद को कांग्रेस पार्टी का नेता और सदस्य नहीं बताया गया है।

 

https://twitter.com/INCPunjab/status/1480508885039415296?t=_LGJ_2c6IlrehiJQO9IMJQ&s=19
Tweet Post

अधिक जानकारी के लिए हमने पंजाब कांग्रेस के प्रवक्ता गुरविंदर बाली से संपर्क किया। बात-चीत के दौरान उन्होंने हमें बताया कि “सोनू सूद कांग्रेस पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं बल्कि उनकी बहन मालविका सूद कांग्रेस पार्टी में शामिल हुई हैं।”

इसके बाद हमनें सोनू सूद के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को खंगालना शुरू किया। इस दौरान हमें सोनू सूद द्वारा किया गया एक ट्वीट मिला। प्राप्त ट्वीट के कैप्शन में लिखा है “मेरी बहन मालविका सूद अपनी राजनीतिक यात्रा पर निकल रही हैं, मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और उनके जीवन के इस नए अध्याय में उन्हें फलते-फूलते देखने का इंतजार नहीं कर सकता। गुड लक मालविका! एक अभिनेता और मानवतावादी के रूप में मेरा अपना काम बिना किसी राजनीतिक जुड़ाव या ध्यान भंग के जारी है।”

Tweet Post

Read More: भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों का फैक्ट चेक

Conclusion 

इस तरह हमारी पड़ताल में यह साफ़ हो गया कि ‘अभिनेता सोनू सूद कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं’ यह दावा गलत है। सोनू सूद नहीं बल्कि उनकी बहन मालविका सूद कांग्रेस पार्टी में शामिल हुई हैं। अब भ्रामक दावा शेयर किया जा रहा है। 

Result: Misleading

Our Sources

zee News : https://zeenews.india.com/hindi/india/actor-sonu-sood-sister-malvika-sood-joins-congress-in-punjab/1067362

Punjab Congress Tweet : https://twitter.com/INCPunjab/status/1480508885039415296?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1480508885039415296%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fnewschecker.in%2Fwp-admin%2Fpost-new.php

Sonu Sood Tweet

Direct Contact

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

17,430

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage
cookie

हमारी वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है

हम कुकीज़ और समान प्रौद्योगिकियों का उपयोग करते हैं ताकि सामग्री को व्यक्तिगत बनाने में मदद मिल सके, विज्ञापनों को अनुकूलित और मापने में मदद मिल सके, और बेहतर अनुभव प्रदान कर सके। 'ठीक है' क्लिक करके या कुकी पसंद करने में एक विकल्प को चालू करके, आप इस से सहमत होते हैं, हमारे कुकी नीति में विस्तार से व्याख्या की गई रूप में।