सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की एक तस्वीर के साथ दावा किया गया है कि उन्होंने यूपी में योगी सरकार बनने की बात कही है। वायरल तस्वीर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और यूपी कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा अपने हाथ में एक बुकलेट लिए नजर आ रहे हैं, जिसमें लिखा है ‘आएंगे तो योगी ही।’
यूपी में 10 फरवरी से शुरू हो रहे विधानसभा चुनावों के मद्देनजर विभिन्न राजनीतिक दल चुनावी घोषणापत्र जारी कर रहे हैं। बीते शुक्रवार को कांग्रेस ने अपना युवा घोषणापत्र जारी किया। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित कांग्रेस के मुख्यालय में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी किया। ऐसे में सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की एक तस्वीर के साथ दावा किया गया है कि उन्होंने यूपी में योगी सरकार बनने की बात कही है।
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की तस्वीर को शेयर करते हुए एक फेसबुक यूजर ने लिखा, ”आएंगे तो योगी ही.”
एक इंस्टाग्राम यूजर ने वायरल तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “आखिर इन्होंने भी मान लिया।”
वहीं, एक ट्विटर यूजर ने वायरल तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “कांग्रेस ने आज अपना घोषणापत्र जारी किया आएंगे तो योगी ही बधाई हो.”
(उपरोक्त पोस्ट को अक्षरश: लिखा गया है।)
Fact Check/Verification
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की तस्वीर के साथ वायरल हुए दावे की पड़ताल के लिए हमने वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स की मदद से खोजना शुरू किया। इस दौरान हमें जनसत्ता द्वारा 21 जनवरी 2022 को प्रकाशित एक रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को यूथ मेनिफेस्टो जारी किया।
हमने अपनी पड़ताल में ‘राहुल प्रियंका घोषणा पत्र’ कीवर्ड की मदद से गूगल पर सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें Zee News UP/Uttrakhand पर 21 जनवरी को प्रकाशित एक रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिसमें एक तस्वीर सलंग्न है। तस्वीर में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी अपने हाथ में कांग्रेस का युवा घोषणा पत्र लिए नजर आ रहे हैं जिसपर लिखा है ‘भर्ती विधान।’
इसके अलावा हमने कुछ कीवर्ड की मदद से ट्विटर पर भी सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें East UP Congress Seva Dal द्वारा 21 जनवरी 2022 को किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ, जिसमें एक तस्वीर संलग्न है। तस्वीर में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी अपने हाथ में कांग्रेस का युवा घोषणापत्र लिए हुए हैं जिसपर लिखा है ‘भर्ती विधान।’
हमने वायरल तस्वीर और East UP Congress Seva Dal के ट्विटर हैंडल से प्राप्त तस्वीर का विश्लेषण किया। दोनों तस्वीरों में राहुल और प्रियंका का कपड़ा, उनके पीछे लगा बोर्ड एक जैसा है। हमारे विश्लेषण के मुताबिक, वायरल तस्वीर एडिटेड है।
इसे भी पढ़ें.. क्या अखिलेश यादव ने अपर्णा यादव को बताया विभीषण?
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में यह साफ़ हो गया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने यूपी में योगी की सरकार बनने की बात कही, दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर एडिटेड है।
Result: Manipulated Media
Our Sources
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in