यूपी चुनाव के मद्देनजर सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी के एक नेता का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि सपा नेता ने कहा है कि उनकी सरकार बनने के बाद यूपी में ठाकुरों और पंडितों के लिए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया जाएगा, पंडित के लिए ‘पंडिता’ और ठाकुर के लिए ‘ठाकुरता’.
साथी ही, वायरल पोस्ट में यह भी कहा गया है कि यह सपा नेता यूपी की जनता को दबा-दबा कर मारने की बात कह रहा है.

इस वीडियो में कुछ लोगों के आगे समाजवादी पार्टी का गमछा डाले एक व्यक्ति को भाषण देते हुए देखा जा सकता है. व्यक्ति कह रहा है “ठाकुर को ठाकुरता, पंडित को पंडिता. समाजवादी पार्टी की सरकार होगी, सड़कों पर दौड़ा-दौड़ा कर मारने का काम समाजवादी पार्टी के लोग करेंगे.”
कुछ पोस्ट में यह भी बताया गया है कि इस सपा नेता का नाम राजेश यादव है जो शाहजहांपुर की कटरा विधानसभा सीट से इस बार सपा प्रत्याशी हैं. लोगों का कहना है कि राजेश यादव ने पंडितों और ठाकुरों के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया है.
उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से वोटिंग शुरू हो गई है. इस बार यूपी में ब्राह्मण वोट बैंक को लेकर कई तरह की बातें कही जा रही हैं. योगी आदित्यनाथ पर आरोप लगता है कि वो ठाकुरवाद करते हैं और ब्राह्मण विरोधी हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए राजनीतिक दल यूपी में ब्राह्मणों के वोट को साधने की कोशिश कर रहे हैं.
Fact Check/Verification
सबसे पहले हमने सपा नेता के इस वीडियो को कीवर्ड सर्च की मदद से खोजने की कोशिश की. इस दौरान हमें “दैनिक भास्कर” की एक ताजा रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट में बताया गया है कि शाहजहांपुर की कटरा विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी राजेश यादव ने इस वीडियो को लेकर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है. राजेश का कहना है कि उनकी छवि धूमिल करने के लिए उनका एडिटेड वीडियो वायरल किया जा रहा है.
इसके बाद कुछ कीवर्ड्स की मदद से हमें ट्विटर पर वायरल वीडियो का लंबा वर्जन मिला. इस वीडियो को देखने से समझ आता है कि वायरल वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है.
वीडियो के लंबे वर्जन में राजेश कहते सुनाई दे रहे हैं, “बुधवाना और गढ़िया रंगीन के आसपास के बहुत लोग छुटभैया गुंडों से बहुत परेशान होंगे आप लोग. इस क्षेत्र में दो-दो पैसे के लफंगों ने इतना परेशान कर दिया है कुछ कार्यकर्ताओं को, कुछ लोगों को, क्षेत्र के लोगों को. लोगों का जीना हराम कर दिया है. हम आपको विश्वास दिलाना चाहते हैं कि जिस दिन भी समाजवादी पार्टी की सरकार होगी, सड़कों पर दौड़ा दौड़ा कर मारने का काम समाजवादी पार्टी के लोग करेंगे. हम आप लोगों से साफ-साफ कहना चाहते हैं, हमने ना कभी गुंडागर्दी की है और ना गुंडागर्दी बर्दाश्त की है. हमने कभी भी कांछी को कछेटा नहीं कहा, अहीर को अहीरता नहीं कहा, ठाकुर को ठाकुरता नहीं कहा, पंडित को पंडिता नहीं कहा. हर एक का अपना अलग सम्मान होता है.”
ऊपर वाले पैराग्राफ में सिर्फ बोल्ड में दिख रहे अक्षरों को ही वायरल वीडियो में दिखाया गया है. इसके आगे-पीछे के हिस्सों के साथ काट-छांट की गई है, जिससे भ्रम फैल सके.
वीडियो को लेकर हमने खुद राजेश यादव से भी बात की. उनका कहना था,“यह वीडियो फर्जी है और इसके खिलाफ मैंने चुनाव आयोग को शिकायत की है और एफआईआर भी दर्ज करवाई है. वीडियो दो-ढाई साल पुराना है और मेरे ही क्षेत्र का है.“
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट हो जाता है कि सपा प्रत्याशी का वायरल हो रहा वीडियो एडिटेड है. राजेश यादव ने दौड़ा-दौड़ा कर मारने की बात गुंडों के संदर्भ में कही थी ना कि आम जनता या ठाकुर-पंडितों के लिए. इसके अलावा, ‘पंडिता’ और ‘ठाकुरता’ को लेकर राजेश का कहना था कि वह इन जातिसूचक शब्दों का प्रयोग नहीं करते हैं.
Result: Manipulated Media/Altered/Video
Sources
Danik Bhaskar Report- https://www.aajtak.in/elections/up-assembly-elections/story/up-brahmin-politics-bjp-political-challenge-cm-yogi-thakur-politics-sp-bsp-congress-caste-equation-ntc-1381329-2021-12-27
Quote of SP candidate Rajesh Yadav
Original Video by Twitter user-https://twitter.com/SurjanY27131554/status/1491299375938609152