Elections 2022
यूपी विधानसभा चुनाव में धांधली के आरोप के साथ वायरल हो रहा यह वीडियो पुराना है
Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने लोगों को पैसे देकर वोटिंग में धांधली की।
Fact
यूपी में हो रहे विधानसभा चुनावों के लिए आज आखिरी चरण का मतदान हो रहा है। चढ़ते सियासी पारे के साथ सोशल मीडिया के कई मंचो से दुष्प्रचार भी जमकर शेयर किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में एक वीडियो के साथ दावा किया गया कि मतदान को प्रभावित करने के लिए बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने लोगों को पैसे बांटे और उनके हिस्से का वोट खुद डाला। इस दावे को पूर्व में वरिष्ठ पत्रकार रहे ओम थानवी ने भी शेयर किया है।
वीडियो की पड़ताल के दौरान हमें समाचार एजेंसी ANI के यूपी-उत्तराखंड ट्विटर हैंडल द्वारा साल 2019 में किया गया एक ट्वीट मिला, जिसमें कुछ तस्वीरों को ट्वीट करते हुए बताया गया है कि यूपी के चंदौली में लोकसभा चुनाव के दौरान कुछ वोटर्स ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर यह आरोप लगाया कि उन्होंने पैसे देकर उनके हिस्से का वोट डाला। ट्वीट में उसी युवक और व्यक्ति की तस्वीर पोस्ट की गई है जो वायरल वीडियो में बीजेपी पर आरोप लगा रहे हैं।
इसके अलावा हमें चंदौली पुलिस के ट्विटर हैंडल द्वारा 5 मार्च को किया गया एक ट्वीट मिला, जिसमें पुलिस द्वारा बताया गया है कि वायरल हो रहा वीडियो साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव का है और इस मामले में आरोपियों के ऊपर कार्रवाई की जा चुकी है। इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट होता है कि पुराने वीडियो को हालिया विधानसभा चुनाव से जोड़कर भ्रम फैलाया जा रहा है।
Result- False Context/False
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in