सोशल मीडिया पर एक न्यूज चैनल के ओपिनियन पोल का ग्राफिक प्लेट शेयर कर दावा किया जा रहा कि यूपी के ओपिनियन पोल में आम आदमी पार्टी, बसपा और कांग्रेस से आगे है। वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट में लिखा है, ‘यूपी का ओपिनियन पोल।’ इसके अलावा वायरल स्क्रीनशॉट में आम आदमी पार्टी को यूपी विधानसभा चुनाव में 20-25 सीट, कांग्रेस को 14-22 और बसपा को 07-15 सीट मिलने का दावा किया गया है।
एक ट्विटर यूजर ने वायरल ग्राफिक प्लेट को शेयर करते हुए लिखा, “*आम आदमी पार्टी का घोषणा पत्र* होगा कल जारी उसके बाद ओपिनियन पोल में होगा और भी बड़ा धमाका,Wait & watch.”
(उपरोक्त ट्वीट को अक्षरश: लिखा गया है।)
इसके अलावा एक फेसबुक यूजर ने वायरल स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, “कल तक जो मीडिया आम आदमी पार्टी को भाव नहीं दे रही थी। आज 20-25सीटें दिखा रही है। धीरे धीरे बढ़त बना रही है.”
(उपरोक्त पोस्ट को अक्षरश: लिखा गया है।)
एक इंस्टाग्राम यूजर ने भी वायरल स्क्रीनशॉट को शेयर किया है।
यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले विभिन्न समाचार चैनलों द्वारा ओपिनियन पोल जारी किए गए हैं। पिछले दिनों, टाइम्स नाऊ द्वारा किए गए एक चुनावी सर्वे में बीजेपी को और उसके गठबंधन सहयोगियों को यूपी में 212-231 विधानसभा क्षेत्रों में जीत मिलने का दावा किया गया है तो वहीं, समाजवादी पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन को 147-158 सीटों पर जीत मिलने के आसार बताए गए हैं। ज्यादातर न्यूज चैनलों द्वारा जारी किए गए ओपिनियन पोल में बीजेपी, यूपी विधानसभा चुनावों में बढ़त बनाते दिखाई दे रही है। न्यूज चैनलों द्वारा जारी किए गए ओपिनियन पोल के मुताबिक, बसपा और कांग्रेस को 50 से कम सीटें जीतने की उम्मीद जताई गई है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक न्यूज चैनल के ओपिनियन पोल का ग्राफिक प्लेट शेयर कर दावा किया जा रहा कि यूपी के ओपिनियन पोल में आम आदमी पार्टी, बसपा और कांग्रेस से आगे है।
Fact Check/Verification
‘यूपी के ओपिनियन पोल में आम आदमी पार्टी बसपा और कांग्रेस से आगे’, दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल स्क्रीनशॉट की सत्यता जानने के लिए हमने स्क्रीनशॉट को गूगल रिवर्स की मदद से खोजना शुरू किया। इस दौरान हमें News 24 चैनल द्वारा 22 जनवरी 2022 को अपलोड किया एक वीडियो प्राप्त हुआ। प्राप्त वीडियो में News24 द्वारा यूपी का ओपिनियन पोल दिखाया गया है।
News 24 द्वारा अपलोड किए गए वीडियो में दो मिनट पचास सेकेंड से वायरल स्क्रीनशॉट के एक हिस्से को देखा जा सकता है। News 24 द्वारा जारी किए गए DB Live के सर्वे में बीजेपी गठबंधन द्वारा 144-152 सीटें जीतने का दावा किया गया है।
हमने News 24 द्वारा 2 मिनट पचास सेकेंड पर दिखाए गए ओपिनियल पोल के स्क्रीनशॉट की तुलना सोशल मीडिया पर वायरल हुए ग्राफिक प्लेट से की। दोनों तस्वीरों में ऊपर लिखा है यूपी का महापोल। दोनों तस्वीरों में यूपी की 403 विधानसभा सीटों में बीजेपी गठबंधन को 144-152 मिलती दिखाई गई हैं। लेकिन वायरल स्क्रीनशॉट में सपा गठबंधन को 188-196, बसपा को 07-15, कांग्रेस को 14-22 और आम आदमी पार्टी को 20-25 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है, जबकि News 24 द्वारा दिखाए गए सर्वे में सपा गठबंधन को 203-211, बसपा को 12-20 और कांग्रेस को 19-27 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं। न्यूज 24 द्वारा जारी किए गए विभिन्न सर्वे में आम आदमी पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी इसका कहीं जिक्र नहीं है।
वायरल स्क्रीनशॉट में News7 चैनल का लोगो नजर आ रहा है। हमने अपनी पड़ताल के दौरान कुछ कीवर्ड की मदद से यूट्यूब पर तमिल चैनल News7 का वीडियो सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमेंं News7 के यूट्यूब चैनल पर यूपी चुनाव से संबंधित कोई ओपिनियन पोल नहीं मिला।
इसके अलावा वायरल स्क्रीनशॉट में एक महिला एंकर नजर आ रही है। हमने अपनी पड़ताल के दौरान एंकर की तस्वीर को क्रॉप करके गूगल रिवर्स सर्च करना शुरू किया। इस कड़ी में हमें Manorma News Channel द्वारा 13 नवंबर 2016 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया एक वीडियो प्राप्त हुआ। वीडियो में न्यूज एंकर अनिला मंगलाससेरी समाचार पढ़ते नजर आ रही हैं। उनकी ये तस्वीर वायरल स्क्रीनशॉट में मौजूद एंकर की तस्वीर से मिलती जुलती है।
इसे भी पढ़ें.. योगी आदित्यनाथ ने पश्चिमी यूपी के जाटों को लेकर नहीं कही यह बात, एडिटेड ट्वीट पोस्ट हुआ वायरल
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में यह साफ़ हो गया कि ‘यूपी के ओपिनियन पोल में आम आदमी पार्टी, बसपा और कांग्रेस से आगे’, दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल न्यूज चैनल का ग्राफिक प्लेट एडिटेड है। वायरल स्क्रीनशॉट तीन अलग-अलग न्यूज चैनलों के स्क्रीनशॉट को जोड़कर बनाया गया है।
Result: Manipulated Media
Our Sources
Self Analysis
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in