कुछ लोगों की पिटाई का वीडियो उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा गुंडों पर की गई कार्रवाई का बताकर वायरल है। हालाँकि, जांच में हमने पाया कि वर्ष 2015 का यह वीडियो मध्य प्रदेश के इंदौर का है .
6 मार्च 2025 के एक्स पोस्ट (आर्काइव) में 2:20 मिनट का वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो में पुलिस, कुछ लोगों की लाठी से पिटाई करती नजर आ रही है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “उत्तर प्रदेश में आने जाने वाली लड़कियों का छेड़ना करना कितना भारी पड़ सकता है। इन गुंडो की साथ पुरखा भी याद रखेंगे। बेटी बहन सबकी होती है उनकी इलाज सही कर रहे हैं बाबा जी।” इस वीडियो के साथ शेयर किये गए ऐसे अन्य पोस्ट्स का आर्काइव यहाँ और यहाँ देखें।

पढ़ें: क्या IIT वाले बाबा ने धीरेन्द्र शास्त्री को दिया खुला चैलेंज? जानें वायरल वीडियो का सच
Fact Check/Verification
वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमें वर्ष 2015 में एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया हुआ मिला। करीब 10 साल से इंटरनेट पर मौजूद होने से यह स्पष्ट हो गया कि वायरल वीडियो किसी हालिया घटना का नहीं है।

जांच में आगे यह वीडियो हमें 29 मई 2015 को ABP न्यूज़ के यूट्यूब चैनल पर मिला। “ऑपरेशन के नाम पर अत्याचार” शीर्षक के साथ, वीडियो रिपोर्ट में इसे मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई का बताया गया है। इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो के दृश्यों के साथ बताया है कि यह इंदौर में पुलिस द्वारा मई 2015 में चलाये गए अपराध-विरोधी अभियान का है।
इस दौरान जहाँ कुछ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, वहीं कुछ लोगों को सार्वजनिक रूप से परेड कराकर लाठियों से पीटा गया था। रिपोर्ट के अनुसार, अपराधियों में डर पैदा करने के लिए 15 पुलिस स्टेशनों में इस तरह की 50 से ज़्यादा परेड निकाली गई थी।

संबंधित की-वर्ड्स सर्च करने पर हमें इंदौर पुलिस की इस कार्रवाई से जुड़ी अन्य मीडिया रिपोर्ट्स भी मिलीं। उस समय इस मामले पर इंडिया टीवी और आज तक ने भी खबरें छापी थी।

पढ़ें: पंजाब के खेतों में अजीबोगरीब सांप निकलने के दावे से शेयर हो रहा वीडियो AI जनरेटेड है
Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि में करीब 10 साल पहले इंदौर में अराजक तत्वों हुई पुलिसिया कार्रवाई का वीडियो उत्तर प्रदेश का बताकर वायरल है।
Sources
You tube video uploaded on 29th June 2015.
Report published by ABP News on 29th May 2015.
Report published by Aaj Tak on 29th May 2015.
Report published by India TV on 29th May 2015.