Claim
उत्तर प्रदेश में न्याय ना मिलने के कारण योगी आदित्यनाथ के कार्यालय के बाहर आत्मदाह करती महिला का वीडियो।

एक्स पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें। ऐसे अन्य पोस्ट्स का आर्काइव यहाँ, यहाँ और यहाँ देखें।
पढ़ें: मलेशिया में हुई घरेलू हिंसा का पुराना वीडियो भारत का बताकर वायरल
Fact
आत्मदाह करती महिला के इस वीडियो की पड़ताल के दौरान हमें एक्स पोस्ट के कमेंट सेक्शन में लखनऊ पुलिस का रिप्लाई मिला। रिप्लाई करते हुए लखनऊ पुलिस ने इस घटना को साल 2020 का बताया है। रिप्लाई में लिखा गया है, “उपरोक्त वीडियो वर्ष 2020 का है,जिसमें थाना हजरतगंज पुलिस द्वारा तत्समय कार्यवाही की जा चुकी है। कृपया विडियो को भ्रामक रूप से प्रसारित कर अफवाह न फैलायें ,अन्यथा आपके विरुद्ध विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।”

जांच में आगे हमने संबंधित की-वर्ड्स को गूगल सर्च कर वर्ष 2020 में हुई ऐसी किसी घटना से जुड़ी जानकारी को खंगाला। इस दौरान हमें वायरल वीडियो में नजर आ रहे दृश्यों के साथ 13 अक्टूबर 2020 को प्रकाशित कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं। 13 अक्टूबर 2020 को आज तक द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि लखनऊ में विधानसभा के सामने एक महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया था। महिला ने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाई थी, जिसके चलते उसका शरीर काफी जल गया था। रिपोर्ट में बताया गया है कि यह घटना हजरतगंज थानाक्षेत्र की थी। महिला को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल में पुलिस द्वारा भर्ती कराया गया था।
इस मामले पर प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि 35 वर्षीय अंजना तिवारी उर्फ आयशा ने पहली शादी से तलाक के बाद, धर्म परिवर्तन कर आसिफ नामक युवक से शादी की थी। उसका आरोप था कि शादी के बाद आसिफ सऊदी अरब चला गया था और आसिफ के परिजन लगातार महिला को प्रताड़ित कर रहे थे। प्रताड़ना से परेशान होकर महिला ने विधानसभा के सामने ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग लगा ली थी। इस मामले पर प्रकाशित टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट यहाँ पढ़ें।

15 अक्टूबर 2020 को नेशनल हेराल्ड द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि घटना के एक दिन बाद 14 अक्टूबर 2020 को महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था। लखनऊ पुलिस ने अंजना को आत्मदाह के लिए उकसाने के आरोप में राजस्थान के पूर्व राज्यपाल सुखदेव प्रसाद के बेटे, कांग्रेस नेता आलोक प्रसाद को गिरफ्तार किया था।
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि आत्मदाह का प्रयास करती महिला का यह वीडियो लखनऊ का ही है, लेकिन करीब 5 साल पुराना है।
पढ़ें: भूकंप के दौरान मरीज को संभालते हॉस्पिटल स्टाफ का वीडियो म्यांमार का नहीं है
Sources
X post by Lucknow Police on 3rd April 2025.
Report published by Aaj Tak on 13th October 2020.
Report published by Times of India on 13th October 2020.
Report published by National Herald on 15th October 2020.