Fact Check
क्या राहुल गांधी ने सच में कहा, देश के बनिये हैं चोर और मुनाफाखोर?
Viral News
चोरी और मुनाफाखोरी देश के बनियों की आदत हो गई है- राहुल गांधी

Investigation
आजकल देशभर में चुनावी माहौल गर्म है। कई सोशल माध्यमों पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने बनियों के बारे में कुछ गलत कह दिया है। असल में वायरल हो रहे सन्देश में कहा गया है कि राहुल ने देश के बनियों को मुनाफाखोर कह डाला है। सबसे पहले वायरल पड़ताल में हमने इस चित्र या फिर यूँ कहें कि अखबार की कटिंग सी प्रतीत होने वाली छवि को क्रॉप किया। क्रॉप करने के बाद हमने गूगल रिवर्स इमेज सर्च नामक टूल की मदद ली। इस टूल की सहायता से इस वायरल हो रहे चित्र को अपलोड किया। चित्र के अपलोड होने पर एक चौंकाने वाली बात सामने आना शुरू हो गई। असल में चौंकाने वाली बात हम इसलिए कह रहे हैं कि इस खबर को हूबहू साल 2018 में बीजेपी के राष्ट्रीय मुखिया अमित शाह के बारे में भी फैलाया गया था। इस चित्र में खबर बिलकुल एक जैसी है लेकिन चित्रों का हेर फेर कर दिया गया है। अमित शाह की जगह राहुल गांधी की फोटो लगा दी गई है।

अब हमने अपनी खोज के अगले पड़ाव की तरफ रुख किया। हमने कुछ कीवर्ड्स का इस्तेमाल किया। कीवर्ड्स डालने के बाद फिर एक बार से कई वेबसाइट और समाचार पत्रों में अमित शाह से सम्बंधित वह खबर दिखने लगी जिसमें उन्होंने अपने भाषण में देश के बनियों के बारे में टिप्पणी की थी। हालांकि उन्होंने ऐसी कोई टिप्पणी की नहीं थी बल्कि वे सोशल मीडिया पर फर्जी खबर के माध्यम से ट्रोल किये जा रहे थे। साल 2019 लोकसभा चुनाव के चलते ऐसी खबरें काफी तेजी से वायरल हो रही हैं.
Result: Fake