Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
ऊंची जाति के लोगों ने एक दलित दूल्हे को घोड़ी से उतार दिया
वायरल दावा ग़लत है. वीडियो किसी शादी का नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के कुरनूल ज़िले के मद्दिकेरा गांव में दशहरा पर होने वाली पारंपरिक घुड़दौड़ का है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें पगड़ी पहने घोड़े पर बैठा एक युवक दिखाई देता है. भीड़ में मौजूद कुछ लोग उसे परेशान करते नज़र आते हैं, जिसके बाद युवक पगड़ी उतार देता है. इस बीच वहां झगड़े जैसी स्थिति बन जाती है. इस वीडियो को जातिगत एंगल से शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि यह ऊंची जाति के लोगों द्वारा दलित दूल्हे को घोड़े से उतारने का है.
हालांकि, हमारी जांच में सामने आया कि यह दावा ग़लत है. यह वीडियो आंध्र प्रदेश के कुरनूल ज़िले के मद्दिकेरा गांव का है, जहां दशहरा के मौके पर होने वाली पारंपरिक घुड़दौड़ के दौरान दो पक्षों के बीच कहासुनी हो गई थी
एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए एक यूज़र ने लिखा, “आजादी के 78 साल बाद भी भारत में सवर्णों ने जानबूझकर संविधान को पूर्णतया लागू नहीं किया गया. यदि संविधान पूर्णतया लागू होता तो ये मुठ्ठी भर विदेशी आर्य एक दलित दुल्हे को घोड़ी से उतारने की हिम्मत नहीं जुटा पाते. संविधान तो केवल कहने को है इनके दिमाग पर #मनुस्मृति आज भी हावी है.” पोस्ट का आर्काइव यहां देखें. इसी तरह के दावे के साथ शेयर किए गए अन्य पोस्ट यहां और यहां देखें.

हमने वायरल वीडियो के कीफ़्रेम्स को गूगल लेंस के ज़रिये सर्च किया तो यह वीडियो अक्टूबर 2025 के सोशल मीडिया पोस्ट्स में मिला, जहां इसे मद्दिकेरा में घुड़दौड़ के दौरान हुए झगड़े का बताया गया था. मद्दिकेरा, आंध्र प्रदेश के कुरनूल ज़िले में स्थित एक गांव है.
वायरल वीडियो का बेहतर क्वालिटी वर्ज़न हमें @venufilmfactory1507 नाम के यूट्यूब चैनल पर मिला, जिसे 3 अक्टूबर को शॉर्ट्स वीडियो के रूप में अपलोड किया गया था. इस पोस्ट को ‘फाइट’, ‘मद्दिकेरा’, ‘हॉर्स रेसिंग’ और ‘दशहरा’ जैसे हैशटैग के साथ शेयर किया गया था.

इसी चैनल पर हमें 2 अक्टूबर को पोस्ट किया गया एक और वीडियो मिला, जिसमें कई लोग घोड़े पर सवार नज़र आते हैं. लोगों के गले में माला मौजूद होती है और ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया जा रहा होता है. इसी वीडियो में ठीक वही युवक भी दिखाई देता है, जिसके आने पर लोग उसके घोड़े को रोककर आपस में कहासुनी करते दिखते हैं. इस दौरान वह अपनी पगड़ी और गले की माला उतारकर आगे बढ़ जाता है. पूरे वीडियो में कहीं भी शादी समारोह जैसा कोई दृश्य दिखाई नहीं देता. इस वीडियो को भी ‘फाइट’, ‘मद्दिकेरा’, ‘हॉर्स रेसिंग’ और ‘दशहरा’ जैसे हैशटैग के साथ पोस्ट किया गया था.

जांच के दौरान, हमें यही वीडियो Venu Ta RRock नामक यूज़र के फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर भी मिला, जहां इसे यूट्यूब की ही तरह हूबहू हैशटैग के साथ अपलोड किया गया था.
इसके बाद, हमने वेणु से संपर्क किया, जिन्होंने बताया कि यह किसी शादी का वीडियो नहीं है, बल्कि मद्दिकेरा में हर साल दशहरा के मौक़े पर होने वाली घुड़दौड़ का वीडियो है, जिसमें पहले और दूसरे स्थान को लेकर दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया था.
वेणु ने बताया कि यह वीडियो मद्दिकेरा गांव के मेन बाज़ार का है, जिसे उन्होंने ही शूट किया था. उन्होंने कहा कि @venufilmfactory1507 नाम का यूट्यूब चैनल भी उनका ही है, जहां यह वीडियो पोस्ट किया गया था. उन्होंने बताया कि गांव में हर साल इस रेस का आयोजन होता है, जिसमें यादव समुदाय के परिवार हिस्सा लेते हैं. यह रेस लगभग तीन किलोमीटर की होती है. इसमें तीन परिवार शामिल थे. पहले और दूसरे स्थान को लेकर दो परिवारों के बीच विवाद हो गया था.
हमें वेणु के यूट्यूब चैनल, फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर भी मद्दिकेरा गांव की इस रेस से जुड़े कई वीडियो मिले. इन वीडियो को यहां, यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है.
इसके बाद, हमने मद्दिकेरा पुलिस स्टेशन के एसएचओ विजय से बात की. उन्होंने वायरल वीडियो को लेकर किए जा रहे दावे को ख़ारिज करते हुए बताया कि यह वीडियो मद्दिकेरा में होने वाली पारंपरिक घुड़दौड़ प्रतियोगिता का है, जो हर साल दशहरे के दौरान आयोजित की जाती है.
एसएचओ विजय ने कहा कि यह घटना सिर्फ़ दो परिवारों के बीच का झगड़ा था, जो असल में भाई हैं. दोनों पक्षों के बड़ों के हस्तक्षेप से मामला सुलझा लिया गया था और इसमें जाति से जुड़ा कोई पहलू नहीं था. दोनों समूह यादव समुदाय के हैं.
इस बारे में सर्च करने पर हमें तेलुगु भाषा की कुछ वीडियो रिपोर्ट्स भी मिलीं. ईटीवी आंध्र प्रदेश की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि कर्नूल ज़िले के मद्दिकेरा में दशहरा उत्सवों के हिस्से के रूप में आयोजित होने वाली घुड़दौड़ प्रतियोगिताएँ धूमधाम से हुईं.
29 सितंबर 2025 की एबीएन तेलुगु और 13 अक्टूबर, 2024 की आरटीवी कुरनूल की यूट्यूब रिपोर्ट्स में भी इस आयोजन से जुड़ी ख़बरें मौजूद हैं. इसके अलावा, 2023, 2022 और 2021 के यूट्यूब वीडियो और फ़ेसबुक पोस्ट्स में भी मद्दिकेरा में दशहरा के मौक़े पर होने वाली घुड़दौड़ से जुड़े वीडियो शेयर किए गए हैं.
द हंस इंडिया की 1 अक्टूबर 2025 की रिपोर्ट में मद्दिकेरा में होने वाली इस घुड़दौड़ के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है. रिपोर्ट में बताया गया है कि विजयादशमी (दशहरा) के दिन कुरनूल ज़िले के मद्दिकेरा गांव में ‘परुवेता’ नामक घोड़ों की परेड की सदियों पुरानी शाही परंपरा निभाई जाती है.
यादव शासकों की विरासत से जुड़ी इस परंपरा को उनके वंशज आज भी बड़े धूमधाम से मनाते हैं. इस रस्म के तहत, तीन शाही परिवारों, पेड्डा नागिरी, चिन्ना नागिरी और वेमना नागिरी के सदस्य घोड़े पर सवार होकर निकलने से पहले बोज्जनयानपेटा के भोगेश्वर मंदिर में विशेष प्रार्थना करते हैं.
करीब तीन किलोमीटर लंबी यह रेस मड्डिकेरा में जाकर समाप्त होती है, जहां सबसे पहले पहुंचने वाले परिवार को विजेता घोषित किया जाता है. पारंपरिक कपड़े पहने हुए शाही वंशज अपनी शाही शान का प्रदर्शन करते हैं, जबकि मद्दी समुदाय के हथियारबंद सदस्य पारंपरिक तरीके से उनके साथ चलकर एस्कॉर्ट की भूमिका निभाते हैं.
घोड़ों की यह परेड इस क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत का एक प्रमुख प्रतीक है. यादव शासकों की वीरता और शाही परंपराओं का प्रतीक होने के कारण, यह कुरनूल ज़िले में दशहरा उत्सव का सबसे अधिक प्रतीक्षित आकर्षण माना जाता है.
यह भी पढ़ें: बिहार में नई सरकार बनने के बाद बुलडोजर चलने के दावे से वायरल हुआ यह वीडियो मध्यप्रदेश का है
स्पष्ट है कि दलित दूल्हे को घोड़े से उतारने का जातिगत दावा ग़लत है. वीडियो आंध्र प्रदेश के कुरनूल ज़िले के मद्दिकेरा गांव में दशहरा के दौरान आयोजित घुड़दौड़ का है.
Sources
YouTube Shorts by VENU Film Factory, October 2, 2025
YouTube Shorts by VENU Film Factory, October 3, 2025
YouTube Shorts by VENU Film Factory, October 23, 2025
Facebook post by Venu Ta RRock, October 3, 2025
Facebook post by Venu Ta RRock, October 16, 2021
Instagram post by Venu Ta RRock, October 3, 2025
YouTube video by ETV Andhra Pradesh, October 3, 2025
YouTube video by ABN Telugu, September 29, 2025
YouTube video by RTV Kurnool, October 13, 2024
Report by The Hans India, October 1, 2025
YouTube videos by VENU Film Factory, dated 2023 and 2022
Telephonic conversation with Maddikera PS SHO Vijay
Telephonic conversation with Venu
Runjay Kumar
December 2, 2025
Runjay Kumar
December 1, 2025
Runjay Kumar
November 29, 2025