Viral News:
सोशल मीडिया के कई माध्यमों पर एक मैसेज बड़ी तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें यह कहा जा रहा है कि लालू, सोनिया सहित मायावती और मुलायम सिंह के पास अरबों रुपये की संपत्ति कहाँ से आई जबकि इनके पास कोई बड़ा उद्द्योग भी नहीं है।
Investigation:
इस इमेज के सामने आने के बाद सबसे पहले हमने इमेज रिवर्स सर्च की मदद ली। इस टूल से सर्च करने के बाद हमें कुछ ट्वीट दिखे जो किसी पार्टी विशेष का प्रचार करने जैसा प्रतीत हुए। अब हमने सबसे पहले मुलायम सिंह की संपत्ति खंगालने की कोशिश की जिनपर फिलहाल आय से अधिक संपत्ति मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शिकंजा कसा हुआ है।मुलायम सिंह ने आज़मगढ़ से चुनाव लड़ते समय दिए गए एफिडेविट के मुताबिक उनके बैंक आफ बड़ौदा में 82 हजार 380 रुपये, आटो स्वीप
एकाउंट एसबीआई लखनऊ में 19 लाख 1 हजार रुपये, आटो स्वीप एफएफडी बैंक आफ बड़ौदा न्यू कालोनी इटावा में 12 लाख 18 हजार रुपये का एफडीआर है. इसके अलावा उनके खिलाफ कोई केस
दर्ज नहीं है। मुलायम सिंह यादव के बारे में ज्यादा जानकारी यहां पढ़ सकते हैं Mulayam Singh Info , उनके पास 15 करोड़ रू. से ज्यादा की संपत्ति है।
इसी तरह लालू प्रसाद यादव की संपत्ति के बारे में जो उन्होंने चुनाव के समय आयोग को एफिडेविट दिया था यहाँ पढ़ा जा सकता है। Lalu Prasad Yadav Info, उनके पास 3 करोड़ रू. से ज्यादा की संपत्ति है।
कांग्रेस नेता सोनिया गाँधी की संपत्ति का ब्यौरा जो उन्होंने चुनाव के वक्त आयोग को एफिडेविट में दिया था यहां क्लिक कर पढ़ा जा सकता है। Sonia Gandhi Info, उनकी कुल संपत्ति 9 करोड़ रू. से ज्यादा है
बीएसपी प्रमुख मायावती की कुल संपत्ति की जानकारी जो उन्होंने निर्वाचन आयोग को चुनाव के वक्त दी थी यहां क्लिक कर पढ़ी जा सकती है। Mayawati Info, इनकी कुल संपत्ति 111 करोड़ रू. से ज्यादा है।
मिली जानकारियों के मुताबिक इनमें से किसी के भी पास इतनी संपत्ति नहीं है जितनी इस वायरल तस्वीर में बताई जा रही है।
Result: Fake