Authors
Claim
दिल्ली के लालकुंआ इलाके में हिंदुओं ने किया हनुमान चालीसा का पाठ
लाल कुंआ – दिल्ली मे
हिंदूओ द्वारा लिया गया एक उचित कदम।
“जैसे को तैसा” pic.twitter.com/MU20r7Gv7m— Ajay Singh (@ajaysingh0018) July 5, 2019
Verification
दिल्ली के चावड़ी बाजार में हुए मंदिर विवाद के बाद से सोशल मीडिया पर तरह–तरह के गलत दावे किए जा रहे हैं ताजा वायरल कई आधिकारिक ट्विटर अकाउंट्स से किया गया है।
लाल कुंआ – दिल्ली मे
हिंदूओ द्वारा लिया गया एक उचित कदम। @narendramodi pic.twitter.com/EfloPmeKQS— Atul Kushwaha (@UP_Silk) July 4, 2019
लाल कुंआ – दिल्ली मे
हिंदूओ द्वारा लिया गया एक उचित कदम। pic.twitter.com/HbfM41FaVN— Gaurav Choudhary (@igauravbjp) July 5, 2019
Newschecker को Whatsapp पर ये मैसेज भेजा गया है। जिसके बाद हमने इसकी पड़ताल शुरू की।
वीडियो को जब हमने ध्यान से देखा तो कई चीज़ों को देख कर हमें शक हुआ कि ये वीडियो दिल्ली का नहीं है। जैसे वीडियो में दिखाई दे रही बसें, चौड़ी सड़क जबकि इन दिनों चांदनी चौक में सड़को पर निर्माणकार्य चल रहा है।
शक के आधार पर हमने यूट्यूब और गूगल पर इस वीडियो को ढूढ़ना शुरू किया। यूट्यूब पर हमें देवभूमि न्यूज़ का वीडियो मिला, इस वीडियो को ही दिल्ली का बता कर वायरल किया जा रहा है।
इस दौरान हमें Zee News का एक लेख मिला जिससे पूरी खबर सामने आई। दरअसल 2 जलाई को पश्चिम बंगाल के हावड़ा के एसी मार्केट में बीजेपी युवा मोर्चा ने हनुमान मंदिर के बाहर हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया था। बीजेपी युवा मोर्चा ने 25 जून को ऐलान किया था कि हावड़ा में हर मंगलवार को हनुमान मंदिर में पाठ किया जाएगा।
Tools Used
- Google Search
- YouTube Search
Result: False