Viral News: लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद एक अखबार की कटिंग सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बनी हुई है। अखबार की कटिंग के मुताबिक़ जो भी इस चुनाव में वोट नहीं करेगा उसके खाते से आयोग द्वारा 350 रुपये काट लिए जाएंगे। यदि खाते से आधार लिंक नहीं है तो मोबाइल रिचार्ज के दौरान यह राशि काटी जायेगी। हमारे एक यूजर द्वारा भेजी गई इस खबर के पड़ताल में हमें चौंकाने वाली जानकारी हासिल हुई।
Investigation: अखबार की कटिंग को गूगल इमेज रिवर्स सर्च करने पर हमें सोशल मीडिया के कुछ प्लेटफार्म पर इस तरह की खबर घूमती दिखाई दी जिससे कुछ ख़ास पता नहीं चल पाया। अब हमने चुनाव आयोग की वेबसाइट खंगालना शुरू किया। प्रेस रिलीज़ में आयोग ने इस तरह की कोई भी घोषणा नहीं की है। अब तसल्ली हो चुकी थी कि यह खबर फर्जी है लेकिन इसकी तह तक जाना जरूरी था।
अब हमने कुछ कीवर्ड्स की मदद से गूगल किया तो असली खबर सामने आ गई। दरअसल होली के मौके पर देश की प्रतिष्ठित वेबसाइट नवभारत टाइम्स ने अपने अखबार और वेब दोनों पर व्यंगात्मक भाषा में इस तरह की खबर छापी थी जिसे यहां पढ़ा जा सकता है। इसके अलावा 21 मार्च को नवभारत टाइम्स ने कई ताबड़तोड़ व्यंगात्मक लेख छापे थे जो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें।
Result: Satire