Fact Check
क्या नीदरलैंड, इजराइल समेत 34 देशों ने पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा का समर्थन किया? फर्जी है यह वायरल पोस्ट
Claim
सोशल मीडिया पर यह दावा किया गया कि नीदरलैंड, इजराइल समेत 34 देशों ने नूपुर शर्मा का समर्थन किया है.

Fact
पूर्व भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के विवादित बयान से उपजा विवाद उनके द्वारा बयान वापस लेने के बाद भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. देश के कई हिस्सों में नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आयोजित प्रदर्शनों के दौरान हिंसा की भी वारदातें हुई हैं. इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक दावा बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, दावे के अनुसार, ‘नीदरलैंड, इजराइल समेत 34 देशों ने नूपुर शर्मा का समर्थन किया है’. यह पूरा विवाद अभी सुर्ख़ियों में है, इसलिए हमने “Nupur Sharma global support” “Nupur Sharma support” “Nupur Sharma”, जैसे कई कीवर्ड्स को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें एक भी ऐसी मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें 34 देशों द्वारा नूपुर शर्मा के समर्थन की बात कही गई हो. गौरतलब है कि इस प्रक्रिया में हमें नूपुर शर्मा का समर्थन करने वाले डच सांसद गीर्ट वाइल्डर्स (Geert Wilders) समेत कई अन्य भारतीय नेताओं के बयानों को लेकर प्रकाशित रिपोर्ट्स प्राप्त हुईं. 34 देशों के नूपुर शर्मा के समर्थन में उतरने की यह खबर अगर सच्ची होती तो भारत समेत दुनिया के तमाम देशों में इस बात को लेकर तमाम मीडिया रिपोर्ट्स प्रकाशित हो चुकी होती.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि नीदरलैंड, इजराइल समेत 34 देशों द्वारा नूपुर शर्मा के समर्थन का यह दावा गलत है. किसी भी मीडिया संस्थान द्वारा प्रकाशित किसी रिपोर्ट में इस तरह की किसी खबर का कोई जिक्र नहीं है.
Result: False/Fabricated Content
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in