Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
पोस्ट से जुड़े आर्काइव लिंक को यहां पर देखा जा सकता है।
वायरल दावे का सच जानने के लिए हमने वीडियो को InVID टूल की मदद से कीफ्रेम्स में बदला। फिर एक कीफ्रेम की सहायता से गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल वीडियो, इंटरनेशनल वीडियो न्यूज़ एजेंसी Ruptly के यूट्यूब चैनल पर मिला। जिसे 30 अप्रैल 2021 को अपलोड किया गया था। कैप्शन में दी गई जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो का भारत से कोई संबंध नहीं है, वीडियो चीन के Shanxi शहर में रहने वाली 6 साल की एक लड़की का है।
प्राप्त जानकारी के आधार पर हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड्स के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल वीडियो में नजर आ रही लड़की का एक अन्य वीडियो, चीन के एक यूट्यूब चैनल South China Morning Post पर मिला। जिसे 25 अगस्त 2020 को अपलोड किया गया था। वीडियो में लड़की 1 मिनट में 80 सोमर सौल्ट्स (Somersaults) फिल्प के राउंड मारकर दिखाती हुई नजर आ रही है। वीडियो के डिस्क्रिप्शन में दी गई जानकारी के मुताबिक, ‘लड़की चीन की रहने वाली है और उसका नाम Li Jiamin है। Li Jiamin सिर्फ 6 साल की हैं और वो 1 मिनट में 80 सोमरसौल्ट्स (Somersaults) फिल्प के राउंड मार सकती हैं। Li के पिता Li Ertong उसके कोच हैं और वो उन्हीं के साथ तकरीबन डेढ़ साल से सोमरसौल्ट्स (Somersaults) फिल्प मारे का अभ्यास कर रही है। Li Jiamin और उसके पिता का सपना एक दिन गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज रिकॉर्ड को तोड़ना है।
हमारी पड़ताल में मिले तथ्यों के मुताबिक, वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। वीडियो में नजर आ रही लड़की भारत की नहीं बल्कि चीन की नागरिक है।
Read More : क्या आयकर विभाग की छापेमारी के बाद दैनिक भास्कर ने सरकार के खिलाफ लगवाया होर्डिंग?
| Claim Review: भारत की 6 साल की बच्ची का अनोखा कारनामा। Claimed By: Viral social media post Fact Check: False |
Youtube-https://www.youtube.com/watch?v=f48Mqn-hMio
Youtube –https://www.youtube.com/watch?v=h7f5fAGH_jI
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
December 1, 2025
Salman
November 25, 2025
JP Tripathi
November 25, 2025