Fact Check
फैक्ट चेक: राजस्थान के कुश्ती दंगल का वीडियो ‘अरावली बचाओ प्रदर्शन’ का बताकर वायरल
Claim
वायरल वीडियो राजस्थान में अरावली पर्वत बचाओ आंदोलन में जुटी भीड़ का है.
Fact
यह वीडियो राजस्थान के करौली जिले में आयोजित कुश्ती दंगल के दौरान जुटी भीड़ का है, न कि अरावली पहाड़ियों से जुड़े किसी विरोध प्रदर्शन का.
अरावली हिल्स को लेकर जारी विवाद के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पहाड़ी इलाके में बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी दिखाई दे रही है. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो राजस्थान में अरावली बचाओ आंदोलन का है.
हालांकि, हमारी जांच में सामने आया कि वायरल वीडियो अरावली से जुड़े किसी विरोध प्रदर्शन का नहीं है, बल्कि यह अगस्त महीने में राजस्थान के करौली ज़िले के करीरी गांव में आयोजित एक दंगल को देखने जुटी भीड़ का है.
दरअसल, हाल ही में अरावली पहाड़ियों की परिभाषा को लेकर विवाद सामने आया है. प्रस्तावित परिभाषा के अनुसार, अरावली पहाड़ी वही मानी जाएगी जो अपने आसपास के क्षेत्र से कम से कम 100 मीटर ऊँची हो, जबकि अरावली रेंज के लिए ऐसी दो या अधिक पहाड़ियों का 500 मीटर के दायरे में होना ज़रूरी बताया गया है.
इसी के विरोध में हरियाणा और राजस्थान समेत कई जगहों पर प्रदर्शन हुए, जहां पर्यावरण कार्यकर्ताओं और वकीलों ने पूर्ण संरक्षण की मांग की. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सुरक्षा मानकों में ढील से पर्यावरणीय संतुलन बिगड़ेगा, प्रदूषण बढ़ेगा, भूजल पुनर्भरण और मरुस्थलीकरण रोकने की क्षमता प्रभावित होगी, जिसका असर दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात तक पड़ेगा.
इस बीच, इंस्टाग्राम पर एक यूज़र ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, “अरावली पर्वत की तरफ देखा भी सरकार ने तो पूरा राजस्थान सड़कों पर उतर आएगा.” पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है. इसी तरह के अन्य पोस्ट भी सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं.

Fact Check/Verification
वायरल वीडियो के कीफ़्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें 31 अगस्त 2025 का एक इंस्टाग्राम पोस्ट मिला, जिसमें यही वीडियो मौजूद था. इससे साफ होता है कि यह वीडियो नवंबर 2025 में शुरू हुए अरावली हिल्स विवाद से पहले का है. पोस्ट के डिस्क्रिप्शन में बताया गया था कि यह वीडियो राजस्थान के सबसे बड़े दंगल टूर्नामेंट का है, जो करौली ज़िले के करीरी गांव में आयोजित हुआ था.

यह वीडियो राजस्थान में अरावली बचाओ आंदोलन का है?
इससे मिले संकेतों के आधार पर हमने संबंधित कीवर्ड्स के ज़रिये यूट्यूब पर खोजबीन की. इस दौरान हमें 31 अगस्त 2025 को ‘जगत तक न्यूज़’ और ‘राजस्थान टीवी न्यूज़’ के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए वीडियो मिले. इन वीडियो में पहलवानों को कुश्ती लड़ते हुए देखा जा सकता है, जबकि उन्हें देखने के लिए चारों ओर वही बैठी हुई भीड़, मैदान और आसपास की इमारतों पर लगे पोस्टर दिखाई देते हैं, जो वायरल वीडियो में भी नजर आते हैं.

इसके अलावा, दैनिक भास्कर की अगस्त की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि करीरी गांव में हर साल भैरव बाबा के लक्खी मेले के दौरान इस दंगल का आयोजन किया जाता है. इसमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के नामी पहलवान हिस्सा लेते हैं. टोडाभीम उपखंड मुख्यालय के पास स्थित यह आयोजन न केवल टोडाभीम क्षेत्र, बल्कि राजस्थान का सबसे बड़ा कुश्ती दंगल माना जाता है. यह प्रतियोगिता पहाड़ियों से घिरे एक मैदान में होती है.
यह भी पढ़ें: क्या फिल्म अभिनेता शाहरुख खान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आलोचना की?
Conclusion
स्पष्ट है कि वायरल वीडियो अगस्त 2025 में राजस्थान के करौली ज़िले के करीरी गांव में आयोजित एक कुश्ती दंगल के दौरान जुटी भीड़ का है, न कि अरावली पहाड़ियों को लेकर हुए किसी विरोध प्रदर्शन का.
Sources
Patrika report, Dec 22, 2025
ABP Live report, Dec 21, 2025
Hindustan Times report, Dec 21, 2025
Navbharat Times report, Dec 21, 2025
Instagram post dated August 31, 2025
YouTube videos from Jagat Tak News and Rajasthan TV News, August 31, 2025
Dainik Bhaskar report, Aug 31, 2025