Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर MDH मसाले के मालिक का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि वे मरीजों के लिबास में एक बिस्तर पर लेटे हुए हैं। उनके बगल में लाल कमीज पहने खड़ा एक युवक उन्हें देशभक्ति का एक गीत सुना रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो ‘महाशय धर्मपाल गुलाटी’ के अंतिम लम्हों का है, जहां वह देशभक्ति के गीत का आनंद ले रहे हैं।
वायरल पोस्ट का आर्काइव लिंक यहाँ देखें।

भारत के मशहूर मसाला किंग कहे जाने वाले MDH मसालों के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी का निधन दिल्ली के चंदन देवी अस्पताल में 3 दिसंबर सुबह 6 बजे 98 साल की उम्र में हुआ था।

उनके निधन के बाद इंटनेट पर उनका एक वीडियो शेयर कर कहा जाने लगा कि महाशय धर्मपाल गुलाटी, अस्पताल में अपने अंतिम लम्हों में देशभक्ति गीत का आनंद ले रहे हैं।
इन दिनों कोरोनावायरस के चलते मास्क का इस्तेमाल आधिकारिक रूप से अनिवार्य है, साथ ही दिसंबर माह में सर्दी का असर भी आमतौर पर काफी होता है। लेकिन वायरल वीडियो में हमने गौर किया कि यहाँ न तो किसी ने मास्क पहना है और न ही सर्दियों वाले कोई कपड़े। इसलिए हमें वीडियो के पुराना होने की आशंका हुई। जिसके बाद हमने वायरल वीडियो पर अपनी पड़ताल आरम्भ की। पड़ताल के दौरान सबसे पहले वीडियो को InVid टूल के माध्यम से कुछ कीफ्रेम्स में तोड़कर गूगल पर खोजना शुरू किया। लेकिन खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो से कोई संबंधित कोई उचित परिणाम प्राप्त नहीं हुआ।

इसके बाद हमने वायरल वीडियो को कुछ संबंधित कीवर्ड्स के माध्यम से भी खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो फेसबुक के पोस्ट में प्राप्त हुआ। वीडियो को फेसबुक पर 4 दिसंबर साल 2020 को अपलोड किया गया था। लेकिन यहाँ वीडियो के उल्लेख में जानकारी दी गयी कि वीडियो पुराना है।

पड़ताल के दौरान हमारी नजर एक वायरल पोस्ट के एक कमेंट पर पड़ी जहां वीडियो पोस्ट करने वाले यूजर (विकास भदौरिया) ने ही इस वीडियो को तकरीबन 2 साल पुराना बताया है।

पड़ताल के दौरान हमें Boomlive की वेबसाइट पर वायरल दावे का फैक्ट चेक प्राप्त हुआ। जहां उन्होंने वीडियो में लाल कमीज में दिख रहे गाना गाने वाले शख्स की पहचान बताते हुए उनका नाम राकेश आहूजा बताया है। Boomlive ने राकेश आहूजा से सीधा संपर्क किया। इस दौरान राकेश ने वायरल वीडियो की पुष्टि करते हुए बताया कि यह वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं बल्कि साल 2019 का है।
वायरल वीडियो की पड़ताल के दौरान पता चला कि वीडियो MDH मसाले के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी का ही है जहां वह राकेश आहूजा नामक एक शख्स से देशभक्ति का गीत सुन रहे थे। लेकिन राकेश ने बताया कि यह वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं बल्कि साल 2019 का है।
https://www.facebook.com/445040882270913/posts/3409550615819910
https://twitter.com/vikasbha/status/1334686783976574977
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें:checkthis@newschecker.in
Nupendra Singh
May 27, 2020
Nupendra Singh
July 9, 2020
Nupendra Singh
July 20, 2020