Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत के बाद खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए।

Fact
पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत के बाद खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए, दावे के साथ वायरल वीडियो की सत्यता जांचने के लिए हमने इसे inVid टूल की मदद से कुछ की-फ्रेम्स में बदला। एक की-फ्रेम को ध्यान से देखा, जिसमें हमें “Justice for Deep Siddhu” लिखा नज़र आया। इसके बाद हमने ‘दीप सिद्धू खालिस्तान जिंदाबाद’ कीवर्ड को फेसबुक पर सर्च किया। इस दौरान हमें NewsJ के आधिकारिक फेसबुक पेज पर 25 फरवरी, 2022 को अपलोड किया गया एक वीडियो प्राप्त हुआ। वीडियो के अनुसार, लाला किला हिंसा के आरोपी दीप सिद्धू की याद में निकाली गई रैली में लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे। NewsJ द्वारा अपलोड किए गए वीडियो में वायरल वीडियो का अंश देखा जा सकता है।
पड़ताल के दौरान हमें News18 द्वारा 16 फरवरी, 2022 को प्रकाशित एक वीडियो रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब के लुधियाना में अभिनेता दीप सिद्धू का शव उनके निवास पहुंचा तो वहांं बड़ी संंख्या में भीड़ जमा थी। बतौर रिपोर्ट, इस भीड़ में कुछ लोगों ने दीप सिद्धू जिंदाबाद तो वहीं, कुछ शरारती तत्वों ने खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए।
इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत के बाद खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए, दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो अभिनेता दीप सिद्धु के अंतिम संस्कार के दौरान लगे नारे का है।
Result- False Context/False
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in