Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
पंजाब में अपनी मां को बाढ़ के पानी से बाहर निकालते बच्चे का वीडियो।
यह एक स्क्रिप्टेड वीडियो है।
अपनी मां को बाढ़ के पानी से बाहर निकालते बच्चे का एक विचलित करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो पंजाब में आई बाढ़ का है, जहां बाढ़ के पानी से एक मासूम बच्चा अपनी मृत मां को बाहर लाने का प्रयास कर रहा है। गौरतलब है कि पंजाब के कई जिलों में भारी बारिश के चलते हालात काफी बदतर हो गए हैं। बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए राज्य और केंद्र की एजेंसियां लगातार काम कर रही हैं। बाढ़ के कारण अब तक राज्य में करीब 52 लोगों की मौत हो चुकी है। पोस्ट में लिखा है, ‘पंजाब बाढ़ की यह तस्वीर झकझोरने वाली है। एक छोटा बच्चा अपनी मरी हुई मां की तैरती लाश को खींच रहा है। वीडियो देख के मन उदास हो गया है।’ एक्स पोस्ट का आर्काइव यहां देखें। यह वीडियो इसी दावे के साथ फेसबुक पर भी शेयर किया जा रहा है। फेसबुक पोस्ट्स को यहां और यहां देखा जा सकता है। (वीडियो में दिख रहे दृश्य विचलित करने वाले हैं।)

अपनी मां को बाढ़ के पानी से बाहर निकालते बच्चे के इस वायरल वीडियो की जांच के लिए हमने इसके कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें 5 सितम्बर को आशीष पटेल नामक एक एक्स यूजर द्वारा किया गया पोस्ट मिला। इस पोस्ट में वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट मौजूद है, साथ ही एक वीडियो भी है, जिसमें दो बच्चे किसी महिला के सिर और पैर के पास बैठकर उसे जगाने की कोशिश कर रहे हैं। यूजर ने पीलीभीत पुलिस को टैग करते हुए लिखा है, “#पीलीभीत भूड़ा मगरसा निवासी छपरी क्रिएटर आरती गंगवार सोशल मीडिया पर कंटेंट के लिए खुद की जान को जोखिम में डालकर वीडियो बना रही एवं समाज में गलत अफवाह फैला रही। @pilibhitpolice तत्काल कार्यवाही करें पूर्व में कई बार बरेली की शान पर अभद्र टिप्पणी कर चुकी।”
इस पोस्ट के रिप्लाई में पीलीभीत पुलिस ने लिखा है, “प्रभारी निरीक्षक थाना जहानाबाद को जांच कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।” इससे इतना तो स्पष्ट हो गया कि यह वीडियो पीलीभीत का है।

पड़ताल के दौरान हमें आरती गंगवार का फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट मिला। यहां मौजूद कुछ वीडियोज को देखने पर पता चलता है कि वह एक कंटेंट क्रिएटर हैं। उनके फेसबुक अकाउंट पर कई ऐसे वीडियो मौजूद हैं, जहां वह कई बच्चों के साथ पानी में वीडियो शूट करती हुई नजर आ रही हैं।
पढ़ें- क्या ‘बालवीर’ में डूबा डूबा का किरदार निभाने वाला एक्टर आर्थिक तंगी से गुजर रहा है?

बाढ़ के पानी से अपनी मां को बाहर निकालते बच्चे के इस वीडियो के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए हमने पीलीभीत स्थित जहानाबाद पुलिस स्टेशन के एसएचओ प्रदीप कुमार से बात की। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि “वीडियो में दिख रही महिला का नाम आरती गंगवार है, जो भूड़ा मगरसा गाँव की रहने वाली हैं। बारिश के कारण गाँव में बाढ़ आ गई थी और यह वीडियो सिर्फ़ मनोरंजन के लिए बनाया गया था, लेकिन बाद में सोशल मीडिया यूज़र्स ने इसे बाढ़ आपदा से जोड़कर भ्रामक दावे के साथ वायरल कर दिया। महिला को ऐसे वीडियो न बनाने की चेतावनी दी गई है।”
हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट है कि यह वीडियो स्क्रिप्टेड है, जिसे यूपी के पीलीभीत की एक कंटेंट क्रिएटर ने बनाया था। अब यह वीडियो फर्जी दावे के साथ पंजाब का बताकर शेयर किया जा रहा है।
(Additional Inputs from Shaminder Singh)
Sources
X Post @patel_ashish01 on Sep 5, 2025
Facebook and Instagram Post Aarti Gangwar
Telephonic Conversation with Pradeep Kumar, SHO Jahanabad Pilibhit
Salman
November 25, 2025
JP Tripathi
November 25, 2025
JP Tripathi
November 22, 2025