Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
पंजाब में पराली जलाने का हालिया वीडियो.
दावा भ्रामक है. यह वीडियो 2024 में पंजाब में पराली जलाने की घटना का है.
सोशल मीडिया पर पराली जलाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह पंजाब में पराली जलाए जाने का हालिया दृश्य है, जिसकी वजह से दिल्ली और आसपास के इलाकों में प्रदूषण बढ़ गया है.
हालांकि, हमारी जांच में सामने आया कि यह वीडियो पुराना है.
गौरतलब है कि दीवाली के बाद दिल्ली और एनसीआर में हवा की गुणवत्ता बेहद ख़राब स्थिति में पहुंच गई. प्रदूषण के सभी स्तर तय सीमा से कई गुना ज़्यादा दर्ज किए गए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार की अपील पर सात साल पुराने पटाखों पर लगे पूर्ण प्रतिबंध को हटाते हुए ‘ग्रीन पटाखे’ जलाने की अनुमति दी थी. इसके बाद राजधानी के कई हिस्सों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ‘बहुत ख़राब’ श्रेणी में पहुंच गया, जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर ख़तरा बढ़ गया.
इस बीच, सोशल मीडिया पर लोगों ने प्रदूषण को लेकर चिंता जताई, तो राजनीतिक बहस छिड़ गई. बीजेपी और उसके समर्थकों ने पंजाब में पराली जलाने को प्रदूषण की मुख्य वजह बताया, जबकि कई लोगों ने दीवाली के पटाखों को ज़िम्मेदार ठहराया. वायरल वीडियो को इसी संदर्भ में शेयर किया जा रहा है.
साप्ताहिक पत्रिका ‘पांचजन्य’ के एक्स हैंडल से वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “पंजाब में बड़ी संख्या में पराली जलाई जा रही है. इसका सीधा असर दिल्ली पर पड़ रहा है और लगातार दिल्ली की वायु गुणवत्ता खराब हो रही है. पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है, जो पराली जलाने की घटनाओं पर नियंत्रण करने में विफल दिख रही है.” पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है. अन्य पोस्ट यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं.

वायरल वीडियो के कीफ़्रेम्स को गूगल लेंस के ज़रिए खोजने पर हमें हूबहू वायरल वीडियो न्यूज़ एजेंसी एएनआई के 1 नवंबर 2024 के एक्स पोस्ट में मिला.
पोस्ट के मुताबिक़, यह वीडियो पंजाब के मोगा ज़िले के डगरू गांव के एक खेत में पराली जलाने की घटना का है.
पड़ताल के दौरान हमें यही वीडियो ‘न्यूज़ नाइन लाइव’ नाम के यूट्यूब चैनल पर 1 नवंबर 2024 को अपलोड हुआ मिला, जिसमें वायरल वीडियो जैसे ही दृश्य देखे जा सकते हैं. इससे साफ़ होता है कि यह वीडियो लगभग एक साल पुराना है.
पटाखों और पराली का प्रदूषण में योगदान
पटाखों और पराली जलाने के योगदान पर गौर करें तो, इस साल “ग्रीन पटाखों” के इस्तेमाल के बावजूद, पटाखों से होने वाला प्रदूषण 30 से 40 प्रतिशत तक था.
पराली जलाने की घटनाओं में इस साल पंजाब में 69 प्रतिशत की कमी देखी गई है. पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक़, 22 अक्टूबर तक राज्य में कुल 484 पराली जलाने की घटनाएं दर्ज की गईं, जबकि 2024 में इसी अवधि में यह संख्या 1,581 थी. इसके बावजूद, दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘बहुत ख़राब’ श्रेणी में रही.
रिसर्च बेस्ड कंसल्टेंसी क्लाइमेट ट्रेंड्स ने अक्टूबर 2024 और 2025 में दिल्ली में PM 2.5 पर पराली जलाने के प्रभाव का तुलनात्मक विश्लेषण किया है.
पड़ताल के दौरान हमें 2024 की कई न्यूज़ रिपोर्ट्स भी मिलीं, जिनमें दिल्ली में इसी तरह की ख़राब वायु गुणवत्ता का ज़िक्र किया गया था. द हिंदू ने 1 नवंबर 2024 को प्रकाशित रिपोर्ट में कहा, “दीवाली की रात दिल्ली में लोगों द्वारा पटाखे फोड़ने और मौजूदा प्रतिबंध का खुलेआम उल्लंघन करने के बाद, 1 नवंबर, 2024 की सुबह दिल्ली में वायु प्रदूषण WHO द्वारा निर्धारित सीमा से लगभग 14 गुना अधिक था.”
दिल्ली की वायु गुणवत्ता शुक्रवार (24 अक्टूबर 2025) को ‘बहुत ख़राब’ श्रेणी से सुधार होकर ‘ख़राब’ श्रेणी में दर्ज की गई. दीवाली के कुछ दिन बाद राष्ट्रीय राजधानी में लगातार चार दिनों तक ‘बहुत ख़राब’ श्रेणी में रहने के बाद शुक्रवार को औसत AQI 293 रहा. गुरुवार (23 अक्टूबर) को शाम 4 बजे दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 305 दर्ज किया गया था, जो ‘बहुत ख़राब’ श्रेणी में आता है. उस दिन दिल्ली देश का चौथा सबसे प्रदूषित शहर था, जबकि हरियाणा का बहादुरगढ़ AQI 325 के साथ भारत का सबसे प्रदूषित शहर रहा. (पूरा डेटा Dataful पर उपलब्ध है).
यह भी पढ़ें: क्या बिहार में चुनावी भाषण के दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पीएम मोदी पर साधा निशाना? जानें सच
स्पष्ट है कि पंजाब में पिछले साल पराली जलाए जाने का वीडियो हालिया बताकर दीवाली के दौरान बढ़े प्रदूषण से जोड़कर शेयर किया गया है.
Sources
X Post by ANI, Nov 1, 2024
YouTube video by News9 Live, Nov 1, 2024
Report by AajTak, Oct 17, 2025
Report by The Times of India, Oct 23, 2025
Report by Indian express, Oct 23, 2025
Report by NDTV, Oct 22, 2025
Report by The Times of India, Oct 22, 2025
Report by Dainik Bhaskar, Oct 23, 2025
Report by India Today, Oct 21, 2025
Report by The Hindu, Nov 1, 2024
Report by Hindustan Times, Oct 24, 2025
Report by NDTV, Oct 23, 2025
Report by CNBC TV18, Oct 23, 2025
Datasheet by Dataful
Raushan Thakur
November 10, 2025
Salman
November 7, 2025
Salman
October 25, 2025