रविवार, दिसम्बर 22, 2024
रविवार, दिसम्बर 22, 2024

HomeFact Checkकेजरीवाल सरकार ने रातोंरात नहीं गिराया चांदनी चौक का हनुमान मंदिर, HC...

केजरीवाल सरकार ने रातोंरात नहीं गिराया चांदनी चौक का हनुमान मंदिर, HC के आदेश के बाद उठाया गया था कदम

ट्विटर पर Major Surendra Poonia द्वारा दावा किया जा रहा है कि केजरीवाल सरकार ने चांदनी चौक में हनुमान मंदिर को रात के अंधेरे में तुड़वा दिया।

ट्विटर पर कई यूज़र्स द्वारा इस दावे को शेयर किया जा रहा है।

फेसबुक पर भी कई यूज़र्स द्वारा इस दावे को शेयर किया जा रहा है।

https://www.facebook.com/101781651802963/videos/848854129263610

https://www.facebook.com/MajorSurendraPooniaVSM/videos/933727614115887

वायरल पोस्ट के आर्काइव वर्ज़न को यहां और यहां देखा जा सकता है।

Fact Checking/Verification

चांदनी चौक के प्राचीन हनुमान मंदिर को लेकर किए जा रहे दावे की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल शुरु की। कीवर्ड्स की मदद से खंगालने पर हमें कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मिली। अमर उजाला और दैनिक जागरण द्वारा प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद चांदनी चौक के प्राचीन हनुमान मंदिर को तोड़ा गया था। हाईकोर्ट द्वारा साल 2016 में ही उक्त मंदिर समेत अन्य धार्मिक स्थलों के अतिक्रमण को हटाने का आदेश दे दिया गया था।

आम आदमी पार्टी द्वारा नहीं तोड़ा गया चांदनी चौक का प्राचीन हनुमान मंदिर

बारीकी से खोजने पर हमें आज तक और News18 द्वारा प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट्स भी मिली। रिपोर्ट्स के मुताबिक प्राचीन हनुमान मंदिर तोड़े जाने पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने-सामने आ गई हैं। दोनों ही दल एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं।

आम आदमी पार्टी द्वारा नहीं तोड़ा गया चांदनी चौक का प्राचीन हनुमान मंदिर

वायरल दावे की तह तक जाने के लिए हमने DCP नार्थ दिल्ली से संपर्क किया। बातचीत में उन्होंने हमें बताया कि चांदनी चौक स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद ही तोड़ा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ चांदनी चौक के पुनर्विकास के लिए दिल्ली सरकार कोर्ट गई थी जिसके बाद कोर्ट ने वहां स्थित मंदिर को गिराए जाने का आदेश दिया था। इस मंदिर को कोर्ट के आदेश के बाद ही MCD द्वारा पुलिस की सुरक्षा में गिराया गया है।

Conclusion

वायरल हो रहे दावे का बारीकी से अध्ययन करने और दिल्ली पुलिस से बात करने पर हमने पाया कि चांदनी चौक पुनर्विकास योजना के तहत दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्राचीन मंदिर को MCD द्वारा मंदिर को तोड़ा गया।

Result: Partially False

Our Sources

News18 https://hindi.news18.com/news/delhi-ncr/dispute-between-delhi-aap-and-bjp-on-chandni-chowk-hanuman-mandir-demolition-by-ndmc-dlpg-3400942.html

Dainkik Jagran https://www.jagran.com/delhi/new-delhi-city-ncr-chandni-chowk-hanuman-temple-demolished-despite-all-the-protests-21234944.html

Amar Ujala https://www.amarujala.com/delhi/delhi-news-tension-in-chandni-chowk-after-demolition-of-a-temple-by-cout-orders

Aaj Tak https://www.aajtak.in/india/delhi/story/bajrang-bali-temple-bjp-aap-chandni-chowk-temple-mcd-delhi-government-1186649-2021-01-03

Phone Verification


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Most Popular